गिरिडीह, बगोदर: बगोदर के प्रसिद्ध शिव मंदिर हरिहरधाम से शिवभक्तों का जत्था रविवार को झारखंडधाम के लिए रवाना हुआ. इस दौरान बोल बम के जयकारे से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया. श्रद्धालुओं का जत्था हरिहरधाम से 45 किमी पैदल चलकर झारखंडधाम शिव मंदिर पहुंच कर जलाभिषेक करेगा. शिव मंदिर हरिहरधाम स्थित उतर वाहिनी जमुनिया नदी से जल उठाकर और यहां पूजा-अर्चना कर श्रद्धालु झारखंडधाम के लिए रवाना हुए.
हरिहरधाम शिव मंदिर में पूजा कर रवाना हुए श्रद्धालु
झारखंडधाम रवाना होने के पूर्व शिवभक्तों ने हरिहरधाम में बाबा भोलेनाथ के दरबार में मत्था टेका. इस दौरान मंदिर के पुजारी विजय कुमार पाठक ने शिवभक्तों को पूजा करायी और विधि-विधान पूर्वक जल संकल्प कराया. झारखंडधाम रवाना होने से पूर्व श्रद्धालुओं ने सेल्फी ली और ग्रुप फोटोग्राफी भी कराई. वहीं मौके पर उपस्थित जिप सदस्य सह भाजपा नेत्री रीता माथुर प्रसाद ने शिवभक्तों की मंगलमय यात्रा की कामना की है.
आज रात बिरनी में करेंगे विश्राम
जत्था में इलाके के सैकड़ों की संख्या में शिवभक्त शामिल हैं. इसमें महिलाएं और छोटे-छोटे बच्चे भी शामिल हैं. इस दौरान श्रद्धालुओं में खासा उत्साह नजर आया. सभी श्रद्धालु गेरुआ वस्त्र पहने हुए हैं. बताया जाता है कि श्रद्धालु आज रात्रि में बिरनी में विश्राम करेंगे, जहां उनके मनोरंजन के लिए भक्ति जागरण और गीत कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.
सोमवार को झारखंडधाम पहुंचेंगे श्रद्धालु
वहीं दूसरे दिन सोमवार को श्रद्धालु झारखंडधाम पहुंचकर बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक करेंगे. बताया जाता है कि यह सिलसिला यहां ढाई दशक से जारी है. 1996 में इस परंपरा की शुरुआत हुई थी, जो निरंतर जारी है.
ये भी पढ़ें-