ETV Bharat / state

मोबाइल का बैटरी बैकअप बेहतर चाहिए तो इस चार्जर को कहें अलविदा, छोटी सी गलती के कारण ब्लास्ट हो सकता है फोन - Mobile Charging Tips - MOBILE CHARGING TIPS

Mobile Charging Tips: आज के जमाने में हर किसी के हाथ में महंगा मोबाइल देखने को मिलता है. कोई भी मोबाइल 10000 से कम का नहीं होता है. ऐसे में मोबाइल का केयर करना काफी जरूरी है. खासकर मोबाइल को चार्ज करने के दौरान विशेष ध्यान देने की जरूरत है. एक छोटी सी गलती से काफी नुकसान हो सकता है. पढ़ें पूरी खबर.

मोबाइल चार्ज करने का टिप्स
मोबाइल चार्ज करने का टिप्स
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 1, 2024, 6:11 AM IST

पटना: डिजिटल दुनिया में सभी के हाथ में महंगे एंड्रॉयड मोबाइल देखने को मिलता है. लोगों की जिंदगी ऐसी हो गई है कि बिना मोबाइल के कोई 5 मिनट भी नहीं रह सकता. इस जीवन शैली में मोबाइल ही लोगों का दोस्त बन गया है. मोबाइल के जरिए ही लगभग सभी काम हो जाते हैं. ऐसे में मोबाइक का देखभाल भी जरूरी होता है. खासकर मोबाइल चार्ज करने का टिप्स हर किसी को पता होना चाहिए.

खराब केवल से चार्ज करना नुकसानदेयः काम के कारण लोग हमेशा मोबाइल को फुल चार्ज रखते हैं लेकिन मोबाइल चार्ज करने से पहले लोगों को कई बातों का ध्यान रखना होता है. जब मोबाइल को चार्ज कर रहे हैं तो आपका चार्जर केबल सही होना चाहिए. जब मोबाइल पुराना होता है तो बैटरी बैकअप कम हो जाती है और लोग दिन भर में 2-3 बार मोबाइल चार्ज करते हैं. कई बार चार्जर का केबल कटा होता है, जिससे मोबाइल चार्ज करना नुकसान हो सकता है.

विशेष ध्यान देने की जरूरतः मोबाइल मैकेनिक संतोष कुमार चौबे ने बताते हैं कि जब मोबाइल पुराना होने लगता है तो केबल भी पुराना होता है. चार्जर केबल को हमेशा मोड़ कर रखते हैं जिससे केबल कई जगह से टूट जाता है. टूटे केबल से मोबाइल चार्ज करने के समय विशेष ध्यान देने की जरूरत होती है.

"कई बार पुराना चार्जर से मोबाइल चार्ज स्लो होता है. कटे चार्जर केबल से मोबाइल चार्ज करना खतरनाक साबित हो जाता है. बिजली पलक में चार्जर को लगाते हैं और टूटे हुए केवल को जैसे छूते है तो आपको झटका लग सकता है. इसके अलावे मोबाइल की बैटरी को भी नुकसान पहुंचता है. इससे बैटरी की लाइफ भी कम हो जाती है. मोबाइल कम बैकअप देने लगता है." - संतोष कुमार चौबे, मोबाइल मैकेनिक

जंग का रखें ध्यानः संतोष कुमार चौबे ने यह भी बताया कि मोबाइल चार्ज करने से पहले कई चार्जर केबल पानी से भीगा हुआ नहीं होना चाहिए. चार्जिंग पोर्ट में अगर कचरा धूल मिट्टी जमी है तो उसको साफ करके चार्ज करें. कई बार पुराने होने पर चार्जिंग पोर्ट में जंग लग जाती है, जिसकी वजह से मोबाइल चार्ज नहीं हो पाता है. जंग को नुकीली चीज से साफ कर लें.

देर रात लगाकर नहीं छोड़ेंः कई लोग रात में जब निश्चित होते हैं तो अपने मोबाइल को फुल चार्ज करने के लिए रात भर चार्जिंग पॉइंट में लगाकर छोड़ देते हैं. यह बेहद गलत तरीका है. इससे फोन की बैटरी खराब हो जाती है और मोबाइल ब्लास्ट होने की भी संभावना रहती है. गर्मी में विशेष ध्यान देने की जरूरत होती है.

दूसरे चार्जर से चार्ज करने से बचेंः गर्मी में मोबाइल ज्यादा गर्म होता है. इसलिए ज्यादा देर तक मोबाइल को चार्ज नहीं करे. इसके अलावा मोबाइल को उसी चार्जर से चार्ज करें. किसी दूसरे केबल से दूसरे मोबाइल को चार्ज नहीं करें नहीं तो बहुत जल्द आपका मोबाइल का चार्जिंग पिन खराब हो सकता है.

