ETV Bharat / state

'राजद राजा और रानी की पार्टी, उन्हें अंतरात्मा की याद कब से आने लगी'- सम्राट चौधरी - Deputy CM Samrat Chaudhary

Nitish Kumar Floor Test चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने की घोषणा के बाद भाजपा कार्यालय में किसान मोर्चा द्वारा जश्न मनाया गया. मौके पर बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भी मौजूद रहे. सरकार के फ्लोर टेस्ट के दौरान खेला होने के तेजस्वी के दावे पर सम्राट चौधरी ने राजद पर तंज कसा. राजद को राजा-रानी की पार्टी बताया. पढ़ें, विस्तार से.

सम्राट चौधरी
सम्राट चौधरी
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 9, 2024, 7:29 PM IST

उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी.

पटना: बिहार एनडीए की सरकार बनने के बाद से सियासी माहौल गरमाया हुआ है. उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने सदन में बहुमत सिद्ध कर लेने का दावा किया. जब उनसे पूछा गया कि राजद अंतरात्मा की आवाज से विधायकों को वोट देने का अपील कर रहा है, इस पर तंज कसते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि जिस पार्टी में एक राजा, एक रानी, एक राजकुमार और कई राजकुमारियां हैं वो अंतरात्मा की आवाज की बात कर रही है. यह हास्यास्पद है.

जब सम्राट चौधरी से यह सवाल किया गया कि राजद के लोग कहते हैं कि फ्लोर टेस्ट में खेला होगा, तो उन्होंने कहा कि "इस लालटेनिया पार्टी को हम भी जानते हैं. लालटेन लेकर हम भी सड़क पर राजनीति किए हैं. जिस तरह से इन लोगों ने भ्रष्टाचार किया है और जिस दिन भ्रष्टाचार की फाइल खुल जाएगी उसी दिन इन लोगों को पता चल जाएगा कि कमल की ताकत क्या है."

हवाई जहाज में ठूंस कर नहीं ले जा रहे हैं विधायक कोः भारतीय जनता पार्टी अपने विधायकों को लेकर बोधगया जा रही है, इस आरोप के जवाब में सम्राट चौधरी ने कहा कि बोधगया में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है. इसमें सभी विधायक और विधान पार्षद को प्रशिक्षित किया जाएगा. यह कार्यक्रम पहले से तय था. उन्होंने कहा कि हम कांग्रेस की तरह किसी विधायक को हवाई जहाज में ठूंस ठूंस कर नहीं ले जा रहे हैं. सभी विधायक खुद आएंगे और खुद से जाएंगे.

सभी क्षेत्र के लोगों को भारत रत्न दिया गयाः उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि किसानों के नेता और 17 दलों को एकजुट कर सरकार बनाने वाला चौधरी चरण सिंह के साथ-साथ कृषि वैज्ञानिक स्वामीनाथन और पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिंहा राव को भी भारत रत्न दिया गया है. उन्होंने कहा कि यह बहुत बड़ा काम है जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर दिखाया. सभी क्षेत्र के लोगों को भारत रत्न दिया गया है.

इंडिया गठबंधन बचा कहां हैः जब उनसे सवाल किया गया कि भारत रत्न दिये जाने की घोषणा के बाद चौधरी चरण सिंह का पोता जयंत चौधरी एनडीए में आ रहे हैं तो उन्होंने कहा कि देश में इंडिया गठबंधन बचा कहां है. इंडिया गठबंधन के अगुवा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार थे. और जब वो एनडीए गठबंधन में आ गए हैं तो अब देश में कहीं भी इंडिया गठबंधन नहीं बचा है.

इसे भी पढ़ेंः जीतन राम मांझी बोले- 'HAM मोदी जी के साथ थे, हैं और रहेंगे, कुर्सी के लालच में धोखा नहीं देंगे'

इसे भी पढ़ेंः फ्लोर टेस्ट से पहले कांग्रेस के बाद अब भाजपा भी सतर्क! 10 और 11 फरवरी को बोधगया में रहेंगे सभी विधायक

इसे भी पढ़ेंः 'टूट तो RJD-कांग्रेस में होगी, हमलोग चट्टानी एकता...', फ्लोर टेस्ट से पहले JDU विधायक का दावा

इसे भी पढ़ेंः 'पर्दे में रहने दो, पर्दा ना उठाओ...पर्दा जो उठ गया...' राजद विधायक क्यों गुनगुना रहे हैं, यह फिल्मी गीत


उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी.

