नागौर. प्रदेश के उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा आज नागौर जिले के दौरे पर रहे. इस दौरान मेड़ता पहुंचने पर बैरवा का स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता व मेड़ता विधायक लक्ष्मण कलरू, उप जिला प्रमुख सोभाराम जयपाल और पार्षद आदि लोगों ने भट्टा चौराहे पर माला व साफा पहनाकर स्वागत किया. इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान बैरवा ने दावा किया कि राजस्थान में लोकसभा की सभी 25 सीटें बीजेपी जीतेगी.
बैरवा ने कहा कि हमारी सरकार बिजली व पानी को लेकर बड़ी संवेदनशील है. हमारे मुख्यमंत्री बराबर अधिकारियों व जन प्रतिनिधियों से संवाद कर व्यवस्था को सुचारु अंजाम देने का प्रयास कर रहे हैं. साथ ही दावा किया कि कहीं भी अव्यवस्था नहीं होने दी जाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को रथ के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जाएगा. प्रदेश में रसोई गैस सिलेंडर के दाम कम कर आमजन को दिलाने का काम किया है. हर योग्य लाभार्थी को लाभ दिया जाएगा. गेंहू का समर्थन मूल्य का फायदा दिलवाया है और डीजल व पेट्रोल के दामों में भी कमी की है. इस प्रकार जन कल्याण को लेकर हम सतत प्रयास कर रहे हैं. साथ ही लम्बे समय से लंबित प्रकरणों को जल्द ही निस्तारण करने का आश्वासन दिया.
पढ़ें: उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा पहुंचे सवाईमाधोपुर, बोले- डबल इंजन की सरकार कर रही बेहतर काम
बैरवा का स्वागत: बैरवा का मेड़ता सिटी में स्थानीय नगर पालिका पार्षद, स्थानीय भाजपा पदाधिकारी व मेड़ता भाजपा मंडल की ओर से माला और साफा पहनाकर स्वागत सत्कार किया गया. बैरवा ने स्थानीय कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर गर्मी से बचने की हिदायत भी दी.
मीडिया से रूबरू हुए उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 10 साल के कार्यकाल में देश का नाम दुनिया भर में रोशन किया है. अपने कार्यकाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कठोर फैसले लेकर देशवासियों के कई सपनों को पूरा किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के सपने को पूरा करने के लिए देश की अवाम उनके साथ है और एक बार फिर लोकसभा चुनाव में एनडीए और भारतीय जनता पार्टी भारी बहुमत के साथ जीत हासिल करेगी. बैरवा ने कहा कि लंबित प्रकरण इसलिए अटका है कि पिछली जो कांग्रेस सरकार थी उसने पेपर लीक करके ये भर्तिया अटकाई है, अब दो-तीन परीक्षाएं हुई है जिसमें कोई पेपर लीक नहीं हुआ है. हम पूरी पारदर्शिता को देखते हुए काम कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि सबको पता होगा कि राहुल गांधी ने पहले घोषणा की थी कि किसानों का कर्जा माफ करेंगे लेकिन दस तक की गिनती बोल कर चले गए, आज तक उन किसानों का कर्जा माफ नहीं हुआ है. बल्कि किसान और कर्ज में डूब गया. इसलिए भाजपा जो कहती है वो करती है, यही मोदी की गारंटी है.