बलौदाबाजार: छत्तीसगढ़ में डायरिया डेंजरस रूप से फैलता जा रहा है. प्रदेश के दुर्ग, बिलासपुर और कवर्धा में डायरिया ने कई लोगों को बीमार किया. अब उसके बाद बलौदाबाजार में यह बीमारी फैल रही है. बलौदा बाजार के पलारी तहसील के बालौदी गांव में डायरिया फैल चुका है. यहां 50 लोग बीमार हैं. गांव में गंदगी फैली हुई है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पलारी में 19 लोगों का इलाज चल रहा है. इसके अलावा अन्य लोगों को रायपुर रेफर किया गया है.
स्वास्थ्य विभाग की टीम बलौदी पहुंची: डायरिया के प्रकोप के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम बलौदाबाजार के बलौदी गांव में पहुंची. बलौदा बाजार के मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एमपी महिश्वर स्वास्थ्य दल के साथ ग्राम बलौदी पहुंचे. वो गांव के डायरिया पीड़ित पालेंद्र कुमार के घर गए. उन्होंने पूरे गांव का दौरा किया और डायरिया पीड़ित मरीजों से मुलाकात की.
कुसमी गांव में भी फैला है डायरिया: बलौदाबाजार के कुसमी गांव में भी डायरिया बीमारी से लोग परेशान हैं. बलौदी और कुसमी गांव बीते दो दिनों के अंदर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराने वाले मरीजों की संख्या 100 के पार हो गई है. दोनों गांव से करीब 100 से ज्यादा मरीजों ने यहां इलाज कराया है. इनमें 25 से 30 मरीज उल्टी और दस्त से पीड़ित थे. यहां कई बच्चे डायरिया की शिकायत होने पर भर्ती किए गए हैं. कई लोगों को वायरल बुखार, जुकाम, खांसी और अन्य बीमारी भी है.
दो गांव में कुल 55 डायरिया पीड़ित मरीज: बलौदी में डायरिया पीड़ित मरीजों की संख्या 50 है. जबकि कुसमी में पांच से अधिक लोग डायरिया से ग्रसित हैं. बीमारी फैलने की वजह डॉक्टर शादी विवाह का सीजन बता रहे हैं. वह यह भी कह रहे हैं कि कई लोग बाहर से शादी का फंक्शन एटेंड कर लौटे हैं. खान पान और पानी में बदलाव की वजह से लोगों में बीमारी फैली है.
"गांव में तालाब के पानी से ग्रामीण निस्तारी करते हैं. तालाब में ही नहाते हैं. दूसरा पानी की सप्लाई में भी कई तरह की गड़बड़ी है. गांव से पानी का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है": बुल्लू राम जांगड़े, ग्रामीण, बलौदी गांव
बलौदा बाजार के मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एमपी महिश्वर डायरिया को लेकर एक्शन में है. वे मरीजों के उपचार की जानकारी के साथ बचाव के लिए किए जा रहे उपाय के बारे में लोगों को बता रहे हैं. उन्होंने कहा कि तेज धूप में बचने के साथ ही खानपान का ध्यान लोगों को रखना चाहिए. बलौदी गांव में गंदगी भी सबसे बड़ी समस्या है. इस ओर भी जिला प्रशासन को ध्यान देने की जरूरत है.