ETV Bharat / state

सीबीएसई की 10वीं-12वीं की मुख्य परीक्षा आज से, शिक्षा निदेशालय ने जारी किए दिशा-निर्देश - guidelines over 10th exam

सीबीएसई की 10वीं व 12वीं बोर्ड की मुख्य परीक्षा आज से शुरू हो रही है. इसमें 10वीं कक्षा का संस्कृत कम्युनिकेटिव व संस्कृत विषय की परीक्षा है. वहीं, 12वीं कक्षा की हिंदी इलेक्टिव व हिंदी कोर की परीक्षा है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 19, 2024, 8:43 AM IST

नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं और 12वीं की मुख्य विषय की परीक्षा सोमवार से शुरू हो रही है. ऐसे में छात्रों ने परीक्षा की तैयारी करने के साथ ही तनाव को दूर करने के लिए मेडिकेशन का भी सहारा लिया है. सोमवार सुबह 10:30 बजे से दिल्ली एनसीआर की सभी परीक्षा केंद्र पर सीबीएसई बोर्ड की 10वीं और 12वीं की मुख्य परीक्षा का पेपर होगा. दसवीं की कम्युनिकेटिव संस्कृत और संस्कृत विषय की परीक्षा है, जबकि 12वीं की इलेक्टिव हिंदी और हिंदी कोर विषय की परीक्षा है.

उल्लेखनीय है कि सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 16 फरवरी से शुरू हुई थी. जिनमें उस समय वैकल्पिक विषय की परीक्षाएं शामिल थी. अब आज से मुख्य विषय की परीक्षाएं शुरू हो रही हैं. ऐसे में छात्रों के लिए सीबीएसई बोर्ड ने दिशानिर्देश जारी किए हैं. सीबीएसई द्वारा जारी निर्देशों में साफ किया गया है की सभी छात्र समय से परीक्षा केंद्र पर पहुंचे. किसी भी तरह की असुविधा से बचने के लिए समय से घर से निकले. साथ ही एडमिट कार्ड सहित सभी आवश्यक दस्तावेज भी साथ लेकर जाएं, जिससे परीक्षा केंद्र पहुंचने के बाद किसी असुविधा का सामना न करना पड़े.

ये भी पढ़ें : महिला किसान महापंचायत में शामिल होंगे राकेश टिकैत, MSP समेत किसान आंदोलन के मुद्दों पर होगी चर्चा

परीक्षा के तनाव को दूर करने के लिए कुछ छात्र योग का भी सहारा ले रहे हैं. इसके अलावा परीक्षा की तैयारी प्रभावित न हो इसलिए छात्र मोबाइल फोन और सोशल मीडिया से भी दूरी बना रहे हैं. इससे परीक्षा की तैयारी करने के लिए व्यर्थ में समय नष्ट करने से बच सकें. पांडव नगर की रहने वाली छात्रा हिमांशी ने बताया कि उनका दसवीं में संस्कृत विषय का पेपर है, जिसकी वह पिछले दो महीने से तैयारी कर रही है. संस्कृत उनके पसंद का विषय है और इसमें नंबर भी अच्छे आते हैं. इसलिए उन्होंने इस पेपर की तैयारी पूरी कर ली है. वहीं, लक्ष्मी नगर के रहने वाले अंबुज गुप्ता ने बताया कि उनका 12वीं में हिंदी विषय का पेपर है. यह उनका पसंदीदा विषय है. हिंदी में नंबर लाना उनके लिए आसान होता है. यह उनके लिए स्कोरिंग विषय है, जिससे कि परसेंटेज को ऊपर ले जाने में मदद मिलती है.

सीबीएसई की तरफ से छात्रों के लिए जारी किए गए हैं निर्देश

  1. छात्रों को परीक्षा समय से 30 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा.
  2. किसी भी छात्र को सीबीएसई द्वारा जारी किए गए एडमिट कार्ड के बिना परीक्षा में नहीं बैठने दिया जाएगा. इसलिए एडमिट कार्ड ले जाना ना भूले.
  3. परीक्षा कक्ष में छात्रों के लिए एक दूसरे से सामान शेयर करने की अनुमति नहीं है. इसलिए सभी आवश्यक स्टेशनरी स्केल, पेन पेंसिल सभी कुछ लेकर जाएं.
  4. परीक्षा कक्ष में किसी भी तरह की कोई अनधिकृत सामग्री कोई कागज या कोई भी आपत्तिजनक सामग्री लेकर न जाए.
  5. परीक्षा कक्ष में स्मार्ट वॉच या किसी भी तरह के अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को ले जाने की अनुमति नहीं है.
  6. परीक्षा से पहले अपनी डेट शीट जरूर चेक कर लें, कि विषय का पेपर आज है या किसी और दिन.

