महराजगंज: यूपी के महराजगंज के फरेंदा कोतवाली इलाके के धानी ढाला चौराहे पर नौकरी से बर्खास्त दरोगा का वर्दी में हंगामा करने का मामला सामने आया है, वर्दी पहने शख्स ने खुद को पुलिस का दरोगा बताकर लोगों के साथ दुर्व्यवहार करना शुरू कर दिया, जिसपर लोगों को उस पर शक हुआ. चौराहे पर मौजूद युवकों ने उसे रोका और पूछताछ करने लगे. विवाद बढ़ने पर एक युवक ने उस शख्स को कई थप्पड़ जड़ दिए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बर्खास्त दरोगा को हिरासत में लिया और उसे थाने ले जाकर पूछताछ की. जिसमें खुलासा हुआ कि, शख्स पहले फायर सर्विस में था लेकिन उसको वहां से बर्खास्त कर दिया गया था.
सीओ अनिरुद्ध पटेल ने पूरे मामले पर बताया कि, थाना लाए गए शख्स का नाम विनोद यादव है जो मऊ का निवासी है, लेकिन उसका परिवार गोरखपुर में रहता है. पूछताछ में विनोद ने बताया कि वह पहले फायर विभाग में था, वहां से इनको बर्खास्त कर दिया गया है. जिसका केश लड़ रहा है, किराया न देना पड़े इस वजह से यह वर्दी पहना था. थोड़ा मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं लग रही है. वर्दी का गलत उपयोग करना के मामले में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें:पति ने शराब के लिए बेच दी पायल, तो गुस्साई पत्नी ने गला घोटकर मार डाला - Wife Murdered Husband