पटना: बिहार एनडीए की सरकार बनने के बाद से सियासी माहौल गरमाया हुआ है. उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने सदन में बहुमत सिद्ध कर लेने का दावा किया. जब उनसे पूछा गया कि राजद अंतरात्मा की आवाज से विधायकों को वोट देने का अपील कर रहा है, इस पर तंज कसते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि जिस पार्टी में एक राजा, एक रानी, एक राजकुमार और कई राजकुमारियां हैं वो अंतरात्मा की आवाज की बात कर रही है. यह हास्यास्पद है.

जब सम्राट चौधरी से यह सवाल किया गया कि राजद के लोग कहते हैं कि फ्लोर टेस्ट में खेला होगा, तो उन्होंने कहा कि "इस लालटेनिया पार्टी को हम भी जानते हैं. लालटेन लेकर हम भी सड़क पर राजनीति किए हैं. जिस तरह से इन लोगों ने भ्रष्टाचार किया है और जिस दिन भ्रष्टाचार की फाइल खुल जाएगी उसी दिन इन लोगों को पता चल जाएगा कि कमल की ताकत क्या है."

हवाई जहाज में ठूंस कर नहीं ले जा रहे हैं विधायक कोः भारतीय जनता पार्टी अपने विधायकों को लेकर बोधगया जा रही है, इस आरोप के जवाब में सम्राट चौधरी ने कहा कि बोधगया में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है. इसमें सभी विधायक और विधान पार्षद को प्रशिक्षित किया जाएगा. यह कार्यक्रम पहले से तय था. उन्होंने कहा कि हम कांग्रेस की तरह किसी विधायक को हवाई जहाज में ठूंस ठूंस कर नहीं ले जा रहे हैं. सभी विधायक खुद आएंगे और खुद से जाएंगे.

सभी क्षेत्र के लोगों को भारत रत्न दिया गयाः उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि किसानों के नेता और 17 दलों को एकजुट कर सरकार बनाने वाला चौधरी चरण सिंह के साथ-साथ कृषि वैज्ञानिक स्वामीनाथन और पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिंहा राव को भी भारत रत्न दिया गया है. उन्होंने कहा कि यह बहुत बड़ा काम है जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर दिखाया. सभी क्षेत्र के लोगों को भारत रत्न दिया गया है.

इंडिया गठबंधन बचा कहां हैः जब उनसे सवाल किया गया कि भारत रत्न दिये जाने की घोषणा के बाद चौधरी चरण सिंह का पोता जयंत चौधरी एनडीए में आ रहे हैं तो उन्होंने कहा कि देश में इंडिया गठबंधन बचा कहां है. इंडिया गठबंधन के अगुवा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार थे. और जब वो एनडीए गठबंधन में आ गए हैं तो अब देश में कहीं भी इंडिया गठबंधन नहीं बचा है.

इसे भी पढ़ेंः जीतन राम मांझी बोले- 'HAM मोदी जी के साथ थे, हैं और रहेंगे, कुर्सी के लालच में धोखा नहीं देंगे'

इसे भी पढ़ेंः फ्लोर टेस्ट से पहले कांग्रेस के बाद अब भाजपा भी सतर्क! 10 और 11 फरवरी को बोधगया में रहेंगे सभी विधायक

इसे भी पढ़ेंः 'टूट तो RJD-कांग्रेस में होगी, हमलोग चट्टानी एकता...', फ्लोर टेस्ट से पहले JDU विधायक का दावा

इसे भी पढ़ेंः 'पर्दे में रहने दो, पर्दा ना उठाओ...पर्दा जो उठ गया...' राजद विधायक क्यों गुनगुना रहे हैं, यह फिल्मी गीत


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.