ये भी पढ़ें : किसान आंदोलन के कारण स्थगित नहीं हुई हैं सीबीएसई 12वीं की परीक्षाएं, फर्जी नोटिस से रहें सावधान

नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं और 12वीं की मुख्य विषय की परीक्षा सोमवार से शुरू हो रही है. ऐसे में छात्रों ने परीक्षा की तैयारी करने के साथ ही तनाव को दूर करने के लिए मेडिकेशन का भी सहारा लिया है. सोमवार सुबह 10:30 बजे से दिल्ली एनसीआर की सभी परीक्षा केंद्र पर सीबीएसई बोर्ड की 10वीं और 12वीं की मुख्य परीक्षा का पेपर होगा. दसवीं की कम्युनिकेटिव संस्कृत और संस्कृत विषय की परीक्षा है, जबकि 12वीं की इलेक्टिव हिंदी और हिंदी कोर विषय की परीक्षा है.

उल्लेखनीय है कि सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 16 फरवरी से शुरू हुई थी. जिनमें उस समय वैकल्पिक विषय की परीक्षाएं शामिल थी. अब आज से मुख्य विषय की परीक्षाएं शुरू हो रही हैं. ऐसे में छात्रों के लिए सीबीएसई बोर्ड ने दिशानिर्देश जारी किए हैं. सीबीएसई द्वारा जारी निर्देशों में साफ किया गया है की सभी छात्र समय से परीक्षा केंद्र पर पहुंचे. किसी भी तरह की असुविधा से बचने के लिए समय से घर से निकले. साथ ही एडमिट कार्ड सहित सभी आवश्यक दस्तावेज भी साथ लेकर जाएं, जिससे परीक्षा केंद्र पहुंचने के बाद किसी असुविधा का सामना न करना पड़े.

ये भी पढ़ें : महिला किसान महापंचायत में शामिल होंगे राकेश टिकैत, MSP समेत किसान आंदोलन के मुद्दों पर होगी चर्चा

परीक्षा के तनाव को दूर करने के लिए कुछ छात्र योग का भी सहारा ले रहे हैं. इसके अलावा परीक्षा की तैयारी प्रभावित न हो इसलिए छात्र मोबाइल फोन और सोशल मीडिया से भी दूरी बना रहे हैं. इससे परीक्षा की तैयारी करने के लिए व्यर्थ में समय नष्ट करने से बच सकें. पांडव नगर की रहने वाली छात्रा हिमांशी ने बताया कि उनका दसवीं में संस्कृत विषय का पेपर है, जिसकी वह पिछले दो महीने से तैयारी कर रही है. संस्कृत उनके पसंद का विषय है और इसमें नंबर भी अच्छे आते हैं. इसलिए उन्होंने इस पेपर की तैयारी पूरी कर ली है. वहीं, लक्ष्मी नगर के रहने वाले अंबुज गुप्ता ने बताया कि उनका 12वीं में हिंदी विषय का पेपर है. यह उनका पसंदीदा विषय है. हिंदी में नंबर लाना उनके लिए आसान होता है. यह उनके लिए स्कोरिंग विषय है, जिससे कि परसेंटेज को ऊपर ले जाने में मदद मिलती है.

सीबीएसई की तरफ से छात्रों के लिए जारी किए गए हैं निर्देश

  1. छात्रों को परीक्षा समय से 30 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा.
  2. किसी भी छात्र को सीबीएसई द्वारा जारी किए गए एडमिट कार्ड के बिना परीक्षा में नहीं बैठने दिया जाएगा. इसलिए एडमिट कार्ड ले जाना ना भूले.
  3. परीक्षा कक्ष में छात्रों के लिए एक दूसरे से सामान शेयर करने की अनुमति नहीं है. इसलिए सभी आवश्यक स्टेशनरी स्केल, पेन पेंसिल सभी कुछ लेकर जाएं.
  4. परीक्षा कक्ष में किसी भी तरह की कोई अनधिकृत सामग्री कोई कागज या कोई भी आपत्तिजनक सामग्री लेकर न जाए.
  5. परीक्षा कक्ष में स्मार्ट वॉच या किसी भी तरह के अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को ले जाने की अनुमति नहीं है.
  6. परीक्षा से पहले अपनी डेट शीट जरूर चेक कर लें, कि विषय का पेपर आज है या किसी और दिन.

ये भी पढ़ें : किसान आंदोलन के कारण स्थगित नहीं हुई हैं सीबीएसई 12वीं की परीक्षाएं, फर्जी नोटिस से रहें सावधान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.