ETV Bharat / state

कोंडागांव हुआ राममय, रामोत्सव में उमड़े श्रद्धालु, लता उसेंडी और मोहन मरकाम ने भगवान राम से मांगा आशीर्वाद - मोहन मरकाम

Ramotsav in Kondagaon कोंडागांव में रामउत्सव हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया. जिले के तमाम मंदिरों में भव्य पूजन और भजन कीर्तन का कार्यक्रम हुआ. अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर लोगों में उत्साह दिखा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 23, 2024, 12:54 PM IST

कोंडागांव में उमड़े राम भक्त

कोंडागांव: अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हर्षोल्लास से संपन्न हो गई है. पूरे छत्तीसगढ़ में भी भगवान राम के आगमन पर खुशियां मनाई गई. इस अवसर पर कोंडागांव में भजन कीर्तन और रामोत्सव का आयोजन किया गया. सबसे अधिक आकर्षण का केंद्र राम मंदिर में दिखा. गांव से लेकर शहरों तक राम मंदिर, शिव मंदिर, हनुमान मंदिर से लेकर सभी मंदिरों में भक्त जनों द्वारा भजन पूजन कीर्तन को लेकर व्यापक तैयारियां की गई. लोगों ने भगवान राम से सुख समृद्धि का आशीर्वाद मांगा. झांकियों का आयोजन किया गया. गांव एवं शहर के विभिन्न मंदिरों में लाइटिंग की व्यवस्था और आतिशबाजियां की गई. कोंडागांव के मुख्य मार्ग और कई व्यापारिक प्रतिष्ठानों में लाइटिंग की व्यवस्था की गई. उसके बाद मंदिरों में भजन कीर्तन के बाद भंडारे का प्रसाद वितरण किया गया.

राम झांकी में विधायक लता उसेंडी हुईं शामिल: कोंडागांव में राम झांकी का आयोजन किया गया. इस झांकी में बीजेपी विधायक लता उसेंडी शामिल हुईं. उन्होंने रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर लोगों को शुभकामनाएं दी.

कोंडागांव हुआ राममय

रामोत्सव में पूर्व विधायक मोहन मरकाम हुए शामिल: रामोत्सव के कार्यक्रम में पूर्व मंत्री और विधायक मोहन मरकाम भी शामिल हुए. मोहन मरकाम राम मंदिर में भक्त जनों के साथ भजन पूजन करते एवं भंडारे में प्रसाद वितरण करते नजर आ. उन्होंने कहा कि यह ऐतिहासिक दिन है. इस ऐतिहासिक दिन में वह सभी भक्तजनों के साथ इस पल का साक्षी बनना चाहते हैं. इस कार्यक्रम में भी सम्मिलित होकर गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. उन्होंने राम भगवान से आशीर्वाद मांगा एवं देश प्रदेश में खुशहाली की कामना भी की.

मानस मंडली के समूहों द्वारा भजन कीर्तन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र की विधायक लता उसेंडी भी शामिल हुईं. इस दौरान सभी पंजीकृत मानस मंडली समूहों को जिला प्रशासन की तरफ से ₹5000 का पुरस्कार भी दिया गया.सुबह से ही जिले के सभी मंदिरों में भजन पूजन कीर्तन के कार्यक्रम किए गए.

चंद्रखुरी में मंत्री बृजमोहन अग्रवाल का ऐलान, कौशल्या धाम में बनेगी राम मंदिर की प्रतिकृति

राम मंदिर की खुशी में बस्तर से लेकर रायपुर तक मनाई जा रही दिवाली

कोंडागांव में उमड़े राम भक्त

कोंडागांव: अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हर्षोल्लास से संपन्न हो गई है. पूरे छत्तीसगढ़ में भी भगवान राम के आगमन पर खुशियां मनाई गई. इस अवसर पर कोंडागांव में भजन कीर्तन और रामोत्सव का आयोजन किया गया. सबसे अधिक आकर्षण का केंद्र राम मंदिर में दिखा. गांव से लेकर शहरों तक राम मंदिर, शिव मंदिर, हनुमान मंदिर से लेकर सभी मंदिरों में भक्त जनों द्वारा भजन पूजन कीर्तन को लेकर व्यापक तैयारियां की गई. लोगों ने भगवान राम से सुख समृद्धि का आशीर्वाद मांगा. झांकियों का आयोजन किया गया. गांव एवं शहर के विभिन्न मंदिरों में लाइटिंग की व्यवस्था और आतिशबाजियां की गई. कोंडागांव के मुख्य मार्ग और कई व्यापारिक प्रतिष्ठानों में लाइटिंग की व्यवस्था की गई. उसके बाद मंदिरों में भजन कीर्तन के बाद भंडारे का प्रसाद वितरण किया गया.

राम झांकी में विधायक लता उसेंडी हुईं शामिल: कोंडागांव में राम झांकी का आयोजन किया गया. इस झांकी में बीजेपी विधायक लता उसेंडी शामिल हुईं. उन्होंने रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर लोगों को शुभकामनाएं दी.

कोंडागांव हुआ राममय

रामोत्सव में पूर्व विधायक मोहन मरकाम हुए शामिल: रामोत्सव के कार्यक्रम में पूर्व मंत्री और विधायक मोहन मरकाम भी शामिल हुए. मोहन मरकाम राम मंदिर में भक्त जनों के साथ भजन पूजन करते एवं भंडारे में प्रसाद वितरण करते नजर आ. उन्होंने कहा कि यह ऐतिहासिक दिन है. इस ऐतिहासिक दिन में वह सभी भक्तजनों के साथ इस पल का साक्षी बनना चाहते हैं. इस कार्यक्रम में भी सम्मिलित होकर गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. उन्होंने राम भगवान से आशीर्वाद मांगा एवं देश प्रदेश में खुशहाली की कामना भी की.

मानस मंडली के समूहों द्वारा भजन कीर्तन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र की विधायक लता उसेंडी भी शामिल हुईं. इस दौरान सभी पंजीकृत मानस मंडली समूहों को जिला प्रशासन की तरफ से ₹5000 का पुरस्कार भी दिया गया.सुबह से ही जिले के सभी मंदिरों में भजन पूजन कीर्तन के कार्यक्रम किए गए.

चंद्रखुरी में मंत्री बृजमोहन अग्रवाल का ऐलान, कौशल्या धाम में बनेगी राम मंदिर की प्रतिकृति

राम मंदिर की खुशी में बस्तर से लेकर रायपुर तक मनाई जा रही दिवाली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.