पटनाः लैंड फॉर जॉब मामले में लालू यादव और बेटे तेजस्वी यादव से पूछताछ की गई. सोमवार को लालू यादव से 10 घंटे तो मंगलवार को तेजस्वी यादव से करीब साढ़े 8 घंटे तक पूछताछ की गई. इसको लेकर राजद समर्थकों में आक्रोश है. लालू यादव की बेटी मीसा भारती, रोहणी आचार्य सहित कई राजद नेता भाजपा सरकार पर ईडी का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है. इस आरोप पर पलटवार करते हुए डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने लालू परिवार पर निशाना साधा.
'पहले भी ईडी की है कार्रवाई': सम्राट चौधरी ने कहा कि ईडी ने जब रेलवे के इस मामले की जांच शुरू की थी तो पहले ही दिन कह दिया था कि नौकरी के बदले जमीन ली गई है. इसमें नया कहां कुछ है? निश्चित तौर पर इस आधार पर ईडी पूछताछ कर रही है. उन्होंने कहा कि लालू परिवार का मतलब ही होता है आतंक राज लाने वाला और भ्रष्टाचार करने वाला परिवार.
"लालू परिवार का मतलब आतंक और भ्रष्टाचार राज लाना. जिस तरह से नौकरी के बदले जमीन ली. यह हर कोई जानता है. ईडी अपना काम कर रही है. केंद्रीय एजेंसी पर उंगली उठाना कहीं से भी उचित नहीं है. जैसा काम किए हैं निश्चित तौर पर वैसा भोगना पड़ेगा." -सम्राट चौधरी, डिप्टी सीएम
'दोषी को बख्शा नहीं जाएगा': सम्राट चौधरी ने कहा कि नौकरी के बदले जमीन लिया है, यह सर्वविदित है. इसको लेकर अगर पूछताछ हो रही है तो जांच एजेंसी पर उंगली उठाना कहीं से भी उचित नहीं है. उन्होंने साफ-साफ कहा कि जांच एजेंसी अपना काम कर रही है. तंज कसते हुए कहा कि जैसी करनी वैसी भरनी. यह मोदी की गारंटी है. कोई भी भ्रष्टाचारी हो कोई भी अपराधी हो कोई भी आतंक मचाने वाला हो उसे बख्शा नहीं जाएगा.
'लालू यादव को राहुल गांधी ने किया बर्वाद': राहुल गांधी बिहार में भारत जोड़ो न्याय यात्रा कर रहे हैं. इसको लेकर सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू यादव को परेशानी हो रही है, वह राहुल गांधी का ही किया हुआ है. उन्हें भी याद रखना चाहिए जिस तरह से राहुल गांधी ने ऑर्डिनेंस फाड़कर जो कुछ किया था उसी का परिणाम है कि लालू यादव एक मुखिया का चुनाव भी नहीं लड़ सकते हैं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी क्या कह रहे हैं, क्या नहीं जनता भी देख रही है. बिहार की जनता जबाव भी देने का काम करेगी.
यह भी पढ़ेंः साढ़े 8 घंटे की पूछताछ के बाद ED दफ्तर से बाहर आए तेजस्वी, विक्ट्री साइन दिखाकर लोगों का किया अभिवादन