ETV Bharat / state

देवास में झुग्गी झोपड़ियों में लगी भीषण आग, तीन सिलेंडरों में हुआ ब्लास्ट, सामान स्वाहा - Dewas slum caught fire - DEWAS SLUM CAUGHT FIRE

देवास में मोती बंगला स्थित झुग्गी बस्ती में अचानक भीषण आग लग गई. घटना में झुग्गी के अंदर रखे तीन सिलेंडरों में एक के बाद एक ब्लास्ट हुए. वहीं बताया जा रहा है कि 10-12 झुग्गियां आग में जलकर खाक हो गई है.

Dewas slum caught fire
देवास में झुग्गी झोपड़ियों में लगी भीषण आग, तीन सिलेंडरों में हुआ ब्लास्ट, सामान स्वाहा
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 11, 2024, 10:27 PM IST

देवास में झुग्गी झोपड़ियों में लगी भीषण आग

देवास। शहर के मोती बंगले में स्थित झुग्गी बस्तियों में गुरुवार शाम अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और धू धू कर आग बढ़ती गई. इस आफात की आग ने करीब 10 से 12 गरीबों के आशियाना को अपने चपेट में ले लिया. बताया जा रहा है कि जब आग लगी तो झुग्गी में रखे दो सिलेंडर में भी आग लग गई, जिसके बाद एक के बाद एक सिलेंडरों में ब्लास्ट होना शुरू हो गए. इसके बाद यहां की झुग्गी बस्तियों में अफरा तफरी मच गई. मौके पर पुलिस प्रशासन ने पहुंचकर करीब डेढ़ सौ से अधिक झुग्गी बस्ती ऐतिहातन के तौर पर खाली कराए हैं.

10-12 झुग्गियों में लगी भीषण आग

दरअसल, देवास के मोती बंगला क्षेत्र में स्थित झुग्गी बस्तियों में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई. आग लगने से आसपास के 10 से 12 झुग्गियां झुलस गई. हालांकि समय रहते लोगों को वहां से निकाल लिया गया था. बताया जा रहा है कि वहां पर करीब 150 झुग्गियां हैं, गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई है. हालांकि रहवासियों का सामान जरूर जलकर खाक हो गया है. बताया जा रहा है कि नगर निगम की टीम को सूचना देने के बावजूद एक घंटा देरी से फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची. जिसके चलते भारी नुकसान भी लोगों को पहुंचा है.

यहां पढ़ें...

एमपी का सबसे बड़ा टाइगर रिजर्व, आग की घटनाओं का सामना करने कितना तैयार

महाकाल गर्भगृह आगजनी कांड: इलाज के दौरान सेवक सत्यनारायण सोनी की मौत, होली के दिन हुआ था हादसा

कोयले से भरी मालगाड़ी के इंजन में लगी भीषण आग, रेल कर्मियों की सूझबूझ से टल गया बड़ा हादसा

विधायक ने मुआवजा दिलाने का दिया आश्वासन

प्रशासन ने आग बुझाने का काम किया. देवास सीएसपी दिशेष अग्रवाल ने बताया कि 'आग बुझाई ली गई है, कोई जनहानि नहीं हुई है. कितने लोगों का नुकसान हुआ है, यह तो अभी पता नहीं चल पाया है. इसकी जानकारी लेकर हम जांच जरुर करेंगे. नगर निगम की उन्हें जानकारी नहीं है.' इधर नगर निगम इंजीनियर का कहना है कि 'समय पर प्रशासन व फायर ब्रिगेड की मौके पर पहुंची थी. आग बुझाने का काम किया गया है.' सूचना मिलते ही देवास विधायक गायत्री राजे पवार भी मौके पर पहुंची व पीड़ित परिवार वालों को उचित मुआवजा देने की बात कही है. वहीं झुग्गी में रहने वाले लोगों को कहना है कि अचानक से आग लगी थी. उन्हें आग लगने का कारण पता नहीं है, लेकिन वह समय रहते बाहर आ गए थे. उनकी जान बची गई, लेकिन सारा सामान जलकर खाक हो गया है. जिन बस्तियों का नुकसान हुआ है, उनके सामान की भरपाई के लिए वे प्रशासन से मांग कर रहे हैं.

देवास में झुग्गी झोपड़ियों में लगी भीषण आग

देवास। शहर के मोती बंगले में स्थित झुग्गी बस्तियों में गुरुवार शाम अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और धू धू कर आग बढ़ती गई. इस आफात की आग ने करीब 10 से 12 गरीबों के आशियाना को अपने चपेट में ले लिया. बताया जा रहा है कि जब आग लगी तो झुग्गी में रखे दो सिलेंडर में भी आग लग गई, जिसके बाद एक के बाद एक सिलेंडरों में ब्लास्ट होना शुरू हो गए. इसके बाद यहां की झुग्गी बस्तियों में अफरा तफरी मच गई. मौके पर पुलिस प्रशासन ने पहुंचकर करीब डेढ़ सौ से अधिक झुग्गी बस्ती ऐतिहातन के तौर पर खाली कराए हैं.

10-12 झुग्गियों में लगी भीषण आग

दरअसल, देवास के मोती बंगला क्षेत्र में स्थित झुग्गी बस्तियों में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई. आग लगने से आसपास के 10 से 12 झुग्गियां झुलस गई. हालांकि समय रहते लोगों को वहां से निकाल लिया गया था. बताया जा रहा है कि वहां पर करीब 150 झुग्गियां हैं, गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई है. हालांकि रहवासियों का सामान जरूर जलकर खाक हो गया है. बताया जा रहा है कि नगर निगम की टीम को सूचना देने के बावजूद एक घंटा देरी से फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची. जिसके चलते भारी नुकसान भी लोगों को पहुंचा है.

यहां पढ़ें...

एमपी का सबसे बड़ा टाइगर रिजर्व, आग की घटनाओं का सामना करने कितना तैयार

महाकाल गर्भगृह आगजनी कांड: इलाज के दौरान सेवक सत्यनारायण सोनी की मौत, होली के दिन हुआ था हादसा

कोयले से भरी मालगाड़ी के इंजन में लगी भीषण आग, रेल कर्मियों की सूझबूझ से टल गया बड़ा हादसा

विधायक ने मुआवजा दिलाने का दिया आश्वासन

प्रशासन ने आग बुझाने का काम किया. देवास सीएसपी दिशेष अग्रवाल ने बताया कि 'आग बुझाई ली गई है, कोई जनहानि नहीं हुई है. कितने लोगों का नुकसान हुआ है, यह तो अभी पता नहीं चल पाया है. इसकी जानकारी लेकर हम जांच जरुर करेंगे. नगर निगम की उन्हें जानकारी नहीं है.' इधर नगर निगम इंजीनियर का कहना है कि 'समय पर प्रशासन व फायर ब्रिगेड की मौके पर पहुंची थी. आग बुझाने का काम किया गया है.' सूचना मिलते ही देवास विधायक गायत्री राजे पवार भी मौके पर पहुंची व पीड़ित परिवार वालों को उचित मुआवजा देने की बात कही है. वहीं झुग्गी में रहने वाले लोगों को कहना है कि अचानक से आग लगी थी. उन्हें आग लगने का कारण पता नहीं है, लेकिन वह समय रहते बाहर आ गए थे. उनकी जान बची गई, लेकिन सारा सामान जलकर खाक हो गया है. जिन बस्तियों का नुकसान हुआ है, उनके सामान की भरपाई के लिए वे प्रशासन से मांग कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.