धनबाद में इंजनियरिंग छात्र की हत्या मामले का पुलिस ने किया खुलासा, 5 अपराधी गिरफ्तार - Dhanbad Police Revealed Murder Case - DHANBAD POLICE REVEALED MURDER CASE
murder case of engineering student in Dhanbad.धनबाद पुलिस ने इंजीनियरिंग के छात्र की हत्या मामले का पर्दाफाश कर दिया है. पुलिस ने मामले में पांच अपराधियों को अलग-अलग शहरों से गिरफ्तार कर लिया है.
Published : Jul 1, 2024, 10:16 PM IST
धनबादः इंजीनियरिंग छात्र अमरदीप भगत की हत्या की गुत्थी धनबाद पुलिस ने सुलझा ली है. पुलिस ने हत्याकांड में शामिल पांच अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है. छिनतई और लूट का विरोध करने पर छात्र की हत्या कर दी गई थी. अपराधियों की गिरफ्तारी की पुष्टि धनबाद एसएसपी एचपी जनार्दनन ने की है.
21 जून को लॉ कॉलेज के समीप की गई थी युवक की हत्या
धनबाद एसएसपी ने बताया कि 21 जून को धनबाद के सदर थाना क्षेत्र के लॉ कॉलेज के समीप इंजीनियरिंग छात्र अमरदीप भगत की हत्या गोली मार कर दी गई थी. उन्होंने बताया कि धनबाद के जेसी मल्लिक रोड के रहने वाले आकाश राम नामक शख्स ने अपने चार सहयोगियों के साथ मिलकर अमरदीप की गोली मारकर हत्या की थी.
धनबाद, बोकारो और कोलकाता से हुई अपराधियों की गिरफ्तारी
हत्या के बाद परिजनों के आवेदन पर पुलिस प्राथमिकी दर्ज करने के बाद अनुसंधान में जुट गई थी. जिसके बाद कड़ी से कड़ी जोड़कर पुलिस ने कांड में संलिप्त सभी पांच आरोपियों को धनबाद, बोकारो और कोलकाता से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक देसी कट्टा, एक पिस्टल, चार जिन्दा कारतूस, लूटी गई मोबाइल, सोने की अंगूठी, पर्स और दो बाइक को जब्त की है.
आकाश राम की निशानदेही पर हत्याकांड में शामिल अन्य आरोपियों की हुई गिरफ्तारी
एसएसपी एचपी जनार्दनन ने बताया कि सिटी एसपी लॉ एंड ऑर्डर के नेतृत्व में एसआईटी गठित की गई थी. गिरफ्तार आरोपियों में आकाश राम को पुलिस ने तकनीकी मदद से पकड़ा. आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में कांड में अपनी संलिप्ता स्वीकार कर ली. साथ ही वारदात में शामिल अपने चार सहयोगियों प्रेम डोम, सन्नी मंडल, मुकेश कुमार, बिट्टू कुमार का नाम बताया.
छिनतई का विरोध करने पर अमरदीप की गोली मारकर की गई थी हत्या
आरोपी आकाश राम की निशानदेही पर हत्याकांड में शामिल अन्य चारों आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है. एसएसपी ने बताया कि घटना के दिन यह गिरोह छिनतई की वारदात को अंजाम देने के लिए निकला था. छिनतई का विरोध करने पर प्रेम डोम ने पिस्टल से गोली मारकर अमरदीप की हत्या कर दी थी.
ये भी पढ़ें-