ETV Bharat / state

उत्तराखंड में विकास कार्यों पर आचार संहिता का स्पीड ब्रेकर, जानें कैसे - Uttarakhand Lok Sabha elections

Uttarakhand Lok Sabha election उत्तराखंड में विकास कार्यों के पहिए थमे हुए हैं. इसका कारण लोकसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू होना है. लोकसभा चुनाव के बाद निकाय चुनाव होने भी प्रस्तावित हैं. ऐसे में चुनाव राज्य के सभी विकास कार्यों में ब्रेक लगा दे रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर..

development work stop
आचार संहिता से विकास कार्यों रूके (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 3, 2024, 1:22 PM IST

Updated : May 3, 2024, 1:41 PM IST

उत्तराखंड में विकास कार्यों पर आचार संहिता का स्पीड ब्रेकर (etv bharat)

देहरादून: उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर मतदान की प्रक्रिया संपन्न होने के बाद अब प्रदेश में निकाय चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई हैं. जून महीने के अंत में निकाय चुनाव कराए जाने की संभावना है. लगातार चुनावीं सरगर्मियों के बीच राज्य के विकास कार्य ठप पड़े हैं. दरअसल, मार्च महीने में आदर्श आचार संहिता लागू हुई थी. इसके बाद अब 4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे सामने आएंगे, फिर सरकार का गठन होगा और उसके बाद आदर्श आचार संहिता समाप्त होगी. ऐसे में आचार संहिता हटने के बाद सरकार के लिए एक बड़ी चुनौती, यही होगी कि इन चार महीने के दौरान जो विकास कार्य ठप पड़े हैं, उन विकास कार्यों पर विशेष फोकस किया जाए.

आचार संहिता के चलते विकास कार्य प्रभावित: उत्तराखंड अपनी विषम भौगोलिक परिस्थितियों के चलते सीमित संसाधनों में सिमटा हुआ है. यही नहीं प्रदेश की विषम भौगोलिक परिस्थितियों की वजह से विकास की रफ्तार भी काफी धीमी रहती है. राज्य सरकारें तो तमाम कोशिशें करती रही हैं, ताकि प्रदेश में विकास की गंगा को बहाया जा सके, लेकिन प्रदेश में समय-समय पर लगने वाली आदर्श आचार संहिता के चलते विकास कार्य काफी अधिक प्रभावित होते रहे हैं. उत्तराखंड राज्य का गठन 9 नवंबर 2000 को हुआ था. उसके बाद से ही न सिर्फ हर 5 साल में लोकसभा और विधानसभा के चुनाव होते रहे हैं, बल्कि कई बार उप चुनाव की वजह से भी विकास कार्य प्रभावित हुए हैं. इसके अलावा प्रदेश में पांच साल के भीतर दो बार निकाय चुनाव जैसा माहौल होता है.

उत्तराखंड में चुनाव का सिलसिला रहता है जारी: राज्य गठन के बाद पहली बार साल 2002 में विधानसभा का चुनाव हुआ था और साल 2004 में लोकसभा का चुनाव हुआ था. इसके बाद हर 5 साल बाद विधानसभा और लोकसभा के चुनाव होते रहे. इतना ही नहीं कई बार नेताओं के सीट छोड़ने या फिर नेताओं के निधन होने के बाद विधानसभा और लोकसभा सीट पर उपचुनाव की स्थितियां भी बनीं. जिसके चलते आदर्श आचार संहिता लागू होती रही. इसी क्रम में हरिद्वार जिले को छोड़ बाकी प्रदेश में एक साथ निकाय चुनाव होते हैं. इसके कुछ सालों बाद अलग से हरिद्वार जिले में निकाय चुनाव कराए जाते हैं.

विकास कार्यों के लिए चुनाव अभिशाप: वरिष्ठ पत्रकार जय सिंह रावत ने बताया कि उत्तराखंड जैसे छोटे राज्य में जब बार-बार चुनाव होते हैं, तो ये वरदान की जगह अभिशाप बन जाते हैं, क्योंकि बार- बार आचार संहिता लग जाती है. लिहाजा, राज्य में किसी चीज की निरंतरता हो न हो लेकिन, उत्तराखंड में चुनावों की निरंतरता बनी रहती है. उन्होंने कहा कि राज्य गठन के बाद जब पहली निर्वाचित सरकार बनी थी, तो तत्कालीन मुख्यमंत्री एनडी तिवारी को रामनगर से उपचुनाव लड़वाया गया था. इसके बाद साल 2012 में तत्कालीन मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा के लिए सितारगंज सीट खाली करवाई गई थी. ऐसा प्रदेश में कई बार होता रहा है.

