नई दिल्ली: देश के कई हिस्सों में चिलचिलाती गर्मी के कारण लोगों का हाल बेहाल है. उत्तर भारत का एक बड़ा हिस्सा गर्मी के कारण परेशान है. हरियाणा, दिल्ली जैसे उत्तरी राज्यों में हीटवेव की भीषण लहर दर्ज की गई है. सोमवार को राजधानी दिल्ली के नजफगढ़ का तापमान 47.4 डिग्री रहा, जो पूरे देश में सबसे ज्यादा था. चिलचिलाती गर्मी में भी दिल्ली के इंडिया गेट पर पर्यटकों की संख्या में कोई कमी नजर नहीं आ रही है. विदेशों से भी पर्यटक इंडिया गेट का दीदार करने के लिए पहुंच रहे हैं.
दरअसल, तेज गर्मी के बावजूद पर्यटक अलग-अलग राज्यों और विदेशों से घूमने दिल्ली के इंडिया गेट पर आ रहे हैं. इस दौरान पर्यटक भीषण गर्मी से बचने के लिए शीतल पेयजल, कोल्ड ड्रिंक, आइसक्रीम का लुफ्त उठाते हुए नजर आए. महाराष्ट्र से घूमने आईं शालिनी बुराडे ने बताया कि वह अभी कुल्लू मनाली, शिमला से घूम कर आ रही हैं. वो जैसे ही दिल्ली पहुंची तो उन्हें गर्मी का एहसास हुआ. इतनी गर्मी महाराष्ट्र में भी नहीं पड़ती, जितनी भीषण गर्मी यहां पड़ रही है.
वहीं, महाराष्ट्र से इंडिया गेट घूमने आए संदीप मुंजाल ने बताया कि वह शिमला और हिमाचल से घूम कर आ रहे हैं. लेकिन दिल्ली घूमने का मन नहीं हो रहा है, क्योंकि यहां का तापमान काफी हाई है. इसके अलावा रूद्र गणेश ने बताया कि वह महाराष्ट्र के नासिक से इंडिया गेट घूमने आए. इससे पहले वो कश्मीर, हिमाचल से घूमकर आ चुके हैं. वहां पर बिल्कुल गर्मी नहीं थी, लेकिन दिल्ली में आकर एहसास हुआ की गर्मी काफी तेज है. उन्होंने कहा कि वह दिल्ली में ज्यादा नहीं घूमेंगे वापस महाराष्ट्र जाएंगे.
ये भी पढ़ें: