फर्रुखाबाद : डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने फर्रुखाबाद में सपा मुखिया पर का बड़ा हमला बोला है. कहा है कि एक ही परिवार के 5 सदस्य लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं. अखिलेश के PDA का मतलब परिवार डेवलपमेंट अथॉरिटी. कहा कि सपा की साइकिल पंचर होती तो ठीक था, लेकिन वह खंड-खंड हो गई है. जिसका एक टुकड़ा सैफई में पड़ा है तो एक टुकड़ा लखनऊ में.
कहा कि सपा-बसपा, कांग्रेस मोदी पर हिन्दू तुष्टीकरण का आरोप लगाते हैं. मुस्लिम तुष्टीकरण की घटिया राजनीती करने वाली राहुल और अखिलेश की जोड़ी 2017 साथ आई थी, लेकिन उस समय 325 सीटें भाजपा ने जीती थीं. देश के तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने देश की सम्पति पर पहला हक मुसलमानों का बताया था. आज पीएम मोदी ने कहा कि देश के संसाधनों पर पहला हक गरीबों, किसानों, नौजवानों, महिलाओं, आदिवासियों, दलितों का है. देश को बर्बाद करने का काम कांग्रेस ने किया है. प्रदेश को बर्बाद करने का काम सपा ने किया है. कहा कि विरोधियों की औकात नहीं है. मोदी को तीसरी बार प्रधान मंत्री बनने से रोक नहीं पाएंगे. अभी तक जो देखा वो झांकी है, पूरी पिक्चर बाकी है. 4 जून, 4 बजे शाम को 400 पार, देश में तीसरी बार मोदी सरकार बनने जा रही है.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि वह कह रहे हैं कि जाति जनगणना कराकर समाज का एक्सरे कराएंगे. देश के पीएम ने देश की एमआरआई कराकर विकास की तैयारी कर रखी है. 40 सांसद राहुल जिता पाएंगे कि नहीं, यह गारंटी नहीं. कहा कि कन्नौज से अखिलेश ने जब सर्वे कराया तो हारता देख परिवार के सदस्य को लड़ा दिया है. पीडीए की बात करने वाले अखिलेश यादव ने अपने पूरे परिवार चुनाव लड़ा दिया. पीडीए का मतलब परिवार डेवलपमेंट अथॉरिटी. सपा का नारा, खाली प्लाट हमारा. जिस गाड़ी में सपा का झंडा, उसमें बैठा सपा का गुंडा जैसे नारे लगते थे. जिन्होंने राम भक्तों पर गोली चलवाई वह निमंत्रण पर भी नहीं गए, लेकिन फातिहा पढ़ने माफिया की कब्र पर पहुंच गए.
केशव ने कहा कि देश में बहुमत में होने के चलते ही मोदी सरकार 370 हटा पाई. ऐसे ही राम लला के मंदिर का निर्माण हुआ. मोदी सरकार ने देश के गरीबों की थाली में भोजन पहुंचाने का काम किया. चांदी का चम्मच लेकर जो पैदा हुए वो गरीबों को क्या जानेंगे. देश में एक चुनाव कराने के लिए संसद में इस बार 400 पार चाहिए. सबके लिए एक कानून लाने के लिए 400 पार चाहिए. कांग्रेस ने पाकिस्तान के कब्जे में एक हिस्सा जो सौंपा था, उस हिस्से को लेने के लिए 400 पार की जरूरत है. कहा कि आज बिजली नहीं जाती है. सपा, बसपा, कांग्रेस सरकार में बिजली आती नहीं थी. 2047 तक देश व प्रदेश में सरकार है और रहेगी.