फतेहाबाद: पूर्व पंचायत मंत्री और टोहाना से विधायक देवेंद्र बबली जेजेपी से इस्तीफा दे सकते हैं. देवेंद्र बबली ने कहा कि कार्यकर्ताओं और टोहाना की जनता से बातचीत करके आगामी फैसला लूंगा. उन्होंने कहा कि गेहूं कटाई का सीजन पूरा होते ही लोग काम से फ्री हो जाएंगे. उसके बाद कार्यकर्ताओं को जनता के साथ सलाह कर फैसला करूंगा. देवेंद्र बबली ने कहा कि टोहाना और हरियाणा के हित में जो होगा, वही फैसला लूंगा.
जेजेपी से इस्तीफा दे सकते हैं देवेंद्र बबली: टोहाना में गणेश मंदिर की स्थापना दिवस के मौके पर देवेंद्र बबली ने जननायक जनता पार्टी से इस्तीफे के संकेत दिए. इससे पहले देवेंद्र बबली ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था. जिसमें उन्होंने लिखा था.
"जो तुझ से लिपटी बेड़ियां
समझ न इनको वस्त्र तू
ये बेड़ियां पिघाल के
बना ले इनको शस्त्र तू
तू खुद की खोज में निकल
तू किस लिए हताश है,
तू चल तेरे वजूद की
समय को भी तलाश है।"
कार्यकर्ताओं से बैठक के बाद लेंगे फैसला: देवेंद्र बबली के इस पोस्ट के बाद से कयास लगाए जा रहे हैं कि वो जननायक जनता पार्टी को अलविदा कह सकते हैं. मीडियाकर्मियों ने जब उनसे इस बारे में सवाल पूछा तो देवेंद्र बबली ने कहा "जो टोहाना और हरियाणा के हित में होगा. वही फैसला लेंगे. गेहूं कटाई का सीजन चल रहा है. 10 या 15 दिनों में ये सीजन खत्म हो जाएगा. जिसके बाद मेरे कार्यकर्ता और वर्कर फ्री हो जाएंगे. उसके बाद टोहाना के लोगों और अपने कार्यकर्ताओं के साथ एक मीटिंग करुंगा. जो टोहाना के लोग कहेंगे. वही करेंगे. मैं सदैव ही टोहाना के लोगों के लिए काम करता रहा हूं और करता रहूंगा."