ETV Bharat / state

खूंटी लोकसभा सीट से भाजपा के अर्जुन मुंडा को टिकट मिलने के बाद कांग्रेस उम्मीदवार पर मंथन शुरू, कांग्रेस प्रभारी कल करेंगे बैठक - खूंटी लोकसभा सीट

Congress candidate on khunti lok sabha seat. भाजपा ने लोकसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है. इसके बाद चुनाव मैदान में भाजपा से कौन प्रत्याशी मैदान में रहेगा यह तस्वीर साफ हो गई है. इसके बाद कांग्रेस में भी खूंटी सीट से प्रत्याशी को लेकर चर्चा शुरू हो गई है.

http://10.10.50.75//jharkhand/04-March-2024/jh-khu-2-congress-avb-jh10032_04032024160329_0403f_1709548409_648.jpg
Khunti Lok Sabha Seat
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 4, 2024, 7:29 PM IST

खूंटी में कांग्रेस प्रभारी के दौरे को लेकर जानकारी देते कांग्रेस नेता.

खूंटीः लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर भाजपा ने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है. भाजपा की ओर से सूची जारी किए जाने के बाद चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है. भाजपा ने खूंटी सीट से केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा को फिर से मैदान में उतारा है. खूंटी लोकसभा सीट से अर्जुन मुंडा के प्रत्याशी बनाए जाने के बाद भाजपाइयों में उत्साह का माहौल है. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस संगठन में भी चर्चा शुरू हो गई है कि इस बार कांग्रेस आलाकमान खूंटी लोकसभा सीट से किसे टिकट देगी.

झारखंड कांग्रेस प्रभारी कल खूंटी दौरे पर

झारखंड कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर मंगलवार को खूंटी पहुंचेंगे. गुलाम अहमद मीर बुधवार को खूंटी के गोल्डन पैलेस में लोकसभा क्षेत्र से जुड़े जिलाध्यक्षों सहित सभी प्रखंडों के अध्यक्ष और कार्यकर्ताओं के साथ चुनावी तैयारी पर मंत्रणा करेंगे. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर सहित प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारी, विधायक दल के नेता और प्रदेश कांग्रेस के कई दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे. वहीं बैठक की तैयारियों का जायजा लेने कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की खूंटी पहुंचे थे. उन्होंने खूंटी कांग्रेस के पदाधिकारियों को कल के कार्यक्रम को लेकर तैयारी पूर्ण कर लेने का निर्देश दिया था.

कांग्रेस उम्मीदवार को लेकर तीन नामों की चर्चा

खूंटी में होने वाली कांग्रेस की बैठक में खूंटी लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी की ओर से कौन उम्मीदवार होगा यह तय हो सकता है. हालांकि प्रत्याशी को लेकर कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने बताया कि यह प्रदेश स्तर का मामला है और हमलोग इस विषय पर कुछ नहीं बोल सकते. गौरतलब है कि कुछ दिनों पूर्व आदिवासी महिला नेत्री दयामनी बारला ने कांग्रेस का दामन थामा था. दयामनी के कांग्रेस में आने से कयास लगाए जाने लगा कि उन्हें टिकट मिल सकता है, लेकिन मंगलवार की बैठक के बाद स्पष्ट हो सकता है कि खूंटी लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस का उम्मीदवार कौन हो सकता है.

पिछले लोकसभा चुनाव में मात्र 1445 वोटों के अंतर से चुनाव जीते से अर्जुन मुंडा

बताते चलें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में अर्जुन मुंडा कांग्रेस उम्मीदवार कालीचरण मुंडा से महज 1445 वोटों के अंतर से चुनाव जीते थे. भारतीय जनता पार्टी ने फिर से उनपर भरोसा जताते हुए उम्मीदवार बनाया है. अर्जुन मुंडा को प्रत्याशी बनाये जाने के बाद अब उनके मुकाबले कांग्रेस किसको मैदान में उतारेगी इसको लेकर खूंटी में चर्चाओं का बाजार गर्म है. उम्मीदवारी को लेकर चौक चौराहों पर लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं. कालीचरण मुंडा, दयामनी बारला और प्रदीप कुमार बलमुचू के नामों की चर्चा हो रही है.

दयामनी बारला और कालीचरण मुंडा मजबूत दावेदारः 2019 के लोकसभा चुनाव में कालीचरण मुंडा महज 1445 मतों से चुनाव हार गए थे. कालीचरण मुंडा तमाड़ से विधायक रह चुके हैं. कालीचरण मुंडा काफी पहले से चुनाव की तैयारी में लग गए हैं. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि प्रदीप कुमार बलमुचू भी टिकट के दावेदार हैं. खूंटी में होने वाली बैठक के बाद तस्वीर साफ हो सकती है कि खूंटी लोकसभा क्षेत्र का उमीदवार कौन होगा.

