ETV Bharat / state

मध्यप्रदेश की सियासत में फिर उबाल, दिग्विजय सिंह और वीडी शर्मा फिर आमने-सामने, जानें-अब किस बात पर भिड़े - Digvijay Singh Vs VD Sharma

मध्यप्रदेश की सियासत फिर गर्मा गई है. एक बार फिर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा के बीच ठन गई है. दोनों नेताओं ने एक-दूसरे पर आपत्तिजनक शब्दों से हमला किया है.

Digvijay Singh Vs VD Sharma
दिग्विजय सिंह और वीडी शर्मा फिर आमने-सामने (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 7, 2024, 7:11 PM IST

भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह द्वारा शनिवार को बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी से मध्यप्रदेश में राजनीति का पारा चढ़ गया है. दिग्विजय सिंह ने कहा "यदि वीडी शर्मा मुझे आतंकियों का हिमायती मानते हैं, तो उनकी सोच पर मुझे निराशा है. वे ट्रिपल इंजन सरकार में होकर भी मुझ पर कार्रवाई नहीं कर रहे हैं." इसके साथ ही दिग्विजय सिंह ने वीडी शर्मा पर आपत्तिजनक टिप्पणी की. दिग्विजय द्वारा आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर वीडी शर्मा ने भी उसी अंदाज में जवाब दिया. वीडी शर्मा ने कहा "दिग्विजय सिंह एक विशेष वर्ग का दर्द समझते हैं. उन्हें आम आदमी के दर्द की चिंता नहीं है. वह आतंकवादियों के नाम के लिए जी का संबोधन करते हैं, आतंकवादियों से गले मिलते हैं."

दिग्विजय सिंह और वीडी शर्मा के बीच विवादास्पद बयानबाजी (ETV BHARAT)

पलटवार करते हुए वीडी शर्मा भी भूले मर्यादा

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भी पलटवार करते हुए मर्यादा तोड़ दी. वीडी शर्मा ने कहा "मैं तो दिग्विजय सिंह का सम्मान करता हूं. लेकिन उनको इस प्रकार की टिप्पणी करना शोभा नहीं देता है. मैं उनसे एक बात कहना चाहूंगा कि जो आपने कहा उसके आधार पर अगर आप हमारे जनजाति और अनुसूचित जाति के भाई बहनों का हक छीनकर एक विशेष वर्ग को देना चाहते हैं. अगर मैं इस बात का विरोध करता हूं, तो मुझे आपकी आपत्तिजनक टिप्पणी स्वीकार है. दलित आदिवासी भाइयों का हक एक विशेष वर्ग को देने के लिए आपका जो प्रयास है, मैं उसे चैलेंज करता हूं."

ये खबरें भी पढ़ें...

वीडी शर्मा ने फिर दिया विवादास्पद बयान- राहुल गांधी व कांग्रेस नेताओं के खून में अंग्रेजों और मुगलों के जींस

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने बताया- क्यों भागवत का ज्ञान नहीं ले रही कांग्रेस, दिग्विजय सिंह से भी पूछा सवाल

विधायक रामेश्वर शर्मा भी बीच में कूदे

भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने भी दिग्विजय सिंह पर निशाना साधा है. उन्होंने भी दिग्विजय सिंह पर आपत्तिजनक टिप्पणी की. शर्मा ने कहा "भगवान गणेश जी से यही प्रार्थना करेंगे नए दिग्विजय सिंह को सद्बुद्धि दे, क्योंकि दलित आदिवासियों का आरक्षण छीनकर विशेष वर्ग को दे दो, यह संभव नहीं है, अगर यह संभव है तो राघोगढ़ की सीट पर दिग्विजय सिंह पहले किसी और को चुनाव लड़वा दें." इस मामले में रामेश्वर शर्मा को लेकर पूछे गए सवाल पर दिग्विजय सिंह ने उनके विषय में बोलने से मना कर दिया. वहीं, दिग्विजय सिंह द्वारा वीडी शर्मा पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने को लेकर भाजपा प्रवक्ताओं की टीम ने भी हमला बोला.

भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह द्वारा शनिवार को बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी से मध्यप्रदेश में राजनीति का पारा चढ़ गया है. दिग्विजय सिंह ने कहा "यदि वीडी शर्मा मुझे आतंकियों का हिमायती मानते हैं, तो उनकी सोच पर मुझे निराशा है. वे ट्रिपल इंजन सरकार में होकर भी मुझ पर कार्रवाई नहीं कर रहे हैं." इसके साथ ही दिग्विजय सिंह ने वीडी शर्मा पर आपत्तिजनक टिप्पणी की. दिग्विजय द्वारा आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर वीडी शर्मा ने भी उसी अंदाज में जवाब दिया. वीडी शर्मा ने कहा "दिग्विजय सिंह एक विशेष वर्ग का दर्द समझते हैं. उन्हें आम आदमी के दर्द की चिंता नहीं है. वह आतंकवादियों के नाम के लिए जी का संबोधन करते हैं, आतंकवादियों से गले मिलते हैं."

दिग्विजय सिंह और वीडी शर्मा के बीच विवादास्पद बयानबाजी (ETV BHARAT)

पलटवार करते हुए वीडी शर्मा भी भूले मर्यादा

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भी पलटवार करते हुए मर्यादा तोड़ दी. वीडी शर्मा ने कहा "मैं तो दिग्विजय सिंह का सम्मान करता हूं. लेकिन उनको इस प्रकार की टिप्पणी करना शोभा नहीं देता है. मैं उनसे एक बात कहना चाहूंगा कि जो आपने कहा उसके आधार पर अगर आप हमारे जनजाति और अनुसूचित जाति के भाई बहनों का हक छीनकर एक विशेष वर्ग को देना चाहते हैं. अगर मैं इस बात का विरोध करता हूं, तो मुझे आपकी आपत्तिजनक टिप्पणी स्वीकार है. दलित आदिवासी भाइयों का हक एक विशेष वर्ग को देने के लिए आपका जो प्रयास है, मैं उसे चैलेंज करता हूं."

ये खबरें भी पढ़ें...

वीडी शर्मा ने फिर दिया विवादास्पद बयान- राहुल गांधी व कांग्रेस नेताओं के खून में अंग्रेजों और मुगलों के जींस

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने बताया- क्यों भागवत का ज्ञान नहीं ले रही कांग्रेस, दिग्विजय सिंह से भी पूछा सवाल

विधायक रामेश्वर शर्मा भी बीच में कूदे

भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने भी दिग्विजय सिंह पर निशाना साधा है. उन्होंने भी दिग्विजय सिंह पर आपत्तिजनक टिप्पणी की. शर्मा ने कहा "भगवान गणेश जी से यही प्रार्थना करेंगे नए दिग्विजय सिंह को सद्बुद्धि दे, क्योंकि दलित आदिवासियों का आरक्षण छीनकर विशेष वर्ग को दे दो, यह संभव नहीं है, अगर यह संभव है तो राघोगढ़ की सीट पर दिग्विजय सिंह पहले किसी और को चुनाव लड़वा दें." इस मामले में रामेश्वर शर्मा को लेकर पूछे गए सवाल पर दिग्विजय सिंह ने उनके विषय में बोलने से मना कर दिया. वहीं, दिग्विजय सिंह द्वारा वीडी शर्मा पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने को लेकर भाजपा प्रवक्ताओं की टीम ने भी हमला बोला.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.