ETV Bharat / state

धार में राहुल-खड़गे का मेगा रोड शो, युवाओं और बेरोजगारों के लिए होगा बड़ा ऐलान! - धार में न्याय यात्रा

Dhar Bharat Jodo Nyay Yatra: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा आज धार जिले के बदनावर पहुंचेगी. जहां रैली को मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी संबोधित करेंगे. दोनों नेता युवा और बेरोजगारों के लिए बड़ा ऐलान कर सकते हैं.

rahul Kharge badnawar rally
बदनावर में राहुल गांधी की सभा
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 6, 2024, 11:44 AM IST

Updated : Mar 6, 2024, 11:57 AM IST

धार। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का आज बुधवार को मध्य प्रदेश में पांचवा दिन है. यात्रा आज दोपहर 12 बजे धार जिले के बदनावर पहुंचेगी, जिसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी शामिल होंगे और जनसभा जनसभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान राहुल गांधी और खड़गे युवाओं, किसानों सहित कई मुद्दों पर मोदी सरकार को घेरेंगे.

राहुल गांधी की गारंटी

मध्य प्रदेश में यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने जनता से 2 गारंटी पूरा करने का वादा किया है. यदि कांग्रेस की सरकार आई तो किसानों को MSP पर कानूनी गारंटी देंगे. इसके अलावा जाति जनगणना करवाने की भी गारंटी दी है. माना जा रहा है कि राहुल गांधी बदनावर में सभा के दौरान युवाओं और बेरोजगार लोगों के लिए 10 सूत्री चुनावी वादे कर सकते हैं. दरअसल राहुल गांधी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर लिखा कि देश के युवाओं! अब डिग्री को सम्मान मिलेगा, समस्याओं का समाधान मिलेगा और सभी को काम मिलेगा. कांग्रेस आपके हाथों में देगी भविष्य की कमान, कल होगा बड़ा ऐलान. ऐसे में माना जा रहा है कि बदनावर में कांग्रेस कुछ बड़ी घोषणा करने वाली है.

Also Read:

शाजापुर व उज्जैन में राहुल गांधी की यात्रा में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने लगाए मोदी-मोदी के नारे

बाबा महाकाल की शरण में राहुल गांधी, पूजन-अभिषेक कर लिया आशीर्वाद, उज्जैन में करेंगे रात्रि विश्राम

चुनाव से पहले राहुल गांधी फिर भगवान महाकाल की शरण में, कितनी कम होगी कांग्रेस की क्राइसिस !

देवास में न्याय यात्रा का हुआ भव्य स्वागत

इससे पहले यात्रा ने देवास जिले में किया प्रवेश. जिले के विजयागंज मंडी में ग्रामीणों और कांग्रेसियों ने जगह जगह मंच लगाकर राहुल गांधी का भव्य स्वागत किया. यह यात्रा यहां से होते हुए उज्जैन के लिए हुई रवाना हो गई. न्याय यात्रा के दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, कांग्रेस वरिष्ठ नेता सजन सिंह वर्मा, जयराम रमेश, दिग्विजय सिंह सहित एक दर्जन से अधिक कांग्रेस के नेता साथ चल रहे थे. राहुल गांधी की न्याय यात्रा धार, रतलाम, झाबुआ होते हुए गुजरात में प्रवेश करेगी.

धार। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का आज बुधवार को मध्य प्रदेश में पांचवा दिन है. यात्रा आज दोपहर 12 बजे धार जिले के बदनावर पहुंचेगी, जिसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी शामिल होंगे और जनसभा जनसभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान राहुल गांधी और खड़गे युवाओं, किसानों सहित कई मुद्दों पर मोदी सरकार को घेरेंगे.

राहुल गांधी की गारंटी

मध्य प्रदेश में यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने जनता से 2 गारंटी पूरा करने का वादा किया है. यदि कांग्रेस की सरकार आई तो किसानों को MSP पर कानूनी गारंटी देंगे. इसके अलावा जाति जनगणना करवाने की भी गारंटी दी है. माना जा रहा है कि राहुल गांधी बदनावर में सभा के दौरान युवाओं और बेरोजगार लोगों के लिए 10 सूत्री चुनावी वादे कर सकते हैं. दरअसल राहुल गांधी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर लिखा कि देश के युवाओं! अब डिग्री को सम्मान मिलेगा, समस्याओं का समाधान मिलेगा और सभी को काम मिलेगा. कांग्रेस आपके हाथों में देगी भविष्य की कमान, कल होगा बड़ा ऐलान. ऐसे में माना जा रहा है कि बदनावर में कांग्रेस कुछ बड़ी घोषणा करने वाली है.

Also Read:

शाजापुर व उज्जैन में राहुल गांधी की यात्रा में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने लगाए मोदी-मोदी के नारे

बाबा महाकाल की शरण में राहुल गांधी, पूजन-अभिषेक कर लिया आशीर्वाद, उज्जैन में करेंगे रात्रि विश्राम

चुनाव से पहले राहुल गांधी फिर भगवान महाकाल की शरण में, कितनी कम होगी कांग्रेस की क्राइसिस !

देवास में न्याय यात्रा का हुआ भव्य स्वागत

इससे पहले यात्रा ने देवास जिले में किया प्रवेश. जिले के विजयागंज मंडी में ग्रामीणों और कांग्रेसियों ने जगह जगह मंच लगाकर राहुल गांधी का भव्य स्वागत किया. यह यात्रा यहां से होते हुए उज्जैन के लिए हुई रवाना हो गई. न्याय यात्रा के दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, कांग्रेस वरिष्ठ नेता सजन सिंह वर्मा, जयराम रमेश, दिग्विजय सिंह सहित एक दर्जन से अधिक कांग्रेस के नेता साथ चल रहे थे. राहुल गांधी की न्याय यात्रा धार, रतलाम, झाबुआ होते हुए गुजरात में प्रवेश करेगी.

Last Updated : Mar 6, 2024, 11:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.