जोधपुर: राई का बाग रेलवे स्टेशन का नाम राईका बाग रेलवे स्टेशन करने को लेकर पिछले लंबे समय से चल रहा आंदोलन अभी भी जारी है. रविवार को राईका समाज की ओर से जोधपुर में महा पंचायत का आयोजन किया गया. जिसमें निर्णय लिया गया कि आगामी दिनों में प्रत्येक जिला मुख्यालय पर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा. इसके बाद रैली निकाल कर डीआरएम कार्यालय के सामने रेल मंत्री के खिलाफ प्रदर्शन किया गया.
साथ ही उन्होंने ऐलान किया कि 2 सितंबर को जोधपुर में महापड़ाव होगा, जिसमें भारी संख्या में राईका समाज के लोग एकत्रित होंगे और फिर भी बात नहीं बनी, तो 6 सितंबर को रेल रोको आंदोलन किया जाएगा. राईका बाग स्टेशन आंदोलन समिति के संयोजक लाल सिंह ने बताया कि आज हमने जोधपुर में सभी जिलों के प्रमुख लोगों की महापंचायत की है. इसमें यह निर्णय लिया गया है. साथ ही आज हम डीआरएम कार्यालय के बाहर रेल मंत्री के खिलाफ विरोध जताएंगे.
पढ़ें: राई का बाग नहीं, राईका बाग करो स्टेशन का नाम, 1 जुलाई को आंदोलन - Railway Station Name
उन्होंने कहा कि रेलवे कोई भी सही जानकारी नहीं दे रहा है. वह अभी तक अपनी गलती छुपाने के लिए रेवेन्यू बोर्ड के दस्तावेज का उपयोग नहीं कर रहा है. सरकार को भी रेलवे ने सही जानकारी नहीं दी है. विधानसभा में मंत्री जोगाराम पटेल की ओर से गलत जवाब दिया गया है. राजस्थान सरकार की ओर से भारत सरकार को राई का बाग रेलवे स्टेशन का राईका बाग रेलवे स्टेशन करने को लेकर कोई भी पत्र नहीं लिखा गया है. अगर प्रदेश सरकार और रेलवे ने तय समय तक निस्तारण नहीं किया तो उग्र आंदोलन होगा.