ETV Bharat / state

IIT कानपुर पहुंचे उपसेना प्रमुख, प्रोफेसरों ने संस्थान में चल रही रक्षा परियोजनाओं की दी जानकारी - army chief reached in iit kanpur - ARMY CHIEF REACHED IN IIT KANPUR

गुरुवार को लेफ्टिनेंट जनरल उपेन्द्र द्विवेदी उप सेना प्रमुख, एडीजी मेजर जनरल सी.एस. मान और अन्य वरिष्ठ सैन्य अफसरों के साथ आईआईटी कानपुर का दौरा किया,

IIT कानपुर पहुंचे उपसेना प्रमुख
IIT कानपुर पहुंचे उपसेना प्रमुख (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 3, 2024, 9:59 PM IST

Updated : May 3, 2024, 10:33 PM IST

कानपुर: उपसेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने गुरुवार को आईआईटी कानपुर का दौरा किया. इस दौरान उनके साथ एडीजी मेजर जनरल सी.एस. मान और अन्य वरिष्ठ सैन्य अफसरों भी साथ रहे. यहां सेना के अधिकारियों और आईआईटी कानपुर के विशेषज्ञों ने रक्षा-संबंधित क्षेत्रों में विशेषज्ञता वाले फैकल्टी सदस्यों के बीच गहन चर्चा की, जिसमें भारतीय सेना के लिए विशिष्ट प्रौद्योगिकी समाधान विकसित करने के लिए संभावित सहयोग की खोज पर विस्तार से बात हुई.

वहीं, आईआईटी कानपुर के प्रोफेसरों ने उपसेना प्रमुख और सेना के अधिकारियों को संस्थान में चल रही रक्षा परियोजनाओं की जानकारी दी. वहीं, डीआरडीओ इंडस्ट्री एकेडेमिया सीओई के निदेशक संजय टंडन ने रक्षा और सुरक्षा के लिए उन्नत प्रौद्योगिकी क्षेत्रों में केंद्रित अनुसंधान और सहयोग के बारे में उपसेना प्रमुख को विस्तार से बताया. उन्होंने महत्वपूर्ण क्षेत्रों में उद्योग-अकादमिक साझेदारी को प्रोत्साहित करने के लिए संस्थान की प्रतिबद्धता पर भी अपनी बात रखी.

संजय टंडन ने कहा कि इस हमने भारतीय सेना की टीम को विभिन्न नवीन तकनीकों वाले उपकरणों की जानकारी दी, जिसमें एक सबस्टेशन निरीक्षण रोबोट, सटीक मार्गदर्शन किट के लिए एक जेनरेटर, उच्च ऊंचाई वाले लॉजिस्टिक्स और ईवीटीओएल समाधान, क्वाड्रूपेड और रोटरी रोबोट और कामिकेज ड्रोन शामिल रहे. भारतीय सेना की टीम ने आईआईटी कानपुर में सी3आई हब (C3i Hub और फ्लेक्सई सेंटर (FlexE Center) का भी दौरा किया. संजय टंडन ने कहा कि इस दौरान उपसेना प्रमुख समेत अन्य सैन्य अफसरों से कई मुद्दों पर बात की. सेना के अफसर जहां हमारा सहयोग चाहेंगे, हम उस क्षेत्र में मदद के लिए तैयार हैं.

इस दौरान प्रो.मणींद्र अग्रवाल, निदेशक, आईआईटी कानपुर आईआईटी कान्पुर के सी थ्री आई हब व फ्लेक्सई सेन्टर का निरीक्षण करते उप सेना प्रमुख उपेन्द्र द्विवेदी व अन्य वरिष्ठ सैन्य अफसर मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: ये है IAS-IPS की फैक्ट्री! जिस IIT से पढ़े UPSC टॉपर आदित्य श्रीवास्तव, वहां से अब तक निकल चुके 600 अफसर - IIT KANPUR NEWS

ये भी पढ़ें: IIT कानपुर अत्याधुनिक तकनीकों में ऑनलाइन कोर्स शुरू करेगा, किया करार - Iit Kanpur Online Courses

कानपुर: उपसेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने गुरुवार को आईआईटी कानपुर का दौरा किया. इस दौरान उनके साथ एडीजी मेजर जनरल सी.एस. मान और अन्य वरिष्ठ सैन्य अफसरों भी साथ रहे. यहां सेना के अधिकारियों और आईआईटी कानपुर के विशेषज्ञों ने रक्षा-संबंधित क्षेत्रों में विशेषज्ञता वाले फैकल्टी सदस्यों के बीच गहन चर्चा की, जिसमें भारतीय सेना के लिए विशिष्ट प्रौद्योगिकी समाधान विकसित करने के लिए संभावित सहयोग की खोज पर विस्तार से बात हुई.

वहीं, आईआईटी कानपुर के प्रोफेसरों ने उपसेना प्रमुख और सेना के अधिकारियों को संस्थान में चल रही रक्षा परियोजनाओं की जानकारी दी. वहीं, डीआरडीओ इंडस्ट्री एकेडेमिया सीओई के निदेशक संजय टंडन ने रक्षा और सुरक्षा के लिए उन्नत प्रौद्योगिकी क्षेत्रों में केंद्रित अनुसंधान और सहयोग के बारे में उपसेना प्रमुख को विस्तार से बताया. उन्होंने महत्वपूर्ण क्षेत्रों में उद्योग-अकादमिक साझेदारी को प्रोत्साहित करने के लिए संस्थान की प्रतिबद्धता पर भी अपनी बात रखी.

संजय टंडन ने कहा कि इस हमने भारतीय सेना की टीम को विभिन्न नवीन तकनीकों वाले उपकरणों की जानकारी दी, जिसमें एक सबस्टेशन निरीक्षण रोबोट, सटीक मार्गदर्शन किट के लिए एक जेनरेटर, उच्च ऊंचाई वाले लॉजिस्टिक्स और ईवीटीओएल समाधान, क्वाड्रूपेड और रोटरी रोबोट और कामिकेज ड्रोन शामिल रहे. भारतीय सेना की टीम ने आईआईटी कानपुर में सी3आई हब (C3i Hub और फ्लेक्सई सेंटर (FlexE Center) का भी दौरा किया. संजय टंडन ने कहा कि इस दौरान उपसेना प्रमुख समेत अन्य सैन्य अफसरों से कई मुद्दों पर बात की. सेना के अफसर जहां हमारा सहयोग चाहेंगे, हम उस क्षेत्र में मदद के लिए तैयार हैं.

इस दौरान प्रो.मणींद्र अग्रवाल, निदेशक, आईआईटी कानपुर आईआईटी कान्पुर के सी थ्री आई हब व फ्लेक्सई सेन्टर का निरीक्षण करते उप सेना प्रमुख उपेन्द्र द्विवेदी व अन्य वरिष्ठ सैन्य अफसर मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: ये है IAS-IPS की फैक्ट्री! जिस IIT से पढ़े UPSC टॉपर आदित्य श्रीवास्तव, वहां से अब तक निकल चुके 600 अफसर - IIT KANPUR NEWS

ये भी पढ़ें: IIT कानपुर अत्याधुनिक तकनीकों में ऑनलाइन कोर्स शुरू करेगा, किया करार - Iit Kanpur Online Courses

Last Updated : May 3, 2024, 10:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.