ETV Bharat / state

राई का बाग रेलवे स्टेशन का नाम बदलने को लेकर देवासी समाज ने किया प्रदर्शन, 2 सितंबर को होगा महापड़ाव - Dewasi Samaj protest in Jodhpur

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 4, 2024, 6:03 PM IST

जोधपुर के राई का बाग रेलवे स्टेशन का नाम राईका बाग करने को लेकर देवासी समाज ने रविवार को विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान बताया गया कि मांग पूरी नहीं होने पर 2 सितंबर को महापड़ाव होगा.

Dewasi Samaj protest in Jodhpur
देवासी समाज ने किया विरोध प्रदर्शन (ETV Bharat Jodhpur)
स्टेशन का नाम बदला, तो होगा आंदोलन (ETV Bharat Jodhpur)

जोधपुर: राई का बाग रेलवे स्टेशन का नाम राईका बाग रेलवे स्टेशन करने को लेकर पिछले लंबे समय से चल रहा आंदोलन अभी भी जारी है. रविवार को राईका समाज की ओर से जोधपुर में महा पंचायत का आयोजन किया गया. जिसमें निर्णय लिया गया कि आगामी दिनों में प्रत्येक जिला मुख्यालय पर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा. इसके बाद रैली निकाल कर डीआरएम कार्यालय के सामने रेल मंत्री के खिलाफ प्रदर्शन किया गया.

साथ ही उन्होंने ऐलान किया कि 2 सितंबर को जोधपुर में महापड़ाव होगा, जिसमें भारी संख्या में राईका समाज के लोग एकत्रित होंगे और फिर भी बात नहीं बनी, तो 6 सितंबर को रेल रोको आंदोलन किया जाएगा. राईका बाग स्टेशन आंदोलन समिति के संयोजक लाल सिंह ने बताया कि आज हमने जोधपुर में सभी जिलों के प्रमुख लोगों की महापंचायत की है. इसमें यह निर्णय लिया गया है. साथ ही आज हम डीआरएम कार्यालय के बाहर रेल मंत्री के खिलाफ विरोध जताएंगे.

पढ़ें: राई का बाग नहीं, राईका बाग करो स्टेशन का नाम, 1 जुलाई को आंदोलन - Railway Station Name

उन्होंने कहा कि रेलवे कोई भी सही जानकारी नहीं दे रहा है. वह अभी तक अपनी गलती छुपाने के लिए रेवेन्यू बोर्ड के दस्तावेज का उपयोग नहीं कर रहा है. सरकार को भी रेलवे ने सही जानकारी नहीं दी है. विधानसभा में मंत्री जोगाराम पटेल की ओर से गलत जवाब दिया गया है. राजस्थान सरकार की ओर से भारत सरकार को राई का बाग रेलवे स्टेशन का राईका बाग रेलवे स्टेशन करने को लेकर कोई भी पत्र नहीं लिखा गया है. अगर प्रदेश सरकार और रेलवे ने तय समय तक निस्तारण नहीं किया तो उग्र आंदोलन होगा.

स्टेशन का नाम बदला, तो होगा आंदोलन (ETV Bharat Jodhpur)

जोधपुर: राई का बाग रेलवे स्टेशन का नाम राईका बाग रेलवे स्टेशन करने को लेकर पिछले लंबे समय से चल रहा आंदोलन अभी भी जारी है. रविवार को राईका समाज की ओर से जोधपुर में महा पंचायत का आयोजन किया गया. जिसमें निर्णय लिया गया कि आगामी दिनों में प्रत्येक जिला मुख्यालय पर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा. इसके बाद रैली निकाल कर डीआरएम कार्यालय के सामने रेल मंत्री के खिलाफ प्रदर्शन किया गया.

साथ ही उन्होंने ऐलान किया कि 2 सितंबर को जोधपुर में महापड़ाव होगा, जिसमें भारी संख्या में राईका समाज के लोग एकत्रित होंगे और फिर भी बात नहीं बनी, तो 6 सितंबर को रेल रोको आंदोलन किया जाएगा. राईका बाग स्टेशन आंदोलन समिति के संयोजक लाल सिंह ने बताया कि आज हमने जोधपुर में सभी जिलों के प्रमुख लोगों की महापंचायत की है. इसमें यह निर्णय लिया गया है. साथ ही आज हम डीआरएम कार्यालय के बाहर रेल मंत्री के खिलाफ विरोध जताएंगे.

पढ़ें: राई का बाग नहीं, राईका बाग करो स्टेशन का नाम, 1 जुलाई को आंदोलन - Railway Station Name

उन्होंने कहा कि रेलवे कोई भी सही जानकारी नहीं दे रहा है. वह अभी तक अपनी गलती छुपाने के लिए रेवेन्यू बोर्ड के दस्तावेज का उपयोग नहीं कर रहा है. सरकार को भी रेलवे ने सही जानकारी नहीं दी है. विधानसभा में मंत्री जोगाराम पटेल की ओर से गलत जवाब दिया गया है. राजस्थान सरकार की ओर से भारत सरकार को राई का बाग रेलवे स्टेशन का राईका बाग रेलवे स्टेशन करने को लेकर कोई भी पत्र नहीं लिखा गया है. अगर प्रदेश सरकार और रेलवे ने तय समय तक निस्तारण नहीं किया तो उग्र आंदोलन होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.