ये भी पढ़ें-

झारखंड कांग्रेस प्रमुख के लिए आदिवासी चेहरे की तलाश, पार्टी कर रही मंथन

कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा को लेकर कह दी ये बड़ी बात

लोकसभा चुनाव 2024: खूंटी लोकसभा सीट का सफरनामा, यहां से करिया मुंडा ने लगातार 8 बार दर्ज की जीत

खूंटी में कांग्रेस प्रभारी के दौरे को लेकर जानकारी देते कांग्रेस नेता.

खूंटीः लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर भाजपा ने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है. भाजपा की ओर से सूची जारी किए जाने के बाद चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है. भाजपा ने खूंटी सीट से केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा को फिर से मैदान में उतारा है. खूंटी लोकसभा सीट से अर्जुन मुंडा के प्रत्याशी बनाए जाने के बाद भाजपाइयों में उत्साह का माहौल है. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस संगठन में भी चर्चा शुरू हो गई है कि इस बार कांग्रेस आलाकमान खूंटी लोकसभा सीट से किसे टिकट देगी.

झारखंड कांग्रेस प्रभारी कल खूंटी दौरे पर

झारखंड कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर मंगलवार को खूंटी पहुंचेंगे. गुलाम अहमद मीर बुधवार को खूंटी के गोल्डन पैलेस में लोकसभा क्षेत्र से जुड़े जिलाध्यक्षों सहित सभी प्रखंडों के अध्यक्ष और कार्यकर्ताओं के साथ चुनावी तैयारी पर मंत्रणा करेंगे. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर सहित प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारी, विधायक दल के नेता और प्रदेश कांग्रेस के कई दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे. वहीं बैठक की तैयारियों का जायजा लेने कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की खूंटी पहुंचे थे. उन्होंने खूंटी कांग्रेस के पदाधिकारियों को कल के कार्यक्रम को लेकर तैयारी पूर्ण कर लेने का निर्देश दिया था.

कांग्रेस उम्मीदवार को लेकर तीन नामों की चर्चा

खूंटी में होने वाली कांग्रेस की बैठक में खूंटी लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी की ओर से कौन उम्मीदवार होगा यह तय हो सकता है. हालांकि प्रत्याशी को लेकर कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने बताया कि यह प्रदेश स्तर का मामला है और हमलोग इस विषय पर कुछ नहीं बोल सकते. गौरतलब है कि कुछ दिनों पूर्व आदिवासी महिला नेत्री दयामनी बारला ने कांग्रेस का दामन थामा था. दयामनी के कांग्रेस में आने से कयास लगाए जाने लगा कि उन्हें टिकट मिल सकता है, लेकिन मंगलवार की बैठक के बाद स्पष्ट हो सकता है कि खूंटी लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस का उम्मीदवार कौन हो सकता है.

पिछले लोकसभा चुनाव में मात्र 1445 वोटों के अंतर से चुनाव जीते से अर्जुन मुंडा

बताते चलें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में अर्जुन मुंडा कांग्रेस उम्मीदवार कालीचरण मुंडा से महज 1445 वोटों के अंतर से चुनाव जीते थे. भारतीय जनता पार्टी ने फिर से उनपर भरोसा जताते हुए उम्मीदवार बनाया है. अर्जुन मुंडा को प्रत्याशी बनाये जाने के बाद अब उनके मुकाबले कांग्रेस किसको मैदान में उतारेगी इसको लेकर खूंटी में चर्चाओं का बाजार गर्म है. उम्मीदवारी को लेकर चौक चौराहों पर लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं. कालीचरण मुंडा, दयामनी बारला और प्रदीप कुमार बलमुचू के नामों की चर्चा हो रही है.

दयामनी बारला और कालीचरण मुंडा मजबूत दावेदारः 2019 के लोकसभा चुनाव में कालीचरण मुंडा महज 1445 मतों से चुनाव हार गए थे. कालीचरण मुंडा तमाड़ से विधायक रह चुके हैं. कालीचरण मुंडा काफी पहले से चुनाव की तैयारी में लग गए हैं. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि प्रदीप कुमार बलमुचू भी टिकट के दावेदार हैं. खूंटी में होने वाली बैठक के बाद तस्वीर साफ हो सकती है कि खूंटी लोकसभा क्षेत्र का उमीदवार कौन होगा.

ये भी पढ़ें-

झारखंड कांग्रेस प्रमुख के लिए आदिवासी चेहरे की तलाश, पार्टी कर रही मंथन

कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा को लेकर कह दी ये बड़ी बात

लोकसभा चुनाव 2024: खूंटी लोकसभा सीट का सफरनामा, यहां से करिया मुंडा ने लगातार 8 बार दर्ज की जीत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.