ETV Bharat / state

विधायकों के पार्टी छोड़ने पर बोले दिग्विजय चौटाला, कोई आये या पीठ में छुरा घोंपे, पार्टी को परवाह नहीं - Digvijay On MLA Resignation

DIGVIJAY ON MLA RESIGNATION: जननायक जनता पार्टी के महासचिव दिग्विजय चौटाला ने कहा है कि किसी के पार्टी छोड़ने से कोई फर्क नहीं पड़ता. जिसको धोखा देना है वो दे. लेकिन पार्टी अपने मिशन से पीछे नहीं हटेगी.

DIGVIJAY ON MLA RESIGNATION
दिग्विजय सिंह चौटाला (Photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 17, 2024, 7:20 PM IST

दिग्विजय चौटाला (वीडियो- ईटीवी भारत)

सिरसा: हरियाणा विधानसभा चुनावों के एलान पर प्रतिक्रिया देते हुए जननायक जनता पार्टी के प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला ने कहा कि प्रजातान्त्रिक प्रणाली में विश्वास रखने वालों के लिए चुनाव एक त्योहार है. जिसके लिए हरियाणा प्रदेश के लोग एक अक्टूबर को अपने मत का प्रयोग
करेंगे और उसका फैसला 4 अक्टूबर को होगा.

दिग्विजय चौटाला ने कहा कि पिछले साढ़े चार साल के कार्यकाल के दौरान बड़े उतार चढ़ाव देखने को मिले. भारतीय जनता पार्टी के साथ सरकार में आने पर कुछ वादे तो उन्होंने पूरे किये लेकिन बीजेपी के पीठ पीछे छुरा घोंपने के कारण कुछ वादे रह गए. उन्होंने कहा कि बीजेपी का चेहरा अब लोगों के सामने आ गया है. अब लोग उन्हें सत्ता से बाहर करना चाहते हैं.

दिग्विजय चौटाला ने कहा कि लोकसभा और विधानसभा के चुनावों में अलग-अलग मुद्दे होते हैं. हरियाणा में दोनों चुनावों में अलग-अलग परिणाम होता है. इस बार भी ऐसा ही होगा. टिकटों के जारी किये जाने के सवाल पर दिग्विजय चौटाला ने कहा कि समान विचारधारा वाले कुछ दलों से बातचीत चल रही है, उसके बाद ही टिकटों का बंटवारा होगा.

अनूप धानक समेत कई विधायकों के पार्टी छोड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वो उनके पिताजी के राजनितिक शिष्य थे. उनकी ऊँगली पकड़ कर उन्होंने संघर्ष किया. बीच रास्ते में अगर कोई धोखा दे जाए तो वो उसकी अपनी फितरत है. वो इस बारे में कुछ नहीं कहेंगे. उन्होंने कहा कि इन सब बातों की कोई परवाह नहीं की. कोई आये या जाए जेजेपी अपने मिशन से पीछे नहीं हटेगी.

ये भी पढ़ें- चुनाव का ऐलान होते ही JJP में भगदड़! 2 दिन में 4 विधायकों का इस्तीफा, इस पार्टी में जाने की चर्चा

ये भी पढ़ें- ये भी पढ़ें- हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान, जानें पूरा शेड्यूल

ये भी पढ़ें- हरियाणा में कौन बनायेगा सरकार, बीजेपी या कांग्रेस? 2019 के बाद 2024 में कितने बदले समीकरण

ये भी पढ़ें- हरियाणा में चुनाव की घोषणा पर बोले सीएम नायब सैनी, हमारी पूरी तैयारी, बड़े बहुमत के साथ बनायेंगे सरकार

दिग्विजय चौटाला (वीडियो- ईटीवी भारत)

सिरसा: हरियाणा विधानसभा चुनावों के एलान पर प्रतिक्रिया देते हुए जननायक जनता पार्टी के प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला ने कहा कि प्रजातान्त्रिक प्रणाली में विश्वास रखने वालों के लिए चुनाव एक त्योहार है. जिसके लिए हरियाणा प्रदेश के लोग एक अक्टूबर को अपने मत का प्रयोग
करेंगे और उसका फैसला 4 अक्टूबर को होगा.

दिग्विजय चौटाला ने कहा कि पिछले साढ़े चार साल के कार्यकाल के दौरान बड़े उतार चढ़ाव देखने को मिले. भारतीय जनता पार्टी के साथ सरकार में आने पर कुछ वादे तो उन्होंने पूरे किये लेकिन बीजेपी के पीठ पीछे छुरा घोंपने के कारण कुछ वादे रह गए. उन्होंने कहा कि बीजेपी का चेहरा अब लोगों के सामने आ गया है. अब लोग उन्हें सत्ता से बाहर करना चाहते हैं.

दिग्विजय चौटाला ने कहा कि लोकसभा और विधानसभा के चुनावों में अलग-अलग मुद्दे होते हैं. हरियाणा में दोनों चुनावों में अलग-अलग परिणाम होता है. इस बार भी ऐसा ही होगा. टिकटों के जारी किये जाने के सवाल पर दिग्विजय चौटाला ने कहा कि समान विचारधारा वाले कुछ दलों से बातचीत चल रही है, उसके बाद ही टिकटों का बंटवारा होगा.

अनूप धानक समेत कई विधायकों के पार्टी छोड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वो उनके पिताजी के राजनितिक शिष्य थे. उनकी ऊँगली पकड़ कर उन्होंने संघर्ष किया. बीच रास्ते में अगर कोई धोखा दे जाए तो वो उसकी अपनी फितरत है. वो इस बारे में कुछ नहीं कहेंगे. उन्होंने कहा कि इन सब बातों की कोई परवाह नहीं की. कोई आये या जाए जेजेपी अपने मिशन से पीछे नहीं हटेगी.

ये भी पढ़ें- चुनाव का ऐलान होते ही JJP में भगदड़! 2 दिन में 4 विधायकों का इस्तीफा, इस पार्टी में जाने की चर्चा

ये भी पढ़ें- ये भी पढ़ें- हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान, जानें पूरा शेड्यूल

ये भी पढ़ें- हरियाणा में कौन बनायेगा सरकार, बीजेपी या कांग्रेस? 2019 के बाद 2024 में कितने बदले समीकरण

ये भी पढ़ें- हरियाणा में चुनाव की घोषणा पर बोले सीएम नायब सैनी, हमारी पूरी तैयारी, बड़े बहुमत के साथ बनायेंगे सरकार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.