भिवानी: खेल में विश्व भर में अपनी पहचान बनाने वाले भिवानी के बेटे-बेटियां अब शिक्षा के क्षेत्र में भी बेहतरीन प्रदर्शन कर ये साबित रहे है कि भिवानी के युवाओं में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. इसी कड़ी में स्थानीय दादरी गेट न्यू हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी दिशा अग्रवाल ने नीट की परीक्षा में 368वीं रैंक हासिल की है, जिसका परिणाम हाल ही में घोषित किया गया था.
दिशा की उपलब्धि ने ना केवल हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनीवासियों, बल्कि पूरे भिवानीवासियों को गौरवांवित किया है. गौरतलब है कि दिशा ने वर्ष 2023-24 में 12वीं कक्षा की परीक्षा में 96 प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे. इसके साथ ही अब नीट (NEET) एमबीबीएस की परीक्षा में 720 में से 710 अंक प्राप्त कर भिवानी का नाम रोशन किया था.
दिशा अग्रवाल की उपलब्धि पर साथी हाथ बढ़ाना समिति की अध्यक्ष और दादरी गेट हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी की चेयरपर्सन सीमा बंसल एवं दादरी गेट न्यू हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी के प्रधान बलदेव ग्रोवर के नेतृत्व में अन्य लोगों ने उन्हे बधाई दी और उनका सम्मान किया. इस मौके पर दिशा अग्रवाल ने अपनी उपलब्धि का श्रेय अपने पिता रत्न अग्रवाल और माता कविता अग्रवाल को दिया.
दिशा ने कहा कि अपने परिजनों की बदौलत ही वो आज इस मुकाम तक पहुंची है. इस मौके पर दिशा के पिता रत्न अग्रवाल और माता कविता ने कहा कि दिशा ने पहले ही प्रयास में नीट की परीक्षा पास अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है, जिससे उन्हे बेटी दिशा पर गर्व है. भिवानी के बेटे-बेटियों ने समय-समय पर खेलों के साथ-साथ शिक्षा के क्षेत्र में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर भिवानी का सीना गर्व से चौड़ा करने का काम किया है.
नीट परीक्षा 2024 का रिजल्ट 4 जून को घोषित किया गया था. इसमें हरियाणा के भी कई छात्रों ने सफलता हासिल की है. जींद जिले के भी तीन छात्रों आयुष थलौड़, रजत श्योकंद और आयुष सैन ने सफलता हासिल की है. इस साल घोषित नीट परीक्षा में कुल 67 छात्रों ने ऑल इंडिया रैंक (AIR) 1 हासिल की है. इन सभी छात्रों ने 720 अंक और 99.9 पर्सेंटाइल हासिल किया है.
ये भी पढ़ें- NEET में गाड़े सफलता के झंडे, मिलिए हरियाणा के इन 3 होनहारों से