ETV Bharat / state

धार भोजशाला आंदोलन से जुड़े राधे राधे बाबा को पाकिस्तान से कॉल, जान से मारने की धमकी - dhar bhojshala update

Dhar Bhojshala Dispute : धार की भोजशाला आंदोलन से जुड़े राधे राधे बाबा को कट्टरपंथियों ने जान से मारने की धमकी दी है. शिकायत के अनुसार पाकिस्तान से आए कॉल में उन्हें धमकाया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Dhar Bhojshala Dispute
धार भोजशाला आंदोलन से जुड़े राधे राधे बाबा को धमकी
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 13, 2024, 11:24 AM IST

Updated : Mar 13, 2024, 3:41 PM IST

राधे राधे बाबा को पाकिस्तान से आया कॉल जान से मारने की धमकी

इंदौर। मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की इंदौर खंडपीठ ने पिछले दिनों धार की भोजशाला को लेकर अहम फैसला सुनाया है. अब भोजशाला आंदोलन से जुड़े संत राधे राधे बाबा को पाकिस्तान से धमकी भरा फोन आया है. इसकी शिकायत उन्होंने पुलिस से की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल के सदस्य एवं अखिल भारतीय संत समिति के महामंत्री महामंडलेश्वर राधे राधे बाबा का कहना है कि कट्टरपंथी लोग धमकी देते रहे हैं और फिर से धमकी दी है.

एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया

फोन करने वाले ने कहा- सर तन से जुदा कर दिया जाएगा

धमकी मिलने के बाद राधे राधे बाबा छत्रिपुरा पुलिस थाने में शिकायत की है. महामंडलेश्वर का कहना है "पिछले दिनों जिस तरह से इंदौर हाईकोर्ट ने भोजशाला को लेकर आदेश दिया उसके बाद ही उन्हें कट्टरपंथी लोगों द्वारा जान से मारने की धमकी दी जा रही है. फोन लगाने वाले व्यक्ति ने कहा तुम हिंदू मंदिरों से संबंधित मामलों में काफी हस्तक्षेप करते हो आइंदा यदि तुम इस तरह के मामलों में सामने आए तो तुम्हारा सर तन से जुदा कर दिया जाएगा."

ये खबरें भी पढ़ें...

धार के भोजशाला में मौजूद मंदिर को लेकर हाई कोर्ट में याचिका स्वीकृत, संबंधित पक्षों को नोटिस

भोपाल में छेड़छाड़ व धमकी से तंग महिला फिजियोथेरेपिस्ट टॉवर पर चढ़ी, देखें- हाई वोल्टेज ड्रामा

राधे राधे बाबा को इससे पहले भी मिली हैं धमकी

धमकी मिलने के बाद राधे राधे बाबा ने इस बात को अपने साथ के संतों को बताया. इसके बाद पुलिस में शिकायत की. राधे-राधे बाबा का कहना है "वह भोजशाला आंदोलन से जुड़े हुए हैं. इंदौर हाई कोर्ट के फैसले का उनके द्वारा स्वागत करने को लेकर कट्टरपंथी नाराज हैं." बता दें कि राधे-राधे बाबा को इससे पहले भी कई बार फोन पर जान से मारने की धमकी मिल चुकी है. बाबा का कहना है कि वह इनसे डरते नहीं हैं, लेकिन पुलिस को सूचित करना भी जरूरी है. इस मामले में एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया का कहना है "राधे राधे बाबा का शिकायती आवेदन मिला है. मामले की जांच की जा रही है. उन्हें अज्ञात नंबर से धमकी मिली है."

राधे राधे बाबा को पाकिस्तान से आया कॉल जान से मारने की धमकी

इंदौर। मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की इंदौर खंडपीठ ने पिछले दिनों धार की भोजशाला को लेकर अहम फैसला सुनाया है. अब भोजशाला आंदोलन से जुड़े संत राधे राधे बाबा को पाकिस्तान से धमकी भरा फोन आया है. इसकी शिकायत उन्होंने पुलिस से की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल के सदस्य एवं अखिल भारतीय संत समिति के महामंत्री महामंडलेश्वर राधे राधे बाबा का कहना है कि कट्टरपंथी लोग धमकी देते रहे हैं और फिर से धमकी दी है.

एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया

फोन करने वाले ने कहा- सर तन से जुदा कर दिया जाएगा

धमकी मिलने के बाद राधे राधे बाबा छत्रिपुरा पुलिस थाने में शिकायत की है. महामंडलेश्वर का कहना है "पिछले दिनों जिस तरह से इंदौर हाईकोर्ट ने भोजशाला को लेकर आदेश दिया उसके बाद ही उन्हें कट्टरपंथी लोगों द्वारा जान से मारने की धमकी दी जा रही है. फोन लगाने वाले व्यक्ति ने कहा तुम हिंदू मंदिरों से संबंधित मामलों में काफी हस्तक्षेप करते हो आइंदा यदि तुम इस तरह के मामलों में सामने आए तो तुम्हारा सर तन से जुदा कर दिया जाएगा."

ये खबरें भी पढ़ें...

धार के भोजशाला में मौजूद मंदिर को लेकर हाई कोर्ट में याचिका स्वीकृत, संबंधित पक्षों को नोटिस

भोपाल में छेड़छाड़ व धमकी से तंग महिला फिजियोथेरेपिस्ट टॉवर पर चढ़ी, देखें- हाई वोल्टेज ड्रामा

राधे राधे बाबा को इससे पहले भी मिली हैं धमकी

धमकी मिलने के बाद राधे राधे बाबा ने इस बात को अपने साथ के संतों को बताया. इसके बाद पुलिस में शिकायत की. राधे-राधे बाबा का कहना है "वह भोजशाला आंदोलन से जुड़े हुए हैं. इंदौर हाई कोर्ट के फैसले का उनके द्वारा स्वागत करने को लेकर कट्टरपंथी नाराज हैं." बता दें कि राधे-राधे बाबा को इससे पहले भी कई बार फोन पर जान से मारने की धमकी मिल चुकी है. बाबा का कहना है कि वह इनसे डरते नहीं हैं, लेकिन पुलिस को सूचित करना भी जरूरी है. इस मामले में एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया का कहना है "राधे राधे बाबा का शिकायती आवेदन मिला है. मामले की जांच की जा रही है. उन्हें अज्ञात नंबर से धमकी मिली है."

Last Updated : Mar 13, 2024, 3:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.