कवर्धा: छत्तीसगढ़ में इन दिनों बारिश के कारण कई जगह डायरिया के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. इस बीच कवर्धा जिले में उल्टी-दस्त से दो लोगों की गुरुवार को मौत हो गई, जबकि 5 लोग अस्पताल में भर्ती है. इन सभी मरीजों को उल्टी दस्त की शिकायत है. सभी का इलाज जारी है. इस बीच कवर्धा डायरिया का हॉटस्पॉट बनता जा रहा है.
जिले में अब तक हो चुकी है दर्जन भर मौत: दरअसल, कवर्धा के शहरी, गांव और वनांचल क्षेत्रों में डायरिया और मौसमी बिमारियां बढ़ती जा रही है. इस बीच स्वस्थ्य विभाग मौसमी बिमारियों पर नियंत्रण करने में फेल नजर आ रही है. ताजा मामला कबीरधाम जिले के पंडरिया विकासखंड अंतर्गत ग्राम देवसरा का है. यहां गुरुवार को दो व्यक्ति की उल्टी-दस्त से मौत हो गई. वहीं, 5 से अधिक लोग गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं. सभी का इलाज जारी है. अब तक जिले में डायरिया से मौत की संख्या एक दर्जन के पार हो चुकी है. बावजूद इसके जिला प्रशासन इसे डायरिया होना बता रही है.
गुरुवार को दो की मौत: जानकारी के मुताबिक कबीरधाम जिले के वनांचल ग्राम देवसरा में दो दिनों में लगभग 10 लोगों को उल्टी-दस्त की शिकायत थी. गांव के सार्वजनिक मंच में स्वस्थ्य शिविर लगाकर लोगों का इलाज किया जा रहा था. ग्रामीण गांव में इलाज हो जाने के बाद अपने-अपने घर चले जाते थे, लेकिन गुरुवार को दो मरीजों की हालत ज्यादा बिगड़ गई. जिससे उन्हें पंडरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था. लेकिन इलाज के दौरान दोनों व्यक्ति ने दम तोड़ दिया. बिमारी से मौत के खबर से पूरे गांव में हड़कंप मचा हुआ है. लोग दहशत में हैं. इधर, पीएचई विभाग द्वारा गांव के पेयजल वाले स्रोत कुआं सहित अन्य स्रोतों की जांच की जा रही है. वहीं, स्वास्थ्य विभाग मामले में कुछ भी कहने से बच रहा है.