खूंटी: जिला पुलिस इन दिनों अफीम को लेकर सख्त दिख रही है. अफीम तस्कर पर नकेल कसने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा लगातर बैठक की जा रही है. पुलिस महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक के निर्देश पर दक्षिणी छोटानागपुर प्रक्षेत्र के डीआईजी अनूप बिरथरे खूंटी पहुंचे. उन्होंने खूंटी थाना परिसर में पुलिस अनुमंडल थाना क्षेत्रों के पुलिस अफसरों के साथ बैठक की.
इस दौरान अफीम की खेती का विनष्टीकरण, अफीम की खेती के खिलाफ की जाने वाली कार्रवाई और एनडीपीएस से संबंधित लंबित मामलों की समीक्षा की. साथ ही डायल 112, महिला थाना में महिलाओं के खिलाफ अपराध, जगरूकता और कोर्ट सुरक्षा के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए. बैठक में डीआईजी अफीम की खेती के प्रति काफी सख्त नजर आए.
उन्होंने कहा कि अफीम की खेती को लेकर खूंटी जिला समेत जिला पुलिस की बदनामी हो रही है. इसलिए अफीम पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. डीआईजी ने साफ शब्दों में कहा कि जिन थाना क्षेत्रों में अफीम की खेती होगी, वहां के थानेदार के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाएगी. बैठक के बाद डीआईजी खूंटी कोर्ट कैंपस जाकर वहां के सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. यहां सुरक्षा व्यवस्था देखकर खूंटी एसपी की तारीफ की. बैठक में पुलिस अधीक्षक अमन कुमार, एसडीपीओ वरूण रजक, इंस्पेक्टर समेत मारंगहादा, खूंटी, अड़की, मुरहू थाना के प्रभारी समेत एनडीपीएस एक्ट के अनुसंधानकर्ता समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ें: खूंटी में अफीम की खेती पर हाइटेक प्रहार, सेटेलाइट के जरिए हो रही निगरानी
ये भी पढ़ें: खूंटी में 78 लाख की अफीम 15 लाख कैश समेत दो तस्कर गिरफ्तार, किए कई खुलासे