विकास कार्यों की बने रहे निरंतरता: जय सिंह रावत ने बताया कि लोकसभा, विधानसभा के उपचुनाव के साथ ही उत्तराखंड में एक बड़ी समस्या यह भी है कि हरिद्वार के अलावा बाकी 12 जिलों में एक बार निकाय चुनाव होता है और फिर अलग से हरिद्वार में निकाय चुनाव कराना पड़ता है. जिसके चलते 5 साल के भीतर दो बार आचार संहिता निकाय चुनाव को लेकर लागू होती है. उन्होंने कहा कि आचार संहिता के दौरान विकास कार्यों की कोई मनाही नहीं है, लेकिन सरकारी नौकरशाही को काम ना करने का बहाना मिल जाता है कि आचार संहिता लागू है.

वन नेशन वन इलेक्शन से विकास कार्यों पर कम पड़ेगा प्रभाव: भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने बताया कि चुनाव के दौरान लगने वाली आदर्श आचार संहिता से सरकार की योजनाएं प्रभावित होती हैं. यही वजह है कि भाजपा सरकार वन नेशन वन इलेक्शन पर जोर दे रही है. जिससे आचार संहिता का विकास कार्यों पर प्रभाव कम पड़ेगा.

हीरा सिंह बिष्ट ने उठाए सवाल: पूर्व कैबिनेट मंत्री हीरा सिंह बिष्ट ने कहा कि आचार संहिता का मतलब ये नहीं है कि सारे काम रुक जाएं. बिजली, पानी, समेत अन्य विकास कार्य चलते रहने चाहिए. वहीं, अगर कोई बड़ा कदम उठाना है तो सरकार को निर्वाचन आयोग से परमिशन लेनी होती है, ताकि आदर्श आचार संहिता की वजह से जनहित के मुद्दे और कार्य प्रभावित न हों. उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर आदर्श आचार संहिता अपनी जगह पर है और विकास कार्य अपनी जगह पर हैं.

ये भी पढ़ें-

उत्तराखंड में विकास कार्यों पर आचार संहिता का स्पीड ब्रेकर (etv bharat)

देहरादून: उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर मतदान की प्रक्रिया संपन्न होने के बाद अब प्रदेश में निकाय चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई हैं. जून महीने के अंत में निकाय चुनाव कराए जाने की संभावना है. लगातार चुनावीं सरगर्मियों के बीच राज्य के विकास कार्य ठप पड़े हैं. दरअसल, मार्च महीने में आदर्श आचार संहिता लागू हुई थी. इसके बाद अब 4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे सामने आएंगे, फिर सरकार का गठन होगा और उसके बाद आदर्श आचार संहिता समाप्त होगी. ऐसे में आचार संहिता हटने के बाद सरकार के लिए एक बड़ी चुनौती, यही होगी कि इन चार महीने के दौरान जो विकास कार्य ठप पड़े हैं, उन विकास कार्यों पर विशेष फोकस किया जाए.

आचार संहिता के चलते विकास कार्य प्रभावित: उत्तराखंड अपनी विषम भौगोलिक परिस्थितियों के चलते सीमित संसाधनों में सिमटा हुआ है. यही नहीं प्रदेश की विषम भौगोलिक परिस्थितियों की वजह से विकास की रफ्तार भी काफी धीमी रहती है. राज्य सरकारें तो तमाम कोशिशें करती रही हैं, ताकि प्रदेश में विकास की गंगा को बहाया जा सके, लेकिन प्रदेश में समय-समय पर लगने वाली आदर्श आचार संहिता के चलते विकास कार्य काफी अधिक प्रभावित होते रहे हैं. उत्तराखंड राज्य का गठन 9 नवंबर 2000 को हुआ था. उसके बाद से ही न सिर्फ हर 5 साल में लोकसभा और विधानसभा के चुनाव होते रहे हैं, बल्कि कई बार उप चुनाव की वजह से भी विकास कार्य प्रभावित हुए हैं. इसके अलावा प्रदेश में पांच साल के भीतर दो बार निकाय चुनाव जैसा माहौल होता है.

