धनबादः भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो ने निरसा दक्षिण क्षेत्र की सुसुनलिया पंचायत के तेल कुपी बारणी घाट के प्रसिद्ध बारूनी मेला पहुंचे. जहां आदिवासियों ने पारंपरिक तरीके से ढुल्लू महतो का स्वागत किया. इस दौरान ढूलू महतो ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले मजदूर और किसान के बेटे को टिकट देकर ग्रामीणों का मान-सम्मान बढ़ाने का काम किया है. मैं ग्रामीण जनता, भाजपा और पीएम नरेंद्र मोदी का विश्वास टूटने नहीं दूंगा. उन्होंने कहा कि विकसित भारत बनाने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करना होगा.
हेमंत सोरेन पर ढुल्लू महतो ने साधा निशाना
इस दौरान ढुल्लू महतो ने झामुमो पर निशाना साधते हुए कहा कि हेमंत सोरेन जल, जंगल और जमीन की बात कर के सत्ता में आए थे, लेकिन सत्ता में आते ही हेमंत जल, जंगल और जमीन की लूट में शामिल हो गए. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन के कार्यकाल में आदिवासियों के हित में कोई काम नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि हेमंत जब भ्रष्टाचार के मामले में जेल गए तो कहते हैं कि वे आदिवासी के नेता हैं, लेकिन उनके साथ भ्रष्टाचार में कोई आदिवासी शामिल नहीं था. इस दौरान ढुल्लू महतो ने कहा कि सांसद बनने के बाद प्रकृति की गोद में बसे तेल कूपी बारूनी मेला को पर्यटन स्थल का दर्जा दिलाने का काम करूंगा.
बोंगा मोड़ पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने ढुल्लू का किया जोरदार स्वागत
इस दौरान निरसा विधानसभा क्षेत्र के बोंगा मोड़ पर भाजपा नेता मन्नु तिवारी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने ढुल्लू महतो का जोरदार स्वागत किया. मौके पर भाजपा ग्रामीण जिला अध्यक्ष घनश्याम ग्रोवर, मधुरेन्द्र गोस्वामी, वांपी चक्रवर्ती, गोपाल भारती, विवेक मंडल सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.
ये भी पढ़ें-