ETV Bharat / state

पुलिस महकमे की आगामी चुनौतियों पर मंथन, पुलिस महानिदेशक ने दिए जरूरी निर्देश - POLICE DEPARTMENT CHALLENGE

उत्तराखंड पुलिस विभाग में विभिन्न चुनौतियों को लेकर डीजीपी ने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ मंथन किया. साथ ही डीजीपी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

Director General of Police Deepam Seth
पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ (Photo-ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : 15 hours ago

Updated : 15 hours ago

देहरादून: उत्तराखंड पुलिस विभाग में विभिन्न चुनौतियों पर मंथन करते हुए पुलिस महानिदेशक ने कई विषयों पर समीक्षा बैठक ली. इस दौरान नए आपराधिक कानून के क्रियान्वयन, शीतकालीन चार धाम यात्रा, नगर निकाय चुनाव और 38वें राष्ट्रीय खेलों की तैयारी पर चर्चा की गई. जिसके लिए पुलिस विभाग में इनके लिए मुकम्मल तैयारी किए जाने के निर्देश भी दिए गए.

उत्तराखंड में आगामी चुनौतियों से निपटने के लिए उत्तराखंड पुलिस ने कमर कस ली है. इस दौरान प्रदेश में नगर निकाय चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से कराने समेत 38वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के दौरान पुलिस की तैयारी पर चर्चा की गई. पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ ने विभिन्न विषयों पर समीक्षा बैठक करते हुए पुलिस अधिकारियों को जरूरी तैयारियों को पूरा करने और कदम उठाने के लिए कहा. समीक्षा बैठक के दौरान नए आपराधिक कानून के क्रियान्वयन, शीतकालीन चारधाम यात्रा, नगर निकाय चुनाव, अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान और मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम समेत 38वें राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों पर चर्चा की गईं.

नए आपराधिक कानून के क्रियान्वयन को लेकर विभिन्न मुख्य प्रावधानों का अनुपालन करने के निर्देश दिए गए. दरअसल नए कानून में जीरो एफआईआर, ई-एफआईआर, गंभीर अपराधों में फॉरेंसिक टीम का घटनास्थल पर निरीक्षण, साक्ष्य को डिजिटल माध्यम से अपलोड करना और विभिन्न कार्रवाई को समय से पूरा करने के भी निर्देश दिए गए. इसके अलावा डाटा एनालिटिक्स और AI का बेहतर उपयोग करने के लिए डाटा एंट्री की क्वालिटी पर भी ध्यान देने के निर्देश दिए गए.

नगर निकाय चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करने के लिए भी पुलिस महानिदेशक ने अधिकारियों को आदेश जारी किए. इसमें संवेदनशील क्षेत्रों और मतदान केंद्रों का भ्रमण करने, आदर्श आचार संहिता के शत प्रतिशत पालन करवाने, विभिन्न जगहों पर चेकिंग अभियान को जारी रखने के भी निर्देश दिए गए हैं. जिलों के अभिसूचना तंत्र को सतर्क करते हुए सोशल मीडिया पर भी निगरानी रखने और अफवाह फैलाने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए गए.

इसी तरह राष्ट्रीय खेलों की तैयारी पर भी बैठक में मंथन किया गया. इसमें यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने के साथ ही सुरक्षा व्यवस्था पर भी प्लान तैयार करने के लिए कहा गया है. खेलों के दौरान खिलाड़ियों और दर्शकों की सुरक्षा के लिए विशेष कार्य योजना बनाने के लिए निर्देशित किया गया. आयोजन स्थल, होटल और परिवहन मार्गों पर यातायात प्लान तैयार करने के साथ पार्किंग की व्यवस्था भी सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए गए. किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए क्विक रिस्पांस टीम भी तैयार की जाएगी. इसके लिए सभी महत्वपूर्ण उपकरणों का उपयोग करने के लिए भी कहा गया है.

शीतकालीन यात्रा में श्रद्धालुओं की भर्ती संख्या को देखते हुए नए साल पर पर्यटकों की सुविधाओं को देखकर प्रबंधन करने के लिए कहा गया. खासतौर पर यातायात नियंत्रण प्लान को बेहतर तरीके से निष्पादित करने के निर्देश जारी किए गए हैं, जबकि सोशल मीडिया के माध्यम से इसके लिए व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश भी दिए गए हैं.

मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अभियान तेजी से आगे बढ़ाने और इस पर जवाबदेही तय करने के लिए भी कहा गया है. इसी तरह सड़क दुर्घटनाओं पर रोकथाम को लेकर नियमों का पालन ना करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश जारी किए गए हैं. दुर्घटना संभावित क्षेत्रों का चिन्हीकरण करते हुए इसके लिए विस्तृत कार्य योजना बनाने के लिए भी कहा गया है.
पढ़ें-निकाय चुनाव में बंटनी थी 25 लाख की इम्पोर्टेड शराब, इस्तेमाल से पहले ही हो गया बड़ा कांड, जानिए पूरा मामला

देहरादून: उत्तराखंड पुलिस विभाग में विभिन्न चुनौतियों पर मंथन करते हुए पुलिस महानिदेशक ने कई विषयों पर समीक्षा बैठक ली. इस दौरान नए आपराधिक कानून के क्रियान्वयन, शीतकालीन चार धाम यात्रा, नगर निकाय चुनाव और 38वें राष्ट्रीय खेलों की तैयारी पर चर्चा की गई. जिसके लिए पुलिस विभाग में इनके लिए मुकम्मल तैयारी किए जाने के निर्देश भी दिए गए.

उत्तराखंड में आगामी चुनौतियों से निपटने के लिए उत्तराखंड पुलिस ने कमर कस ली है. इस दौरान प्रदेश में नगर निकाय चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से कराने समेत 38वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के दौरान पुलिस की तैयारी पर चर्चा की गई. पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ ने विभिन्न विषयों पर समीक्षा बैठक करते हुए पुलिस अधिकारियों को जरूरी तैयारियों को पूरा करने और कदम उठाने के लिए कहा. समीक्षा बैठक के दौरान नए आपराधिक कानून के क्रियान्वयन, शीतकालीन चारधाम यात्रा, नगर निकाय चुनाव, अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान और मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम समेत 38वें राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों पर चर्चा की गईं.

नए आपराधिक कानून के क्रियान्वयन को लेकर विभिन्न मुख्य प्रावधानों का अनुपालन करने के निर्देश दिए गए. दरअसल नए कानून में जीरो एफआईआर, ई-एफआईआर, गंभीर अपराधों में फॉरेंसिक टीम का घटनास्थल पर निरीक्षण, साक्ष्य को डिजिटल माध्यम से अपलोड करना और विभिन्न कार्रवाई को समय से पूरा करने के भी निर्देश दिए गए. इसके अलावा डाटा एनालिटिक्स और AI का बेहतर उपयोग करने के लिए डाटा एंट्री की क्वालिटी पर भी ध्यान देने के निर्देश दिए गए.

नगर निकाय चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करने के लिए भी पुलिस महानिदेशक ने अधिकारियों को आदेश जारी किए. इसमें संवेदनशील क्षेत्रों और मतदान केंद्रों का भ्रमण करने, आदर्श आचार संहिता के शत प्रतिशत पालन करवाने, विभिन्न जगहों पर चेकिंग अभियान को जारी रखने के भी निर्देश दिए गए हैं. जिलों के अभिसूचना तंत्र को सतर्क करते हुए सोशल मीडिया पर भी निगरानी रखने और अफवाह फैलाने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए गए.

इसी तरह राष्ट्रीय खेलों की तैयारी पर भी बैठक में मंथन किया गया. इसमें यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने के साथ ही सुरक्षा व्यवस्था पर भी प्लान तैयार करने के लिए कहा गया है. खेलों के दौरान खिलाड़ियों और दर्शकों की सुरक्षा के लिए विशेष कार्य योजना बनाने के लिए निर्देशित किया गया. आयोजन स्थल, होटल और परिवहन मार्गों पर यातायात प्लान तैयार करने के साथ पार्किंग की व्यवस्था भी सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए गए. किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए क्विक रिस्पांस टीम भी तैयार की जाएगी. इसके लिए सभी महत्वपूर्ण उपकरणों का उपयोग करने के लिए भी कहा गया है.

शीतकालीन यात्रा में श्रद्धालुओं की भर्ती संख्या को देखते हुए नए साल पर पर्यटकों की सुविधाओं को देखकर प्रबंधन करने के लिए कहा गया. खासतौर पर यातायात नियंत्रण प्लान को बेहतर तरीके से निष्पादित करने के निर्देश जारी किए गए हैं, जबकि सोशल मीडिया के माध्यम से इसके लिए व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश भी दिए गए हैं.

मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अभियान तेजी से आगे बढ़ाने और इस पर जवाबदेही तय करने के लिए भी कहा गया है. इसी तरह सड़क दुर्घटनाओं पर रोकथाम को लेकर नियमों का पालन ना करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश जारी किए गए हैं. दुर्घटना संभावित क्षेत्रों का चिन्हीकरण करते हुए इसके लिए विस्तृत कार्य योजना बनाने के लिए भी कहा गया है.
पढ़ें-निकाय चुनाव में बंटनी थी 25 लाख की इम्पोर्टेड शराब, इस्तेमाल से पहले ही हो गया बड़ा कांड, जानिए पूरा मामला

Last Updated : 15 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.