यह भी पढ़ेंः रेल यात्रियों के अच्छी खबर, जियो फेसिंग दूरी का प्रतिबंध हटा, अनारक्षित और प्लेटफार्म टिकट लेना हुआ आसान - uts mobile app

पटना: डिजिटल दुनिया में सभी के हाथ में महंगे एंड्रॉयड मोबाइल देखने को मिलता है. लोगों की जिंदगी ऐसी हो गई है कि बिना मोबाइल के कोई 5 मिनट भी नहीं रह सकता. इस जीवन शैली में मोबाइल ही लोगों का दोस्त बन गया है. मोबाइल के जरिए ही लगभग सभी काम हो जाते हैं. ऐसे में मोबाइक का देखभाल भी जरूरी होता है. खासकर मोबाइल चार्ज करने का टिप्स हर किसी को पता होना चाहिए.

खराब केवल से चार्ज करना नुकसानदेयः काम के कारण लोग हमेशा मोबाइल को फुल चार्ज रखते हैं लेकिन मोबाइल चार्ज करने से पहले लोगों को कई बातों का ध्यान रखना होता है. जब मोबाइल को चार्ज कर रहे हैं तो आपका चार्जर केबल सही होना चाहिए. जब मोबाइल पुराना होता है तो बैटरी बैकअप कम हो जाती है और लोग दिन भर में 2-3 बार मोबाइल चार्ज करते हैं. कई बार चार्जर का केबल कटा होता है, जिससे मोबाइल चार्ज करना नुकसान हो सकता है.

विशेष ध्यान देने की जरूरतः मोबाइल मैकेनिक संतोष कुमार चौबे ने बताते हैं कि जब मोबाइल पुराना होने लगता है तो केबल भी पुराना होता है. चार्जर केबल को हमेशा मोड़ कर रखते हैं जिससे केबल कई जगह से टूट जाता है. टूटे केबल से मोबाइल चार्ज करने के समय विशेष ध्यान देने की जरूरत होती है.

"कई बार पुराना चार्जर से मोबाइल चार्ज स्लो होता है. कटे चार्जर केबल से मोबाइल चार्ज करना खतरनाक साबित हो जाता है. बिजली पलक में चार्जर को लगाते हैं और टूटे हुए केवल को जैसे छूते है तो आपको झटका लग सकता है. इसके अलावे मोबाइल की बैटरी को भी नुकसान पहुंचता है. इससे बैटरी की लाइफ भी कम हो जाती है. मोबाइल कम बैकअप देने लगता है." - संतोष कुमार चौबे, मोबाइल मैकेनिक

जंग का रखें ध्यानः संतोष कुमार चौबे ने यह भी बताया कि मोबाइल चार्ज करने से पहले कई चार्जर केबल पानी से भीगा हुआ नहीं होना चाहिए. चार्जिंग पोर्ट में अगर कचरा धूल मिट्टी जमी है तो उसको साफ करके चार्ज करें. कई बार पुराने होने पर चार्जिंग पोर्ट में जंग लग जाती है, जिसकी वजह से मोबाइल चार्ज नहीं हो पाता है. जंग को नुकीली चीज से साफ कर लें.

देर रात लगाकर नहीं छोड़ेंः कई लोग रात में जब निश्चित होते हैं तो अपने मोबाइल को फुल चार्ज करने के लिए रात भर चार्जिंग पॉइंट में लगाकर छोड़ देते हैं. यह बेहद गलत तरीका है. इससे फोन की बैटरी खराब हो जाती है और मोबाइल ब्लास्ट होने की भी संभावना रहती है. गर्मी में विशेष ध्यान देने की जरूरत होती है.

दूसरे चार्जर से चार्ज करने से बचेंः गर्मी में मोबाइल ज्यादा गर्म होता है. इसलिए ज्यादा देर तक मोबाइल को चार्ज नहीं करे. इसके अलावा मोबाइल को उसी चार्जर से चार्ज करें. किसी दूसरे केबल से दूसरे मोबाइल को चार्ज नहीं करें नहीं तो बहुत जल्द आपका मोबाइल का चार्जिंग पिन खराब हो सकता है.

यह भी पढ़ेंः रेल यात्रियों के अच्छी खबर, जियो फेसिंग दूरी का प्रतिबंध हटा, अनारक्षित और प्लेटफार्म टिकट लेना हुआ आसान - uts mobile app

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.