अलवर: जिले के अकबरपुर गांव में सोमवार को अपने घर के बाहर साफ-सफाई कर रही महिला से एक लड़की ने पास ही खड़ी कार के बारे में पूछ कर बहस शुरू कर दी, जो कुछ देर बाद विवाद में बदल गई. बहस के बाद युवती के साथ 30 से ज्यादा लोग महिला के घर के बाहर आकर गाली-गलौज कर मारपीट करने लगे, जिसमें महिला व उसका बेटा घायल हो गए, जिनका इलाज अलवर जिला अस्पताल में जारी है. घटना की सूचना लगते ही अकबरपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना के बारे में जानकारी ली.
घायल युवक नवीन ने बताया कि उनकी माता प्रकाश देवी घर के बाहर साफ-सफाई कर रही थीं. इस दौरान पास की ही एक लड़की ने उनकी माता से बहस शुरू कर दी. इस दौरान बड़े भाई ने लड़की को समझाया कि इस तरह से बड़ों से व्यवहार नहीं करते. इस बात से लड़की गुस्सा होकर चली गई और कुछ देर बाद अपने साथ कुछ लड़कों को घर के बाहर लेकर आ गई. सभी के हाथ में पत्थर, डंडे थे.
पढ़ें : उधार गुटखा लेने की बात पर विवाद, दोनों पक्षों के बीच चली लाठियां - Clash in Bundi
नवीन ने कहा कि इसके बाद लड़कों ने घर के अंदर पत्थर फेंके, जिससे उनकी माता को चोट आ गई. नवीन ने कहा कि जैसे ही मैं और मेरा भाई माता को संभालने बाहर आए तो लड़कों ने लाठी-डंडों से मेरे और भाई के ऊपर हमला शुरू कर दिया. नवीन ने कहा कि इस घटना में मैं और मेरी माता प्रकाश देवी घायल हो गईं. वहीं, भाई को भी शरीर पर डंडों से चोट लगी है. नवीन ने बताया कि हमला करने वाले 30 से ज्यादा लोग थे, जिनमें महिलाएं भी शामिल थीं. पीड़िता प्रकाश देवी ने कहा कि घर के बाहर आकर लोगों ने पत्थर फेंकने शुरू कर दिए, जिससे उन्हें सर, पेट, हाथ में चोट लगी.
अकबरपुर थाने के एसएचओ ओमप्रकाश ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल पर मौजूद लोगों से घटना के बारे में जानकारी ली. घटना के वीडियो में कई लोग दिखाई दे रहे हैं. वीडियो के माध्यम से घटना में लिप्त लोगों की पहचान की जा रही है. उन्होंने बताया कि दोनों ही पक्षों की ओर से अभी तक रिपोर्ट नहीं दी गई है. रिपोर्ट मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.