ETV Bharat / state

अब लखनऊ के रेलवे स्टेशनों पर भी डिजिटल भुगतान की सुविधा, टिकट बुकिंग के लिए लगाए जा रहे क्यूआर कोड - RAILWAY digital payment facility

लखनऊ मंडल पर डिजिटल भुगतान (यूपीआई) के लिए 268 क्यूआर डिवाइसों को खरीदा गया है. यात्रियों की सुविधा के लिए स्टेशनों पर सेंटर फॉर रेलवे इंफॉर्मेशन सिस्टम (सीआरआईएस) ने क्यूआर डिवाइस लगाने का काम तेज कर दिया है.

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 24, 2024, 1:20 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

लखनऊ : पूर्वोत्तर रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए स्टेशनों पर सेंटर फॉर रेलवे इंफॉर्मेशन सिस्टम (सीआरआईएस) ने क्यूआर डिवाइस लगाने का काम तेज कर दिया है. लखनऊ के स्टेशनों पर भी यात्रियों को डिजिटल भुगतान की सुविधा देने के लिए अब क्यूआर कोड लगाए जा रहे हैं. इससे यात्रियों को यूपीआई के माध्यम से डिजिटल भुगतान करने की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी.

लखनऊ मंडल पर डिजिटल भुगतान (यूपीआई) के लिए 268 क्यूआर डिवाइसों को खरीदा गया है, जिन्हें इंस्टाॅल किया जा रहा है. लखनऊ जंक्शन स्टेशन पर दो, ऐशबाग पर एक, डालीगंज पर एक और गोमती नगर स्टेशन पर एक यूनिट सहित चार स्टेशनों पर पांच यूनिट क्यूआर डिवाइस इंस्टाॅल किए गए हैं. जल्द ही लखनऊ मंडल के सभी स्टेशनों पर यूटीएस, पीआरएस व यूटीएस सह पीआरएस सहित सभी काउंटरों पर यूपीआई के माध्यम से डिजिटल भुगतान की सुविधा होगी.

इन क्यूआर डिवाइसों के लग जाने से डिजिटल लेन-देन में आसानी होगी. पहले यूपीआई के माध्यम से डिजिटल भुगतान की सुविधा ऑनलाइन टिकट बुकिंग के लिए उपलब्ध थी, लेकिन इन क्यूआर डिवाइसों के लग जाने से अब यूटीएस और पीआरएस काउंटरों पर टिकट बुकिंग के लिए भी डिजिटल भुगतान की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी.

पूर्वोत्तर रेलवे के पीआरओ पंकज कुमार ने बताया कि वाराणसी मंडल पर 163 यूनिट और इज्जतनगर मंडल पर 184 यूनिट क्यूआर डिवाइस खरीदे जा रहे हैं, जिन्हें मंडलों के सभी यूटीएस और पीआरएस काउंटरों पर इंस्टाॅल किया जाएगा.


यह भी पढ़ें : रेलवे 14 ट्रेनों के बदले रूट; अब प्रयागराज जंक्शन पर नहीं रुकेंगी ये ट्रेनें, छिवकी स्टेशन पर दिया 2 मिनट का स्टॉपेज - Railway Changed Trains Routes

यह भी पढ़ें : बजट में भेदभाव पर विपक्षी दल हमलावर, संसद के बाहर विरोध-प्रदर्शन, लोकसभा में शुन्यकाल की कार्यवाही जारी - PARLIAMENT BUDGET SESSION LIVE

लखनऊ : पूर्वोत्तर रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए स्टेशनों पर सेंटर फॉर रेलवे इंफॉर्मेशन सिस्टम (सीआरआईएस) ने क्यूआर डिवाइस लगाने का काम तेज कर दिया है. लखनऊ के स्टेशनों पर भी यात्रियों को डिजिटल भुगतान की सुविधा देने के लिए अब क्यूआर कोड लगाए जा रहे हैं. इससे यात्रियों को यूपीआई के माध्यम से डिजिटल भुगतान करने की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी.

लखनऊ मंडल पर डिजिटल भुगतान (यूपीआई) के लिए 268 क्यूआर डिवाइसों को खरीदा गया है, जिन्हें इंस्टाॅल किया जा रहा है. लखनऊ जंक्शन स्टेशन पर दो, ऐशबाग पर एक, डालीगंज पर एक और गोमती नगर स्टेशन पर एक यूनिट सहित चार स्टेशनों पर पांच यूनिट क्यूआर डिवाइस इंस्टाॅल किए गए हैं. जल्द ही लखनऊ मंडल के सभी स्टेशनों पर यूटीएस, पीआरएस व यूटीएस सह पीआरएस सहित सभी काउंटरों पर यूपीआई के माध्यम से डिजिटल भुगतान की सुविधा होगी.

इन क्यूआर डिवाइसों के लग जाने से डिजिटल लेन-देन में आसानी होगी. पहले यूपीआई के माध्यम से डिजिटल भुगतान की सुविधा ऑनलाइन टिकट बुकिंग के लिए उपलब्ध थी, लेकिन इन क्यूआर डिवाइसों के लग जाने से अब यूटीएस और पीआरएस काउंटरों पर टिकट बुकिंग के लिए भी डिजिटल भुगतान की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी.

पूर्वोत्तर रेलवे के पीआरओ पंकज कुमार ने बताया कि वाराणसी मंडल पर 163 यूनिट और इज्जतनगर मंडल पर 184 यूनिट क्यूआर डिवाइस खरीदे जा रहे हैं, जिन्हें मंडलों के सभी यूटीएस और पीआरएस काउंटरों पर इंस्टाॅल किया जाएगा.


यह भी पढ़ें : रेलवे 14 ट्रेनों के बदले रूट; अब प्रयागराज जंक्शन पर नहीं रुकेंगी ये ट्रेनें, छिवकी स्टेशन पर दिया 2 मिनट का स्टॉपेज - Railway Changed Trains Routes

यह भी पढ़ें : बजट में भेदभाव पर विपक्षी दल हमलावर, संसद के बाहर विरोध-प्रदर्शन, लोकसभा में शुन्यकाल की कार्यवाही जारी - PARLIAMENT BUDGET SESSION LIVE

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.