देवास: मध्य प्रदेश के देवास में पहली बार इंटरनेशनल ओपन फिडे रैपिड रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन होगा. इस प्रतियोगिता में देश-विदेश के कई खिलाड़ी भाग लेंगे. कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में प्रेसवार्ता में इस आयोजन के बारे में जानकारी दी. इस दौरान शतरंज के इंटरनेशनल मास्टर अक्षत खम्परिया मौजूद रहे.
देवास में होगी इंटरनेशनल शतरंज प्रतियोगिता
कलेक्टर गुप्ता ने कहा कि, ''देवास में शतरंज को प्रमोट करने का प्रयास किया जा रहा है. देवास में पहली बार इंटरनेशनल ओपन फिडे रैपिड रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन 16 और 17 नवंबर को होगा. इस प्रतियोगिता में देश-विदेश के 300 से अधिक खिलाड़ी शामिल होंगे. प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए circlechess.com पर पंजीयन कर सकते हैं. प्रतियोगिता की प्राईज मनी 2 लाख रुपए रखी गई है. देवास जिले के युवा जो शतरंज में थोड़ी भी रूची रखते हैं, वह अपना पंजीयन कराकर प्रतियोगिता का हिस्सा बनें.''
- शिवपुरी के बच्चों का जलवा, राज्यस्तरीय क्रिकेट और जूडो में दिखाएंगे अपना हुनर
- बुरहानपुर की बेटी स्केट से करेगी थाईलैंड फतह, अंतरराष्ट्रीय स्केटिंग प्रतियोगिता में सिलेक्ट
प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए देनी होगी रजिस्ट्रेशन फीस
कलेक्टर ने आगे कहा, ''प्रतियोगिता में उन्हें देश-विदेश के खिलाडियों के साथ खेलने का मौका मिलेगा. प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन फीस 1 हजार रुपए रखी गई है, लेकिन देवास जिले के खिलाडियों के लिए रजिस्ट्रेशन फीस सिर्फ 500 रुपए है. प्रतियोगिता में महिला ऑर्बिटर (मध्यस्थ) रखी गई है. यह एक रैपिड टूर्नामेंट है, जो 9 राउण्ड का रहेगा.''
शतरंज से होती है दिमाग की कसरत
देवास में पहले भी 3 शतरंज प्रतियोगिताएं सफलता पूर्वक आयोजित की गई हैं. पहली प्रतियोगिता सेंट थॉमस एकेडमी, दूसरी सेन्ट्रल इण्डिया एकेडमी और तीसरी प्रतियोगिता सरदाना स्कूल में आयोजित की गई है. कलेक्टर ने आगे कहा, ''शतरंज से हमारे दिमाग की कसरत भी होती है, जिन बच्चों का शतरंज खेल अच्छा है, वह एकेडमिक गतिविधियों में भी अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं.''