ETV Bharat / state

धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान की शुरुआत, छत्तीसगढ़ के 6691 गांव होंगे लाभान्वित - DHARTI AABA JANJATIYA GRAM UTKARSH - DHARTI AABA JANJATIYA GRAM UTKARSH

देश में जनजातीय बहुल गांवों के समग्र विकास के लिए 02 अक्टूबर को ‘धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान‘ की शुरुआत की जाएगी. झारखण्ड के हजारीबाग में आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस अभियान का शुभारंभ करेंगे. इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के राजपुर में भी राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. जहां मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय करोड़ों रुपये के कई विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे.

Dharti Aaba Tribal Village Utkarsh Campaign Launch
धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान (CGDPR)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 2, 2024, 7:40 AM IST

Updated : Oct 2, 2024, 7:49 AM IST

रायपुर : छत्तीसगढ़ के बलरामपुर रामानुजगंज जिले के राजपुर में राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और अन्य अतिथि शामिल होंगे. यहां सीएम विष्णुदेव साय राजपुर में 192 करोड़ 60 लाख रुपये के विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे.

राजपुर कार्यक्रम में पीएम मोदी वर्चुअली होंगे शामिल : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राजपुर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में वर्चुअली शामिल होंगे. बलरामपुर जिला प्रशासन द्वारा प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के सीधा प्रसारण दिखाने की व्यवस्था विकासखण्ड राजपुर के शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल ग्राउंड बूढ़ा बगीचा में की जा रही है. इस दौरान मुख्यमंत्री विष्णु देव साय भी यहां मौजूद रहेंगे.

सीएम साय जिलेवासियों को देंगे सौगात : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय इस मौके पर राजपुर में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय शिलान्यास करेंगे. इसके साथ ही जिले में 192 करोड़ 60 लाख रूपये के 108 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन भी करेंगे. इस मौके पर सीएम साय विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं में सामग्री तथा सहायता राशि का भी वितरण करेंगे. साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा लगाई जा रही योजनाओं पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे.

क्या है धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान : 'धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान' में 25 कार्यक्रम शामिल हैं. यह योजना केन्द्र और राज्य सरकार के सहयोग से क्रियान्वित की जाएगी. प्रधानमंत्री जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान का उद्देश्य भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं के माध्यम से बुनियादी ढांचे, स्वास्थ्य, शिक्षा, आजीविका के क्षेत्र से जनजातीय परिवारों को जोड़कर उनके समग्र और सतत विकास को सुनिश्चित करना है.

प्रदेश के 6691 आदिवासी बहुल गांव होंगे लाभान्वित : 'धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान' में देश में आदिवासी बहुल क्षेत्रों के 63,000 गांव शामिल किया गया है. इस अभियान से 5 करोड़ से अधिक जनजातीय लोगों को लाभ होगा. इसमें 30 राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों के जनजातीय बहुल 549 जिले और 2,740 ब्लॉक के गांव शामिल होंगे. छत्तीसगढ़ में इस अभियान के क्रियान्वयन के लिए 32 जिलों के 138 विकासखण्डो के 6691 आदिवासी बहुल गांव का चयन किया गया है. चयनित गांव में बुनियादी सुविधाओं के विकास के साथ-साथ सामाजिक, आर्थिक, उन्नति के कार्य किए जाएंगे.

एसईसीएल दीपका खदान में हादसा, ड्रिल मशीन में लगी भीषण आग, ड्राइवर ने कूद कर बचाई जान - Accident in SECL Dipka mine
सिंथेटिक ड्रग्स पर बड़ी कार्रवाई, हिमाचल और दिल्ली में पुलिस की रेड, नाइजीरियन सहित तीन आरोपी गिरफ्तार - synthetic drugs Smuggler busted
अक्टूबर का महीना जॉब का सीजन, होंगे कई नौकरी वाले एग्जाम, यहां जानिए पूरी जानकारी - October Month job season

रायपुर : छत्तीसगढ़ के बलरामपुर रामानुजगंज जिले के राजपुर में राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और अन्य अतिथि शामिल होंगे. यहां सीएम विष्णुदेव साय राजपुर में 192 करोड़ 60 लाख रुपये के विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे.

राजपुर कार्यक्रम में पीएम मोदी वर्चुअली होंगे शामिल : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राजपुर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में वर्चुअली शामिल होंगे. बलरामपुर जिला प्रशासन द्वारा प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के सीधा प्रसारण दिखाने की व्यवस्था विकासखण्ड राजपुर के शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल ग्राउंड बूढ़ा बगीचा में की जा रही है. इस दौरान मुख्यमंत्री विष्णु देव साय भी यहां मौजूद रहेंगे.

सीएम साय जिलेवासियों को देंगे सौगात : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय इस मौके पर राजपुर में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय शिलान्यास करेंगे. इसके साथ ही जिले में 192 करोड़ 60 लाख रूपये के 108 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन भी करेंगे. इस मौके पर सीएम साय विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं में सामग्री तथा सहायता राशि का भी वितरण करेंगे. साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा लगाई जा रही योजनाओं पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे.

क्या है धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान : 'धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान' में 25 कार्यक्रम शामिल हैं. यह योजना केन्द्र और राज्य सरकार के सहयोग से क्रियान्वित की जाएगी. प्रधानमंत्री जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान का उद्देश्य भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं के माध्यम से बुनियादी ढांचे, स्वास्थ्य, शिक्षा, आजीविका के क्षेत्र से जनजातीय परिवारों को जोड़कर उनके समग्र और सतत विकास को सुनिश्चित करना है.

प्रदेश के 6691 आदिवासी बहुल गांव होंगे लाभान्वित : 'धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान' में देश में आदिवासी बहुल क्षेत्रों के 63,000 गांव शामिल किया गया है. इस अभियान से 5 करोड़ से अधिक जनजातीय लोगों को लाभ होगा. इसमें 30 राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों के जनजातीय बहुल 549 जिले और 2,740 ब्लॉक के गांव शामिल होंगे. छत्तीसगढ़ में इस अभियान के क्रियान्वयन के लिए 32 जिलों के 138 विकासखण्डो के 6691 आदिवासी बहुल गांव का चयन किया गया है. चयनित गांव में बुनियादी सुविधाओं के विकास के साथ-साथ सामाजिक, आर्थिक, उन्नति के कार्य किए जाएंगे.

एसईसीएल दीपका खदान में हादसा, ड्रिल मशीन में लगी भीषण आग, ड्राइवर ने कूद कर बचाई जान - Accident in SECL Dipka mine
सिंथेटिक ड्रग्स पर बड़ी कार्रवाई, हिमाचल और दिल्ली में पुलिस की रेड, नाइजीरियन सहित तीन आरोपी गिरफ्तार - synthetic drugs Smuggler busted
अक्टूबर का महीना जॉब का सीजन, होंगे कई नौकरी वाले एग्जाम, यहां जानिए पूरी जानकारी - October Month job season
Last Updated : Oct 2, 2024, 7:49 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.