ETV Bharat / state

डिप्टी सीएम केशव मौर्य बोले, उपचुनाव में सीसामऊ में खिलेगा कमल का फूल - Kanpur News - KANPUR NEWS

कानपुर पहुंचे डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने उपचुनाव में सीसामऊ सीट पर जीत का दावा किया. इसके साथ ही बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर चिंता जताई.

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या.
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या. (Photo Credit; BJP Media Cell)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 13, 2024, 8:16 PM IST

कानपुर: भाजपा की ओर से आयोजित तिरंगा यात्रा कार्यक्रम में मंगलवार को बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने आए डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत करते हुए डंके की चोट पर कहा कि उपचुनाव में सीसामऊ में कमल का फूल खिलेगा. डिप्टी सीएम ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर कहा कि बहुत ही पीड़ादायक स्थिति है. जिस तरह का दुर्व्यवहार किया जा रहा है, वह उचित नहीं है. सरकार लगातार संपर्क में है और उम्मीद है जल्द ही हालात ठीक हो जाएंगे.

मीडिया से बातचीत करते डिप्टी सीएम केशव मौर्य. (Video Credit; BJP Media Cell)


पूर्व सीएम पर कसा तंजः कन्नौज में सपा नेता नवाब सिंह के मामले पर जब डिप्टी सीएम से सवाल किया गया तो उन्होंने मुस्कुराते हुए जवाब दिया. डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने कहा कि जब कोई सपा नेता किसी मामले में फंसता है तो अखिलेश यादव कह देते हैं कि वह उनका मिलने वाला नहीं है. भाजपा सरकार में अपराध करने वालों को सजा जरूर मिलती है.

कानपुर में निकाली गई तिरंगा यात्रा.
कानपुर में निकाली गई तिरंगा यात्रा. (Photo Credit; BJP Media Cell)
सीसामऊ में होना है उपचुनाव: भाजपा की ओर से मंगलवार को कानपुर में तिरंगा यात्रा कार्यक्रम का जो रूट रखा गया था, उसमें सीसामऊ विधानसभा के क्षेत्रों को विशेष प्राथमिकता दी गई. भाजपा के कई पदाधिकारियों ने कहा कि डिप्टी सीएम भाजपा का एक चर्चित चेहरा हैं. तिरंगा यात्रा कार्यक्रम के दौरान उन्होंने सीसामऊ विधानसभा के पार्टी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों से मुलाकात की. उपचुनाव के लिए सभी से कमर कसने को कहा.
भाजपा की ओर से कानपुर में निकाली गई तिरंगा यात्रा.
भाजपा की ओर से कानपुर में निकाली गई तिरंगा यात्रा. (Photo Credit; BJP Media Cell)

इसे भी पढ़ें-डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बोले- सपा का मतलब गुंडागर्दी और अपराधियों को संरक्षण

कानपुर: भाजपा की ओर से आयोजित तिरंगा यात्रा कार्यक्रम में मंगलवार को बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने आए डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत करते हुए डंके की चोट पर कहा कि उपचुनाव में सीसामऊ में कमल का फूल खिलेगा. डिप्टी सीएम ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर कहा कि बहुत ही पीड़ादायक स्थिति है. जिस तरह का दुर्व्यवहार किया जा रहा है, वह उचित नहीं है. सरकार लगातार संपर्क में है और उम्मीद है जल्द ही हालात ठीक हो जाएंगे.

मीडिया से बातचीत करते डिप्टी सीएम केशव मौर्य. (Video Credit; BJP Media Cell)


पूर्व सीएम पर कसा तंजः कन्नौज में सपा नेता नवाब सिंह के मामले पर जब डिप्टी सीएम से सवाल किया गया तो उन्होंने मुस्कुराते हुए जवाब दिया. डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने कहा कि जब कोई सपा नेता किसी मामले में फंसता है तो अखिलेश यादव कह देते हैं कि वह उनका मिलने वाला नहीं है. भाजपा सरकार में अपराध करने वालों को सजा जरूर मिलती है.

कानपुर में निकाली गई तिरंगा यात्रा.
कानपुर में निकाली गई तिरंगा यात्रा. (Photo Credit; BJP Media Cell)
सीसामऊ में होना है उपचुनाव: भाजपा की ओर से मंगलवार को कानपुर में तिरंगा यात्रा कार्यक्रम का जो रूट रखा गया था, उसमें सीसामऊ विधानसभा के क्षेत्रों को विशेष प्राथमिकता दी गई. भाजपा के कई पदाधिकारियों ने कहा कि डिप्टी सीएम भाजपा का एक चर्चित चेहरा हैं. तिरंगा यात्रा कार्यक्रम के दौरान उन्होंने सीसामऊ विधानसभा के पार्टी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों से मुलाकात की. उपचुनाव के लिए सभी से कमर कसने को कहा.
भाजपा की ओर से कानपुर में निकाली गई तिरंगा यात्रा.
भाजपा की ओर से कानपुर में निकाली गई तिरंगा यात्रा. (Photo Credit; BJP Media Cell)

इसे भी पढ़ें-डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बोले- सपा का मतलब गुंडागर्दी और अपराधियों को संरक्षण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.