ETV Bharat / state

VIDEO: बर्खास्त दरोगा वर्दी पहनकर दिखा रहा था रौब, विवाद बढ़ा तो युवक ने सरेराह कर दी पिटाई - Dismissed Inspector created ruckus

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 17, 2024, 5:55 PM IST

महराजगंज में बर्खास्त दरोगा को वर्दी पहनकर हंगामा करना मंहगा पड़ गया. विवाद बढ़ने पर युवकों ने घेर लिया और पिटाई भी कर दी. उसके बाद लोगों ने पुलिस के हवाले भी कर दिया. अब उनपर मामला दर्ज करने की तैयारी की जा रही है.

Etv Bharat
वर्दी का रौब दिखाना पड़ा महंगा (Photo Credit; ETV Bharat)
भीड़ से घिरा बर्खास्त दरोगा (Video Credit; ETV Bharat)

महराजगंज: यूपी के महराजगंज के फरेंदा कोतवाली इलाके के धानी ढाला चौराहे पर नौकरी से बर्खास्त दरोगा का वर्दी में हंगामा करने का मामला सामने आया है, वर्दी पहने शख्स ने खुद को पुलिस का दरोगा बताकर लोगों के साथ दुर्व्यवहार करना शुरू कर दिया, जिसपर लोगों को उस पर शक हुआ. चौराहे पर मौजूद युवकों ने उसे रोका और पूछताछ करने लगे. विवाद बढ़ने पर एक युवक ने उस शख्स को कई थप्पड़ जड़ दिए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बर्खास्त दरोगा को हिरासत में लिया और उसे थाने ले जाकर पूछताछ की. जिसमें खुलासा हुआ कि, शख्स पहले फायर सर्विस में था लेकिन उसको वहां से बर्खास्त कर दिया गया था.

सीओ अनिरुद्ध पटेल ने पूरे मामले पर बताया कि, थाना लाए गए शख्स का नाम विनोद यादव है जो मऊ का निवासी है, लेकिन उसका परिवार गोरखपुर में रहता है. पूछताछ में विनोद ने बताया कि वह पहले फायर विभाग में था, वहां से इनको बर्खास्त कर दिया गया है. जिसका केश लड़ रहा है, किराया न देना पड़े इस वजह से यह वर्दी पहना था. थोड़ा मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं लग रही है. वर्दी का गलत उपयोग करना के मामले में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें:पति ने शराब के लिए बेच दी पायल, तो गुस्साई पत्नी ने गला घोटकर मार डाला - Wife Murdered Husband

भीड़ से घिरा बर्खास्त दरोगा (Video Credit; ETV Bharat)

महराजगंज: यूपी के महराजगंज के फरेंदा कोतवाली इलाके के धानी ढाला चौराहे पर नौकरी से बर्खास्त दरोगा का वर्दी में हंगामा करने का मामला सामने आया है, वर्दी पहने शख्स ने खुद को पुलिस का दरोगा बताकर लोगों के साथ दुर्व्यवहार करना शुरू कर दिया, जिसपर लोगों को उस पर शक हुआ. चौराहे पर मौजूद युवकों ने उसे रोका और पूछताछ करने लगे. विवाद बढ़ने पर एक युवक ने उस शख्स को कई थप्पड़ जड़ दिए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बर्खास्त दरोगा को हिरासत में लिया और उसे थाने ले जाकर पूछताछ की. जिसमें खुलासा हुआ कि, शख्स पहले फायर सर्विस में था लेकिन उसको वहां से बर्खास्त कर दिया गया था.

सीओ अनिरुद्ध पटेल ने पूरे मामले पर बताया कि, थाना लाए गए शख्स का नाम विनोद यादव है जो मऊ का निवासी है, लेकिन उसका परिवार गोरखपुर में रहता है. पूछताछ में विनोद ने बताया कि वह पहले फायर विभाग में था, वहां से इनको बर्खास्त कर दिया गया है. जिसका केश लड़ रहा है, किराया न देना पड़े इस वजह से यह वर्दी पहना था. थोड़ा मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं लग रही है. वर्दी का गलत उपयोग करना के मामले में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें:पति ने शराब के लिए बेच दी पायल, तो गुस्साई पत्नी ने गला घोटकर मार डाला - Wife Murdered Husband

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.