जयपुर : 'कोल्डप्ले' और दिलजीत दोसांझ के 'दिल लुमिनाटी' कंसर्ट के टिकट की धांधली के मामले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जयपुर सहित चार शहरों में छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया है. इस छापेमारी के दौरान मोबाइल, सिमकार्ड और लैपटॉप सहित कई डिजिटल उपकरण जब्त किए गए हैं, जिनमें टिकट घोटाले के सबूत दर्ज हैं. अब ईडी इस मामले के गहन अनुसंधान में जुटी है. इस कंसर्ट की टिकट की बिक्री में गड़बड़ी और कालाबाजारी का मामला सामने आने के बाद ईडी ने जांच अपने हाथ में ली थी.
3 नवंबर को होने वाले शो पर असमंजस : दरअसल, पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ और ब्रिटिश रॉक बैंड कोल्डप्ले का म्यूजिक कंसर्ट 3 नवंबर को जयपुर में प्रस्तावित है. अब ईडी की छापेमारी के बाद इस शो को लेकर भी संगीत प्रेमियों में असमंजस की स्थिति है. यह कंसर्ट जयपुर के सीतापुरा स्थित जेईसीसी में 3 नवंबर को प्रस्तावित है. बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए इस कंसर्ट के टिकटों की कालाबाजारी की गई. टिकट की कीमत 2999 से 13999 रुपए तक थी, जबकि कालाबाजारी में एक टिकट के 45 हजार रुपए तक वसूले गए. इस मामले में ईडी ने जयपुर में दो ठिकानों पर छापेमारी की है.
ED, New Delhi has conducts search operations on 25/10/2024 in Delhi, Mumbai, Jaipur, Chandigarh, Bangalore in relation to illegal sale of tickets of Coldplay and Diljeet Dosanjh’s Dilluminati concerts. During the search operations, several incriminating materials such as Mobile…
— ED (@dir_ed) October 26, 2024
इसे भी पढ़ें- दिलजीत दोसांझ को फैन ने भेजा लीगल नोटिस, Dil-Luminati टूर के टिकट प्राइज में हेरफेर का आरोप - Diljit Dosanjh Gets Legal Notice
अवैध बिक्री को लेकर छापेमारी : प्रवर्तन निदेशालय ने हाल ही में एक बयान जारी कर बताया है कि ईडी, नई दिल्ली की ओर से 25 अक्टूबर को दिल्ली, मुंबई, जयपुर, बेंगलुरू और चंडीगढ़ में कोल्डप्ले और दिलजीत दोसांझ के दिल लुमिनाटी कंसर्ट के टिकट की अवैध बिक्री को लेकर छापेमारी की गई है. इस तलाशी अभियान के दौरान घोटाले में काम में लिए गए संदिग्ध आइटम जैसे मोबाइल, सिम और लैपटॉप जब्त किए गए हैं. बता दें कि इस कंसर्ट के टिकट की कालाबाजारी की जानकारी आने के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने इसकी जांच शुरू की थी. जांच की इसी कड़ी में यह छापेमारी की गई है. ईडी की जांच और अनुसंधान जारी है.