ETV Bharat / state

देवास सांसद सुरक्षित नहीं, महेंद्र सोलंकी को फोन पर मिली जान से मारने की धमकी - Dewas MP Death threat

शुक्रवार को देवास-शाजापुर संसदीय क्षेत्र के सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी को फोन पर एक अनजान व्यक्ति के द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई है. सांसद ने सिविल लाइन थाना में मामला दर्ज कराया है.

SHAJAPUR SANSAD THREAT ON CALL
देवास सांसद महेंद्र सोलंकी को मिली जान से मारने की धमकी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 19, 2024, 9:39 PM IST

देवास: मध्य प्रदेश के देवास जिले से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. यहां साध्वी प्रज्ञा सिंह के करीबी माने जाने वाले देवास-शाजापुर संसदीय क्षेत्र के सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है. इस मामले को लेकर सांसद ने देवास पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय से शिकायत की है. वहीं सिविल लाइन थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है.

देवास सांसद महेंद्र सोलंकी को फोन पर मिली जान से मारने की धमकी (ETV Bharat)

हिंदुत्व का वीडियो बनाने पर दी गई धमकी

शुक्रवार को धमकी मिलने के बाद सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी अपनी सुरक्षा को लेकर अलर्ट हो गए हैं. वहीं, मामले को लेकर सांसद ने एसपी संपत उपाध्याय से मामले की शिकायत करते हुए बताया कि ''किसी कानपुर उत्तर प्रदेश के नंबर से मुझे जान से मारने की धमकी दी है. ये कॉल अनजान नंबर से आई थी. फोन करने वाले व्यक्ति ने सबसे पहले मेरा नाम पूछा और मैंने जैसे ही अपना नाम बताया तो सामने वाले ने मुझे गाली देना शुरू कर दिया और कहने लगा कि राष्ट्रवाद और हिंदुत्व की वीडियो बनाते हो मैं मेरे लोगों से जान से मरवा दूंगा या फिर मैं ही तुम्हे मार दूंगा.''

ये भी पढ़ें:

मुस्लिमों का धर्मांतरण कराने वाले VHP नेता को मिली 'सर तन से जुदा' करने की धमकी, जानिए पूरा मामला

राज्यमंत्री गौतम टेटवाल का बयान, गोवंश की घटना पर सरपंच को होगी जेल, 3 दिन तक जमानत नहीं होने की धमकी

पुलिस के द्वारा की जा रही है जांच पड़ताल

देवास एसपी संपत उपाध्याय ने मीडिया को बताया कि ''सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी के द्वारा एक शिकायत प्राप्त हुई है, जिस पर थाना सिविल लाइन में मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी गई है. एक टीम का गठन किया गया है जिसके द्वारा इस मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.'' आपको बता दें कि इसके पहले भी कई बार महेंद्र सिंह को धमकी मिल चुकी है.

देवास: मध्य प्रदेश के देवास जिले से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. यहां साध्वी प्रज्ञा सिंह के करीबी माने जाने वाले देवास-शाजापुर संसदीय क्षेत्र के सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है. इस मामले को लेकर सांसद ने देवास पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय से शिकायत की है. वहीं सिविल लाइन थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है.

देवास सांसद महेंद्र सोलंकी को फोन पर मिली जान से मारने की धमकी (ETV Bharat)

हिंदुत्व का वीडियो बनाने पर दी गई धमकी

शुक्रवार को धमकी मिलने के बाद सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी अपनी सुरक्षा को लेकर अलर्ट हो गए हैं. वहीं, मामले को लेकर सांसद ने एसपी संपत उपाध्याय से मामले की शिकायत करते हुए बताया कि ''किसी कानपुर उत्तर प्रदेश के नंबर से मुझे जान से मारने की धमकी दी है. ये कॉल अनजान नंबर से आई थी. फोन करने वाले व्यक्ति ने सबसे पहले मेरा नाम पूछा और मैंने जैसे ही अपना नाम बताया तो सामने वाले ने मुझे गाली देना शुरू कर दिया और कहने लगा कि राष्ट्रवाद और हिंदुत्व की वीडियो बनाते हो मैं मेरे लोगों से जान से मरवा दूंगा या फिर मैं ही तुम्हे मार दूंगा.''

ये भी पढ़ें:

मुस्लिमों का धर्मांतरण कराने वाले VHP नेता को मिली 'सर तन से जुदा' करने की धमकी, जानिए पूरा मामला

राज्यमंत्री गौतम टेटवाल का बयान, गोवंश की घटना पर सरपंच को होगी जेल, 3 दिन तक जमानत नहीं होने की धमकी

पुलिस के द्वारा की जा रही है जांच पड़ताल

देवास एसपी संपत उपाध्याय ने मीडिया को बताया कि ''सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी के द्वारा एक शिकायत प्राप्त हुई है, जिस पर थाना सिविल लाइन में मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी गई है. एक टीम का गठन किया गया है जिसके द्वारा इस मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.'' आपको बता दें कि इसके पहले भी कई बार महेंद्र सिंह को धमकी मिल चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.