ETV Bharat / state

देवास में विदेशों से पधारेंगे शतरंज के सूरमा, देसी छोरों संग होगा शह-मात का खेल - DEWAS CHESS COMPETITION

देवास में इंटरनेशनल शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन 16 और 17 नवंबर को किया जा रहा है. जानिए कैसे कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन.

DEWAS CHESS COMPETITION
कलेक्‍टर कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित प्रेसवार्ता (Getty Image)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 9, 2024, 9:39 AM IST

Updated : Nov 9, 2024, 9:57 AM IST

देवास: मध्य प्रदेश के देवास में पहली बार इंटरनेशनल ओपन फिडे रैपिड रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन होगा. इस प्रतियोगिता में देश-विदेश के कई खिलाड़ी भाग लेंगे. कलेक्‍टर ऋषव गुप्‍ता ने कलेक्‍टर कार्यालय सभाकक्ष में प्रेसवार्ता में इस आयोजन के बारे में जानकारी दी. इस दौरान शतरंज के इंटरनेशनल मास्‍टर अक्षत खम्‍परिया मौजूद रहे.

देवास में होगी इंटरनेशनल शतरंज प्रतियोगिता

कलेक्‍टर गुप्‍ता ने कहा कि, ''देवास में शतरंज को प्रमोट करने का प्रयास किया जा रहा है. देवास में पहली बार इंटरनेशनल ओपन फिडे रैपिड रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता का आयो‍जन 16 और 17 नवंबर को होगा. इस प्रतियोगिता में देश-विदेश के 300 से अधिक खिलाड़ी शामिल होंगे. प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए circlechess.com पर पंजीयन कर सकते हैं. प्रतियोगिता की प्राईज मनी 2 लाख रुपए रखी गई है. देवास जिले के युवा जो शतरंज में थोड़ी भी रूची रखते हैं, वह अपना पंजीयन कराकर प्रतियोगिता का हिस्‍सा बनें.''

जानकारी देते हुए कलेक्‍टर ऋषव गुप्‍ता (ETV Bharat)

प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए देनी होगी रजिस्‍ट्रेशन फीस

कलेक्टर ने आगे कहा, ''प्रतियोगिता में उन्‍हें देश-विदेश के खिलाडियों के साथ खेलने का मौका मिलेगा. प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए रजिस्‍ट्रेशन फीस 1 हजार रुपए रखी गई है, लेकिन देवास जिले के खिलाडियों के लिए रजिस्‍ट्रेशन फीस सिर्फ 500 रुपए है. प्रतियोगिता में महिला ऑर्बिटर (मध्यस्थ) रखी गई है. यह एक रैपिड टूर्नामेंट है, जो 9 राउण्‍ड का रहेगा.''

शतरंज से होती है दिमाग की कसरत
देवास में पहले भी 3 शतरंज प्रतियोगिताएं सफलता पूर्वक आयोजित की गई हैं. पहली प्रतियोगिता सेंट थॉमस एकेडमी, दूसरी सेन्‍ट्रल इण्डिया एकेडमी और तीसरी प्रतियोगिता सरदाना स्‍कूल में आयोजित की गई है. कलेक्‍टर ने आगे कहा, ''शतरंज से हमारे दिमाग की कसरत भी होती है, जिन बच्‍चों का शतरंज खेल अच्‍छा है, वह एकेडमिक गतिविधियों में भी अच्‍छा प्रदर्शन कर सकते हैं.''

देवास: मध्य प्रदेश के देवास में पहली बार इंटरनेशनल ओपन फिडे रैपिड रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन होगा. इस प्रतियोगिता में देश-विदेश के कई खिलाड़ी भाग लेंगे. कलेक्‍टर ऋषव गुप्‍ता ने कलेक्‍टर कार्यालय सभाकक्ष में प्रेसवार्ता में इस आयोजन के बारे में जानकारी दी. इस दौरान शतरंज के इंटरनेशनल मास्‍टर अक्षत खम्‍परिया मौजूद रहे.

देवास में होगी इंटरनेशनल शतरंज प्रतियोगिता

कलेक्‍टर गुप्‍ता ने कहा कि, ''देवास में शतरंज को प्रमोट करने का प्रयास किया जा रहा है. देवास में पहली बार इंटरनेशनल ओपन फिडे रैपिड रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता का आयो‍जन 16 और 17 नवंबर को होगा. इस प्रतियोगिता में देश-विदेश के 300 से अधिक खिलाड़ी शामिल होंगे. प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए circlechess.com पर पंजीयन कर सकते हैं. प्रतियोगिता की प्राईज मनी 2 लाख रुपए रखी गई है. देवास जिले के युवा जो शतरंज में थोड़ी भी रूची रखते हैं, वह अपना पंजीयन कराकर प्रतियोगिता का हिस्‍सा बनें.''

जानकारी देते हुए कलेक्‍टर ऋषव गुप्‍ता (ETV Bharat)

प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए देनी होगी रजिस्‍ट्रेशन फीस

कलेक्टर ने आगे कहा, ''प्रतियोगिता में उन्‍हें देश-विदेश के खिलाडियों के साथ खेलने का मौका मिलेगा. प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए रजिस्‍ट्रेशन फीस 1 हजार रुपए रखी गई है, लेकिन देवास जिले के खिलाडियों के लिए रजिस्‍ट्रेशन फीस सिर्फ 500 रुपए है. प्रतियोगिता में महिला ऑर्बिटर (मध्यस्थ) रखी गई है. यह एक रैपिड टूर्नामेंट है, जो 9 राउण्‍ड का रहेगा.''

शतरंज से होती है दिमाग की कसरत
देवास में पहले भी 3 शतरंज प्रतियोगिताएं सफलता पूर्वक आयोजित की गई हैं. पहली प्रतियोगिता सेंट थॉमस एकेडमी, दूसरी सेन्‍ट्रल इण्डिया एकेडमी और तीसरी प्रतियोगिता सरदाना स्‍कूल में आयोजित की गई है. कलेक्‍टर ने आगे कहा, ''शतरंज से हमारे दिमाग की कसरत भी होती है, जिन बच्‍चों का शतरंज खेल अच्‍छा है, वह एकेडमिक गतिविधियों में भी अच्‍छा प्रदर्शन कर सकते हैं.''

Last Updated : Nov 9, 2024, 9:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.