धमतरी : नगर निगम धमतरी ने शहर में आधी रात को अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई की है. निगम की टीम ने बुलडोजर चलाकर अवैध निर्माण को धराशयी किया है. शनिवार देर शाम नगर निगम धमतरी और पुलिस की टीम ने शहर के गोकुलपुर चौक में स्कूल के सामने बन रहे अवैध परिसर पर बुलडोजर चला दिया. भीड़ और विवाद की स्थिति को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किए गए थे. हालांकि, आधी रात को कार्रवाई के बाद अलग अलग चर्चाएं हो रही है.
नोटिस देने पर नहीं रूके, इसलिए कार्रवाई : नगर निगम धमतरी के उप आयुक्त पीसी सार्वा ने बताया कि रात में कार्रवाई इसलिए की गई, क्योंकि दोपहर में हमारी नगर निगम की टीम यहां पर आकर अवैध निर्माण को रुकवाने का प्रयास किया था. उसके बावजूद निर्माण की तीव्रता इतनी थी कि रात्रि कालीन में भी लेंटर ढलाई किया जा रहा था. अवैध निर्माण का कार्य जारी था. शिकायतें भी लगातार मिल रही थी.
नगर निगम की टीम बार बार आकर समझाइश देती रही, उसके बावजूद अवैध निर्माण किया जा रहा था. इससे नगर निगम की छवि धूमिल हो रही थी. निर्माण के लिए जो दस्तावेज चाहिए होते हैं, वह दस्तावेज किसी के पास नहीं है. तीन से चार बार नोटिस देने के बाद भी कोई भी जरूरी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया था. इसलिए दो भवनों पर कार्रवाई की गई है. कार्रवाई के दौरान बांस बल्ली और शटर तोड़ने की कार्रवाई की गई है : पीसी सार्वा, उप आयुक्त, नगर निगम धमतरी
निगम अधिकारियों की लोगों से अपील : नगर निगम धमतरी के उप आयुक्त ने अपील करते हुए कहा कि नगर निगम क्षेत्र के जितने भी निर्माणकर्ता है, वह परमिशन के विधिवत जो भी दस्तावेज है, उसे प्रस्तुत करते हुए निर्माण कार्य करवाएं. इससे आपके निर्माण कार्य में कोई भी परेशानी नहीं आएगी.
अवैध निर्माण करने वालों में हड़कंप : नगर निगम धमतरी के अफसरों का कहना है कि बगैर अनुमति लिए या बिना एनओसी के निर्माण कार्य किया जा रहा था. लगातार शिकायत भी मिल रही थी, जिसके बाद निगम ने कार्रवाई की है. निगम की इस कार्रवाई से अवैध निर्माण करने वालों में हड़कंप मच गया है.