पटना: पटना से अयोध्या जाने वाले श्रद्धालुओं को लेकर आस्था स्पेशल ट्रेन रवाना की गई. पटना जंक्शन से रामभक्तों को लेकर जाने वाली आस्था स्पेशल ट्रेन को उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने झंडी दिखाकर रवाना किया. इस मौके पर विधायक नितिन नवीन और संजीव चौरसिया भी मौजूद रहे. इस मौके पर उप मुख्यमंत्री श्री सिन्हा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी सनातन के प्राचीन वैभव को पुनर्जीवित करने में लगे हैं.
श्रद्धालुओं के लिए अयोध्या जाना हुआ आसान: डिप्टी सीएम ने आगे कहा कि 500 सालों के बाद न केवल टेंट में रह रहे प्रभु श्रीराम ने भव्य मंदिर में प्रवेश किया है बल्कि आजादी के बाद इन गरीबों के लिए भी घर बने जो परिवार अब तक झोपड़ी में रहता था. इस मौके पर प्रदेश महामंत्री जगन्नाथ ठाकुर, मीडिया सह प्रभारी अमित प्रकाश बबलू, सुनील सेवक, भाजयुमो के जितेंद्र सिंह, सौरव कुमार सहित बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
"आज काशी का विकास हो रहा है तो अयोध्या में पर्यटकों की संख्या में काफी वृद्धि हुई है. यह रामभक्तों के लिए अनोखा अवसर है जब उनके लिए किसी सरकार ने रामलला के भव्य मंदिर का दर्शन करने के लिए व्यवस्था की है."-विजय सिन्हा, उपमुख्यमंत्री
छह जोड़ी आस्था स्पेशल ट्रेनें: बता दें कि श्रद्धालुओं के लिए बिहार के मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बरौनी, मोतिहारी और पटना से अयोध्या के लिए छह जोड़ी आस्था स्पेशल ट्रेनें चलेंगी. पूर्व मध्य रेलवे ने आस्था स्पेशल ट्रेन के लिए अधिसूचना जारी की है. स्पेशल ट्रेन नंबर 05295 मुजफ्फरपुर से कटरा के लिए 16 फरवरी को रवाना किया है. इस ट्रेन में बीस जनरल व दो एसएलआर कोच हैं.
पढ़ें-रामलला के दर्शन के लिए बिहार से चलेगी 6 जोड़ी आस्था स्पेशल ट्रेन, जानें क्या होगी टाइमिंग