बेमेतरा: बेमेतरा जिला के थानखम्हरिया ब्लॉक के डंगनिया गांव में शुक्रवार को नवधा रामायण कार्यक्रम का समापन हुआ. इस दौरान दूषित पदार्थ खाने से गांव के 60 से अधिक लोग डायरिया की चपेट में आ गए हैं. सूचना मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम को शनिवार गांव बेजा गया, जहां शिविर लगाकर डायरिया प्रभवितों का उपचार किया जा रहा है. इस दौरान डायरिया प्रभावित 8 गंभीर लोगों को बेमेतरा जिला अस्पताल लाया गया है, जहां उनका उपचार जारी है.
डंगनिया में 60 से अधिक लोगों को डायरिया: दरअसल, यह पूरा वाकया शुक्रवार शाम का है, जब गांव में नवधा रामायण का समापन कार्यक्रम चल रहा था. इस अवसर पर गांव के लोगों और बच्चों ने गांव में गुपचुप खाया. इसके कुछ देर बाद वे सभी डायरिया का शिकार हो गए. कुछ लोगों ने गांव में लगे दुकानों में अन्य खाद्य पदार्थ का सेवन किया था. शनिवार सुबह डायरिया प्रभवितों की संख्या बड़ी तो इसे देखते हुए गांव में शिविर लगाकर उपचार किया गया.
डंगनिया में गुपचुप खाने में 90 फीसदी लोग डायरिया की चपेट में आये हैं. वही 10 फीसदी लोग अन्य कारणों से उल्टी, दस्त, पेटदर्द से प्रभावित हुए हैं. 8 लोगों को जिला अस्पताल भेजा गया है. सभी की हालत सामान्य है. - डॉ अश्वनी वर्मा, बीएमओ थानखम्हरिया, बेमेतरा
गांव में शिविर लगाकर कर रहे इलाज: 17 मरीज का उपचार थानखम्हरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है. वहीं डंगनिया गांव में शिविर लगाकर बाकी अन्य मरीजों को दवाइयां दी गयी है. इस दौरान गंभीर रूप से 8 डायरिया प्रभवितों को बेमेतरा जिला अस्पताल भेजा गया है, जहां उनका उपचार जारी है. सभी मरीजों की हालत सामान्य बताई जा रहा है.