बोकारो: स्टील प्लांट निर्माण में विस्थापित हुए परिवार के युवाओं को बोकारो स्टील के द्वारा अप्रेंटिस कराया गया था, लेकिन सालों बीत जाने के बाद भी अब तक इन्हें नियोजन नहीं मिला है. इसी संबंध में बोकारो के सेक्टर चार स्थित जाहेरगढ़ में 1500 अप्रेंटिस किए विस्थापित युवाओं ने धनबाद सांसद ढुल्लू महतो के सामने नियोजन के मुद्दे की बात रखी.
इस दौरान विस्थापित युवाओं ने कहा कि जब तक स्थाई तौर पर नियोजन की व्यवस्था नहीं हो जाती, तब तक बोकारो स्टील प्रबंधन वैकल्पिक नियोजन देने का काम करे. उन्होंने उम्र सीमा को बढ़ाने की भी मांग सांसद के सामने रखी.
इस पर सांसद ढुल्लू महतो ने कहा कि बोकारो स्टील प्लांट को 10 मिलियन टन निर्माण करने की बात कह कर विस्थापितों की जमीन दी गई थी, लेकिन अभी तक मात्र साढे़ तीन मिलियन टन ही प्लांट बन पाया है. ऐसे में प्रबंधन ने भी विस्थापितों को धोखे में रखा. अब फिर साढे़ तीन मिलियन टन प्लांट लगाने की बात कही जा रही है.
उन्होंने कहा कि हर एक विस्थापित युवाओं को नियोजन मिलना चाहिए, यह हम भी चाहते हैं. उन्होंने कहा कि जल्द ही बोकारो स्टील के अधिकारियों के साथ अप्रेंटिस के प्रतिनिधियों की मुलाकात कर वार्ता कराई जाएगी. साथ ही इस्पात मंत्री के बोकारो आगमन पर उनसे भी बातचीत की जाएगी और इसका समाधान निकाला जाएगा.
ये भी पढ़ें: नियोजन की मांग को लेकर जल सत्याग्रह, बोकारो स्टील प्लांट पर प्रबंधन पर वादाखिलाफी का आरोप
ये भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट के मेन गेट को लोगों ने किया जाम, नियोजन और मुआवजे की कर रहे हैं मांग