शहडोल: 29 अक्टूबर को पूरे देश में धनतेरस का त्यौहार मनाया जा रहा है. मंगलवार सुबह से ही बाजारों में रौनक देखने को मिल रही है. काफी संख्या में लोग खरीदी के लिए बाहर निकल रहे हैं. धनतेरस के दिन खरीदी का बहुत महत्व होता है. ऐसे में अगर आप इस दिन कुछ खरीदना चाहते हैं तो जानिए अपने शहर के हिसाब से कौन से शुभ मुहूर्त में खरीदारी करने से साल भर आपके घर में माता लक्ष्मी का आशीर्वाद होगा.
धनतेरस पर बन रहे हैं कई योग
ज्योतिष आचार्य पं. सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं, ''धनतेरस के दिन कई योग बन रहे हैं. बहुत ही शुभ दिन है. 29 अक्टूबर 2024 को उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र और कन्या राशि है. साथ ही प्रदोष तेरस व्रत भी है. इस दिन धनवंतरी भगवान का जन्म हुआ था. इसी दिन गणेश जी और लक्ष्मी जी का प्रादुर्भाव के साथ मिलन हुआ था. इसलिए आज का दिन बहुत ही शुभ और विशेष है. ऐसे में जो भी जातक आज के दिन अपने शहर के हिसाब से शुभ मुहूर्त में खरीदी करता है तो उसे बहुत विशेष लाभ होगा. साल भर घर धन-धान्य से घर भरा रहेगा.''
धनतेरस के दिन खरीदी के लिए शुभ मुहूर्त
ज्योतिषाचार्य पंं. सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं, ''धनतेरस के दिन खरीदी के लिए हर शहर का अलग-अलग शुभ मुहूर्त है और अगर उस शुभ मुहूर्त में जातक खरीदारी करता है तो वह सामान उन्हें बहुत फलदायी होगा. इंदौर शहर में खरीदी का शुभ मुहूर्त दोपहर 2 बजे से लेकर के रात्रि 10 बजे तक है. वहीं, भोपाल में खरीदी का शुभ मुहूर्त प्रात: कालीन है, क्योंकि धनु राशि हो रहा है. यहां पहला मुहूर्त सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक है. इसके बाद दूसरा मुहूर्त दोपहर 3 बजे से लेकर रात्रि 9 बजे तक है.''
ये भी पढ़ें: दिनार और डॉलर से सजा महालक्ष्मी का दरबार, कुबेर के खजाने में 6 करोड़ की संपत्ति आई दिवाली से पहले आज बनेगा महासंयोग, खरीदारी के लिए धनतेरस से ज्यादा शुभ तारीख |
रीवा में कब करें धनतेरस की शॉपिंग
ज्योतिष आचार्य पं. सुशील शुक्ला के मुताबिक, रीवा का तुला राशि होता है. रीवा में शुभ मुहूर्त का समय दोपहर 1 बजे से लेकर के रात्रि 10:23 तक है. इस दौरान लोग सोना-चांदी लोहे का सामान या जमीन जो भी खरीदें वो शुभ रहेगा. जबलपुर में खरीदी का शुभ मुहूर्त दोपहर 1 बजे से लेकर 11 बजे रात तक है. शहडोल में खरीदी के लिए दो मुहूर्त हैं. पहला मुहूर्त सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक है. दूसरा मुहूर्त दोपहर 3 बजे से लेकर रात्रि 10 बजे तक है.
ग्वालियर संभाग में खरीदारी का बेस्ट टाइम
सागर संभाग में खरीदारी के लिए बड़ा सुनहरा समय है. यहां सुबह 9 बजे से लेकर पूरी रात तक के लिए खरीदी का मुहूर्त है. वहीं, ग्वालियर संभाग में मकर राशि हो रही है. यहां खरीदी के लिए शुभ मुहूर्त सुबह 10 बजे से रात में 10:45 तक है. इस बीच में खरीदी करने पर बड़ी उन्नत होगी व सुख शांति मिलेगी.