उत्तराखंड में चुनाव का सिलसिला रहता है जारी: राज्य गठन के बाद पहली बार साल 2002 में विधानसभा का चुनाव हुआ था और साल 2004 में लोकसभा का चुनाव हुआ था. इसके बाद हर 5 साल बाद विधानसभा और लोकसभा के चुनाव होते रहे. इतना ही नहीं कई बार नेताओं के सीट छोड़ने या फिर नेताओं के निधन होने के बाद विधानसभा और लोकसभा सीट पर उपचुनाव की स्थितियां भी बनीं. जिसके चलते आदर्श आचार संहिता लागू होती रही. इसी क्रम में हरिद्वार जिले को छोड़ बाकी प्रदेश में एक साथ निकाय चुनाव होते हैं. इसके कुछ सालों बाद अलग से हरिद्वार जिले में निकाय चुनाव कराए जाते हैं.

विकास कार्यों के लिए चुनाव अभिशाप: वरिष्ठ पत्रकार जय सिंह रावत ने बताया कि उत्तराखंड जैसे छोटे राज्य में जब बार-बार चुनाव होते हैं, तो ये वरदान की जगह अभिशाप बन जाते हैं, क्योंकि बार- बार आचार संहिता लग जाती है. लिहाजा, राज्य में किसी चीज की निरंतरता हो न हो लेकिन, उत्तराखंड में चुनावों की निरंतरता बनी रहती है. उन्होंने कहा कि राज्य गठन के बाद जब पहली निर्वाचित सरकार बनी थी, तो तत्कालीन मुख्यमंत्री एनडी तिवारी को रामनगर से उपचुनाव लड़वाया गया था. इसके बाद साल 2012 में तत्कालीन मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा के लिए सितारगंज सीट खाली करवाई गई थी. ऐसा प्रदेश में कई बार होता रहा है.

विकास कार्यों की बने रहे निरंतरता: जय सिंह रावत ने बताया कि लोकसभा, विधानसभा के उपचुनाव के साथ ही उत्तराखंड में एक बड़ी समस्या यह भी है कि हरिद्वार के अलावा बाकी 12 जिलों में एक बार निकाय चुनाव होता है और फिर अलग से हरिद्वार में निकाय चुनाव कराना पड़ता है. जिसके चलते 5 साल के भीतर दो बार आचार संहिता निकाय चुनाव को लेकर लागू होती है. उन्होंने कहा कि आचार संहिता के दौरान विकास कार्यों की कोई मनाही नहीं है, लेकिन सरकारी नौकरशाही को काम ना करने का बहाना मिल जाता है कि आचार संहिता लागू है.

वन नेशन वन इलेक्शन से विकास कार्यों पर कम पड़ेगा प्रभाव: भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने बताया कि चुनाव के दौरान लगने वाली आदर्श आचार संहिता से सरकार की योजनाएं प्रभावित होती हैं. यही वजह है कि भाजपा सरकार वन नेशन वन इलेक्शन पर जोर दे रही है. जिससे आचार संहिता का विकास कार्यों पर प्रभाव कम पड़ेगा.

हीरा सिंह बिष्ट ने उठाए सवाल: पूर्व कैबिनेट मंत्री हीरा सिंह बिष्ट ने कहा कि आचार संहिता का मतलब ये नहीं है कि सारे काम रुक जाएं. बिजली, पानी, समेत अन्य विकास कार्य चलते रहने चाहिए. वहीं, अगर कोई बड़ा कदम उठाना है तो सरकार को निर्वाचन आयोग से परमिशन लेनी होती है, ताकि आदर्श आचार संहिता की वजह से जनहित के मुद्दे और कार्य प्रभावित न हों. उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर आदर्श आचार संहिता अपनी जगह पर है और विकास कार्य अपनी जगह पर हैं.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : May 3, 2024, 1:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.