धनबादः गैंगस्टर प्रिंस खान के वायरल ऑडियो ने राजनीतिक गलियारे में खलबली मचा दी है. मारवाड़ी सम्मेलन के जिला अध्यक्ष कृष्णा अग्रवाल के द्वारा धनबाद लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार ढुल्लू महतो के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. जिसके बाद ढुल्लू महतो ने अपना पक्ष रखा.
धनबाद में मीडिया से बात करते हुए बाघमारा विधायक ढुल्लू ने अपने आपको पाक साफ बताया है. अपने ऊपर लगे आरोपों को ढुल्लू महतो ने निराधार बताया है. उन्होंने मामले की निर्वाचन आयोग और एसएसपी से जांच कराने की मांग की है. ऑडियो की फॉरेंसिक जांच के साथ उच्चस्तरीय जांच की मांग भी की है और दोषी पाए जाने वाले पर कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा कि मेरे प्रति साजिश रची जा रही है, एक साजिश के तहत ही यह ऑडियो वायरल किया गया. उन्होंने जांच के लिए निर्वाचन आयोग और एसएसपी को पत्र भी लिखा है.
भाजपा विधायक ढुल्लू महतो ने कहा कि वह एक किसान का बेटा है और धनबाद लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी ने मुझे एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. प्रिंस खान के नाम से जारी ऑडियो एक साजिश का हिस्सा है, मुझे बदनाम करने की यह एक साजिश रची जा रही है.
बता दें कि विधायक ढुल्लू महतो और मारवाड़ी सम्मेलन के जिला अध्यक्ष कृष्ण अग्रवाल के बीच विवाद तब खड़ा हुआ. जब कृष्णा अग्रवाल ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को एक पत्र लिखा था. पत्र के माध्यम से कृष्णा अग्रवाल ने धनबाद लोकसभा सीट से ढुल्लू महतो को उम्मीदवार बनाए जाने पर सवाल खड़ा किया. उन पर दर्ज 49 मुकदमों सहित अन्य आरोपों पर कृष्णा अग्रवाल ने ध्यान आकृष्ट कराया था.
इस शिकायती पत्र के बाद विधायक ढुल्लू महतो और कृष्णा अग्रवाल के बीच फोन पर बातचीत हुई थी. दोनों की फोन पर हुई बातचीत का ऑडियो भी काफी वायरल हुआ. इसके ठीक बाद जमशेदपुर पूर्वी से विधायक सरयू राय धनबाद पहुंचे थे. उन्होंने ढुल्लू महतो के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए बीजेपी को कटघरे में खड़ा किया था. इसके साथ ही उन्होंने धनबाद लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने की बात भी कही थी.