दुर्ग: छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री और नगरी निकाय मंत्री अरुण साव रविवार को दुर्ग दौरे पर थे. इस दौरान डिप्टी सीएम ने अहिवारा विधानसभा में लगभग तीन करोड़ के लोकार्पण और भूमिपूजन का काम किया. वहीं, पर्यावरण संरक्षण के लिए अहिवारा में अरुण साव ने वृक्षारोपण किया.
बीजेपी नगरी निकाय चुनाव की तैयारियां शुरू: भूमिपूजन के बाद उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने मीडिया से बातचीत की. अरुण साव ने कहा, "विष्णुदेव साय सरकार ने स्पेशल प्लान तैयार किया है, जिसमें शहर सुंदर और स्वच्छ बने इसके लिए नई योजनाओं पर काम हो रहा है. शहरों के विकास को सुव्यवस्थित रूप देने का प्रयास भी लगातार जारी है. नगरी निकाय चुनाव की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है. वार्डों की सीमांकन का कार्य भी हो रहा है. अन्य जो प्रशासनिक तैयारी है, वह भी हो रही है. आने वाले समय में अध्यक्ष, महापौर का चुनाव किस पद्धति से होगा, इसके लिए विचार मंथन चल रहा है. इस पर जल्द निर्णय आएगा." इसके साथ ही डिप्टी सीएम ने कांग्रेस के तमाम आरोपों को लेकर कहा कि, "कांग्रेस को पांच साल काम करने का अवसर मिला था, लेकिन उन्होंने कुछ नहीं किया, सिर्फ बयान बाजी करते रह गए.
बता दें कि पिछले 15 सालों तक रही भाजपा की सरकार में अध्यक्ष और महापौर का चुनाव डायरेक्ट प्रणाली से कराकर आम जनता को चुनने का अधिकार दिया गया था. हालांकि साल 2018 में कांग्रेस की सरकार आने के बाद अध्यक्ष और महापौर का चुनाव पार्षदों के माध्यम से अप्रत्यक्ष प्रणाली से किया जाने लगा.