ETV Bharat / state

संजौली मस्जिद विवाद को लेकर देवभूमि संघर्ष समिति ने दी जेल भरो आंदोलन की चेतावनी, सरकार पर लगाए ये आरोप - Sanjauli Mosque dispute - SANJAULI MOSQUE DISPUTE

Sanjauli Mosque dispute: संजौली मस्जिद विवाद को लेकर देवभूमि संघर्ष समिति ने एक बार फिर प्रदर्शन की चेतावनी दी है. देवभूमि संघर्ष समिति ने सरकार पर भी कुछ आरोप लगाए हैं. पढ़ें पूरी खबर

11 सितंबर को संजौली में हुआ प्रदर्शन
11 सितंबर को संजौली में हुआ प्रदर्शन (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 23, 2024, 3:55 PM IST

Updated : Sep 23, 2024, 4:25 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश के शिमला में संजौली स्थित मस्जिद विवाद को लेकर एक बार फिर देवभूमि संघर्ष समिति ने प्रदर्शन की चेतावनी दी है. संघर्ष समिति 28 सितंबर को प्रदेश में सभी जिला मुख्यालयों में प्रदर्शन करने की बात कही है.

देवभूमि संघर्ष समिति के संयोजक भरत भूषण ने कहा कि, 'मस्जिद मामले को लेकर सरकार और प्रशासन ढीला रैवाया अपना रहे हैं. संजौली मस्जिद विवाद में अगर 5 अक्टूबर को फैसला नहीं आने पर जेल भरो आंदोलन शुरू किया जाएगा. 1 सितंबर से शुरू हुए इस आंदोलन में अब तक प्रदेश भर में 28 स्थानों पर प्रदर्शन हो चुके हैं. इस आंदोलन का कोई एक नेता नहीं है, कोई राजनीतिक दल या संगठन इसका नेतृत्व नहीं कर रहा हैं. यहां का समाज इस आंदोलन के लिए खड़ा हुआ है.'

देवभूमि संघर्ष समिति 28 सितंबर को करेगी प्रदर्शन (ETV BHARAT)

प्रवासी लोगों की वेरिफिकेशन करने की मांग

भरत भूषण ने कहा कि, 'बाहरी राज्यों से कुछ लोग बिना पहचान के हिमाचल आकर माहौल बिगाड़ने का प्रयास कर रहे हैं. इसे देवभूमि के लोग बर्दाश्त नहीं करेंगे. 28 सितंबर को प्रदेश में सभी जिला मुख्यालयों पर शांतिपूर्ण तरीके से देवभूमि संघर्ष समिति के साथ लोग शांतिपूर्ण प्रदर्शन करेंगे. बीतें कुछ सालों से हिमाचल में विशेष समुदाय के प्रवासी लोगों की संख्या में इजाफा हुआ है. इन लोगों को सही तरीके से वेरिफिकेशन की जाए.'

संजौली में प्रदर्शन के दौरान हुआ था लाठीचार्ज और पथराव

इस दौरान देवभूमि संघर्ष समिति ने संजौली मस्जिद विवाद का मुद्दा विधानसभा में उठाने पर कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह और अनिरुद्ध सिंह का धन्यावाद किया. बता दें कि संजौली मस्जिद अवैध निर्माण को लेकर 11 सितंबर को एक बड़ा प्रदर्शन हुआ था. इसके लिए संजौली में भारी पुलिस फोर्स भी तैनात करनी पड़ी थी. इस दौरान लाठीचार्ज और प्रदर्शनकारियों की ओर से पत्थरबाजी भी हुई थी. प्रदर्शन के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कई लोगों पर मामला भी दर्ज किया है. अब एक बार फिर देवभूमि ने प्रदर्शन के साथ जेल भरों आंदोलन की भी चेतावनी भी दी है.

ये भी पढ़ें: "सोनिया गांधी के ऊपर लगाए आरोप का तथ्य दिखाए कंगना रनौत, नहीं तो ठोकेंगे मानहानि का दावा"

ये भी पढ़ें: ये भी पढ़ें: शिमला में 21 साल का युवक घर से करता था नशे का कारोबार, पुलिस ने दबोचा

शिमला: हिमाचल प्रदेश के शिमला में संजौली स्थित मस्जिद विवाद को लेकर एक बार फिर देवभूमि संघर्ष समिति ने प्रदर्शन की चेतावनी दी है. संघर्ष समिति 28 सितंबर को प्रदेश में सभी जिला मुख्यालयों में प्रदर्शन करने की बात कही है.

देवभूमि संघर्ष समिति के संयोजक भरत भूषण ने कहा कि, 'मस्जिद मामले को लेकर सरकार और प्रशासन ढीला रैवाया अपना रहे हैं. संजौली मस्जिद विवाद में अगर 5 अक्टूबर को फैसला नहीं आने पर जेल भरो आंदोलन शुरू किया जाएगा. 1 सितंबर से शुरू हुए इस आंदोलन में अब तक प्रदेश भर में 28 स्थानों पर प्रदर्शन हो चुके हैं. इस आंदोलन का कोई एक नेता नहीं है, कोई राजनीतिक दल या संगठन इसका नेतृत्व नहीं कर रहा हैं. यहां का समाज इस आंदोलन के लिए खड़ा हुआ है.'

देवभूमि संघर्ष समिति 28 सितंबर को करेगी प्रदर्शन (ETV BHARAT)

प्रवासी लोगों की वेरिफिकेशन करने की मांग

भरत भूषण ने कहा कि, 'बाहरी राज्यों से कुछ लोग बिना पहचान के हिमाचल आकर माहौल बिगाड़ने का प्रयास कर रहे हैं. इसे देवभूमि के लोग बर्दाश्त नहीं करेंगे. 28 सितंबर को प्रदेश में सभी जिला मुख्यालयों पर शांतिपूर्ण तरीके से देवभूमि संघर्ष समिति के साथ लोग शांतिपूर्ण प्रदर्शन करेंगे. बीतें कुछ सालों से हिमाचल में विशेष समुदाय के प्रवासी लोगों की संख्या में इजाफा हुआ है. इन लोगों को सही तरीके से वेरिफिकेशन की जाए.'

संजौली में प्रदर्शन के दौरान हुआ था लाठीचार्ज और पथराव

इस दौरान देवभूमि संघर्ष समिति ने संजौली मस्जिद विवाद का मुद्दा विधानसभा में उठाने पर कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह और अनिरुद्ध सिंह का धन्यावाद किया. बता दें कि संजौली मस्जिद अवैध निर्माण को लेकर 11 सितंबर को एक बड़ा प्रदर्शन हुआ था. इसके लिए संजौली में भारी पुलिस फोर्स भी तैनात करनी पड़ी थी. इस दौरान लाठीचार्ज और प्रदर्शनकारियों की ओर से पत्थरबाजी भी हुई थी. प्रदर्शन के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कई लोगों पर मामला भी दर्ज किया है. अब एक बार फिर देवभूमि ने प्रदर्शन के साथ जेल भरों आंदोलन की भी चेतावनी भी दी है.

ये भी पढ़ें: "सोनिया गांधी के ऊपर लगाए आरोप का तथ्य दिखाए कंगना रनौत, नहीं तो ठोकेंगे मानहानि का दावा"

ये भी पढ़ें: ये भी पढ़ें: शिमला में 21 साल का युवक घर से करता था नशे का कारोबार, पुलिस ने दबोचा

Last Updated : Sep 23, 2024, 4:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.