छतरपुर: देश के जाने माने कथा वाचक बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने इस बार सरकार से जात-पात को लेकर बड़ी मांग उठाई है. शारदीय नवरात्र की 9 दिनों की उपवास साधना पूर्ण होने के बाद दूसरे दिन धाम पर दिव्य दरबार का आयोजन किया गया. इस दिव्य दरबार के दौरान बागेश्वर सरकार ने कहा कि, ''अब भारत की गली गली में केवल बजरंग बली की चलेगी. अगर तुम राम के नहीं तो किसी काम के नहीं.'' उन्होंने कहा कि, ''हमने 9 दिनों में तैयारी कर ली है की अब भारत में जात पात, ऊंच नीच, छुआ छूत, भेद भाव को मिटाना है.''
सबको बनना पड़ेगा बागेश्वर बाबा
बागेश्वर सरकार ने कहा कि, ''सर नेम तो सबके रहेंगे लेकिन अब सरकार को दो जातियां बनानी चाहिए, अमीर की और गरीब की. ताकि भारत का विकास हो भारत समृद्ध हो. गरीबों के साथ अन्याय और अत्याचार न हो. भारत में वर्तमान में हो रहे अंधविश्वास को इसी बल पर रोका जा सकता है. कोई भी सरकार काम नहीं करेगी, अब तुम्हें खुद सरकार बनना पड़ेगा, केवल बागेश्वर बाबा हिन्दू राष्ट्र नहीं बना पाएंगे अब भारत के प्रत्येक युवा भाई बहन को बागेश्वर बाबा बनना पड़ेगा.''
Also Read: बागेश्वर सरकार ने बांग्लादेशियों के लिए लगाई स्पेशल अर्जी, सरकार देगी एक खास अधिकार बाबा बागेश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने पकड़ी झाड़ू, बोले टारगेट करने वालों की खैर नहीं |
देश में हों केवल दो जातियां
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने कहा, ''अगर सरकार को जाति बनाने का शौक है तो सिर्फ दो जाति ही बनायें, एक अमीर की एक गरीब की, जिससे भारत का विकास हो. गरीबों के साथ अन्याय ना हो. 'भारत में हो रहे अंधविश्वास को इसी बल पर रोका जा सकता है.'' लगातार हिंदुओं को जात में बांटने को लेकर बाबा नाराज दिखाई दिए.
नवरात्र की मौन और एकांतवास साधना के बाद अपने भक्तों को आशीर्वाद देने पूज्य सरकार पहुँचे…अपार जनसमूह… pic.twitter.com/2iaEQBFubV
— Bageshwar Dham Sarkar (Official) (@bageshwardham) October 13, 2024