सिमडेगा: आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 की तैयारियों के मद्देनजर डीआईजी अनूप बिरथरे ने सिमडेगा जिला के ओडिशा और छत्तीसगढ़ से सटे अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट बांसजोर, टीटांगर और जोराम का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने चेक पोस्ट में उपस्थित मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी और कर्मियों को विशेष सतर्कता एंव निगरानी रखने हेतु निर्देशित किया. साथ ही अवैध शराब, मादक पदार्थ और नगदी आदि की बरामदगी हेतु वाहनों की गहनता से जांच करने के आवश्यक निर्देश दिए हैं.
इसके अलावा विधानसभा चुनाव के सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने डीआईजी अनूप बिरथरे सिमडेगा पहुंचे. यहां उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक कर जिले में चुनाव के दृष्टिकोण से सुरक्षा के मद्देनजर की गई तैयारियों का जायजा लिया. डीआईजी ने चुनाव के दौरान सीमांत क्षेत्रों में विशेष चौकसी और सावधानी बरतने का निर्देश दिया है.
इसके बाद डीआईजी अनुप बिरथरे सिमडेगा काॅलेज का निरीक्षण कर विधानसभा आम चुनाव 2024 के लिए विधानसभा क्षेत्र संख्या 70 सिमडेगा और 71 कोलेबिरा के लिए बनाये गये काउंटिंग हाॅल, ईवीएम स्ट्रांग रूम सहित डिस्पैच सेंटर का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
डीआईजी की तरह सिमडेगा एसपी सौरभ ने सिमडेगा-रांची मुख्यमार्ग पर कोलेबिरा में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बनाए गए चेकपोस्ट का औचक निरीक्षण किया है. एसपी सौरभ ने कोलेबिरा चेकपोस्ट पर जांच किए गए वाहनों की एंट्री रजिस्टर की जांच की. उन्होंने कहा कि किसी भी वाहन को बिना जांच किए जाने नहीं देना है. इसके अलावा उन्होंने चेकपोस्ट पर तैनात पुलिस अधिकारी को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं.
ये भी पढ़ें- जन समाधान में कैसे होगा आपकी समस्याओं का समाधान, रांची डीआईजी से जानिए पूरी बात - Jan Samadhan
झारखंड विधानसभा चुनाव में धन बल पर आयोग की सख्ती, कैश सहित करोड़ों का सामान जब्त