ETV Bharat / state

धारचूला स्नो गर्ल मेनका गुंज्याल का कमाल, स्कीइंग चैंपियनशिप में जीता गोल्ड - Snow Girl Maneka Gunjyal - SNOW GIRL MANEKA GUNJYAL

Snow Girl Maneka Gunjyal, Uttarakhand Snow Girl Maneka Gunjyal उत्तराखंड के धारचूला की स्नो गर्ल मेनका गुंज्याल ने ओपन नेशनल स्कीइंग चैंपियनशिप में कमाल किया है. मेनका गुंज्याल ने इस चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल झटका है.

Etv Bharat
धारचूला स्नो गर्ल मेनका गुंज्याल का कमाल
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 31, 2024, 9:29 PM IST

धारचूला स्नो गर्ल मेनका गुंज्याल का कमाल

पिथौरागढ़: उत्तराखंड की स्नो गर्ल मेनका गुंज्याल ने हिमाचल प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित ओपन नेशनल स्कीइंग चैंपियनशिप में उत्तराखंड का नाम फिर रोशन किया है. मेनका गुंज्याल ने इस प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल प्राप्त किया है. मेनका के इस प्रदर्शन के बाद उत्तराखंड में खुशी की लहर है. दो माह के भीतर तीसरी सफलता प्राप्त करने वाली मेनका गुंज्याल उत्तराखंड ही नहीं हिमालयी राज्यों की पहले स्केयर बन गई हैं.
हिमाचल सरकार के पर्यटन विभाग द्वारा 29-30 मार्च को हिमाचल प्रदेश में आयोजित नेशनल स्कीइंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता में उत्तराखंड की बेटी मेनका गुंज्याल ने अपना जलवा दिखाया. हिमाचल प्रदेश के जीभि/जलोरी पास घाटी में आयोजित ओपन नेशनल स्की चैंपियनशिप में पिथौरागढ़ जिले के धारचूला विकास खंड के ग्राम पंचायत गूंजी निवासी मेनका गुंज्याल ने वर्टिकल रेस में स्वर्ण पदक जीता. इसका आयोजन जीभि वेली पर्यटन विभाग ने हिमांचल सरकार के सहयोग से किया है. मेनका गुंज्याल ने इससे पूर्व 8- 9 मार्च को विंटर गेम्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित ओली में हुए नेशनल स्कीइंग माउंटेनिंग प्रतियोगिता में रजत पदक प्राप्त किया था.

इसी वर्ष 22 से 25 फरवरी को भारत सरकार के खेल मंत्रालय द्वारा आयोजित चतुर्थ खेलो इंडिया प्रतियोगिता में कश्मीर के गुलमर्ग में आयोजित नेशनल स्कीइंग पर्वतारोहण स्प्रिंट रेस में गोल्ड पदक प्राप्त किया. इसी प्रतियोगिता में उन्होंने स्कीइंग पर्वतारोहण वर्ट रेसिंग में रजक पदक प्राप्त किया था. दो माह के भीतर तीन नेशनल प्रतियोगिताओं में पदक प्राप्त करने के बाद मेनका गुंजल का इस क्षेत्र में कद बढ़ गया है. इसकी सूचना मिलते ही उत्तराखंड में खुशी की लहर दौड़ गई है. सीमांत वासी अपनी बेटी के प्रदर्शन पर बेहद प्रसन्नचित हैं. जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने कहा उत्तराखंड सरकार को इस होनहार इस स्कीयर को आगे बढ़ाने के लिए आगे आना चाहिए.

पढे़ं-पिथौरागढ़ की बेटी ने औली स्कीइंग नेशनल चैम्पियनशिप में जीता सिल्वर मेडल, पहले भी जीते हैं कई पदक

धारचूला स्नो गर्ल मेनका गुंज्याल का कमाल

पिथौरागढ़: उत्तराखंड की स्नो गर्ल मेनका गुंज्याल ने हिमाचल प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित ओपन नेशनल स्कीइंग चैंपियनशिप में उत्तराखंड का नाम फिर रोशन किया है. मेनका गुंज्याल ने इस प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल प्राप्त किया है. मेनका के इस प्रदर्शन के बाद उत्तराखंड में खुशी की लहर है. दो माह के भीतर तीसरी सफलता प्राप्त करने वाली मेनका गुंज्याल उत्तराखंड ही नहीं हिमालयी राज्यों की पहले स्केयर बन गई हैं.
हिमाचल सरकार के पर्यटन विभाग द्वारा 29-30 मार्च को हिमाचल प्रदेश में आयोजित नेशनल स्कीइंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता में उत्तराखंड की बेटी मेनका गुंज्याल ने अपना जलवा दिखाया. हिमाचल प्रदेश के जीभि/जलोरी पास घाटी में आयोजित ओपन नेशनल स्की चैंपियनशिप में पिथौरागढ़ जिले के धारचूला विकास खंड के ग्राम पंचायत गूंजी निवासी मेनका गुंज्याल ने वर्टिकल रेस में स्वर्ण पदक जीता. इसका आयोजन जीभि वेली पर्यटन विभाग ने हिमांचल सरकार के सहयोग से किया है. मेनका गुंज्याल ने इससे पूर्व 8- 9 मार्च को विंटर गेम्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित ओली में हुए नेशनल स्कीइंग माउंटेनिंग प्रतियोगिता में रजत पदक प्राप्त किया था.

इसी वर्ष 22 से 25 फरवरी को भारत सरकार के खेल मंत्रालय द्वारा आयोजित चतुर्थ खेलो इंडिया प्रतियोगिता में कश्मीर के गुलमर्ग में आयोजित नेशनल स्कीइंग पर्वतारोहण स्प्रिंट रेस में गोल्ड पदक प्राप्त किया. इसी प्रतियोगिता में उन्होंने स्कीइंग पर्वतारोहण वर्ट रेसिंग में रजक पदक प्राप्त किया था. दो माह के भीतर तीन नेशनल प्रतियोगिताओं में पदक प्राप्त करने के बाद मेनका गुंजल का इस क्षेत्र में कद बढ़ गया है. इसकी सूचना मिलते ही उत्तराखंड में खुशी की लहर दौड़ गई है. सीमांत वासी अपनी बेटी के प्रदर्शन पर बेहद प्रसन्नचित हैं. जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने कहा उत्तराखंड सरकार को इस होनहार इस स्कीयर को आगे बढ़ाने के लिए आगे आना चाहिए.

पढे़ं-पिथौरागढ़ की बेटी ने औली स्कीइंग नेशनल चैम्पियनशिप में जीता सिल्वर मेडल, पहले भी जीते हैं कई पदक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.