ETV Bharat / state

हिमाचल में यहां डेंगू ने उड़ाई डॉक्टर्स की नींद, 1300 पार हुआ आंकड़ा, 2 सालों का टूटा रिकॉर्ड - Dengue in Sirmaur - DENGUE IN SIRMAUR

Dengue Cases increased in Sirmaur: हिमाचल प्रदेश में डेंगू का प्रकोप बढ़ने लगा है. खासकर जिला सिरमौर में डेंगू के मामलों का आंकड़ा 1300 पार कर चुका है. जिले में तेजी से डेंगू के मामले सामने आ रहे हैं. खासकर जिला मुख्यालय नाहन में डेंगू का आंतक सबसे ज्यादा फैला हुआ है.

Dengue Cases increased in Sirmaur
सिरमौर में बढ़ा डेंगू का प्रकोप (File Photo)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Aug 23, 2024, 7:14 AM IST

Updated : Aug 23, 2024, 7:39 AM IST

डॉ. अजय पाठक, सीएमओ सिरमौर (ETV Bharat)

सिरमौर: हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर में लगातार बढ़ रहे डेंगू के मामलों ने डॉक्टर्स की नींद उड़ाकर रख दी है. इस सीजन में अब तक जिले में रिकॉर्ड केस 1300 के पार पहुंच चुके हैं. हालांकि स्वास्थ्य विभाग स्थिति नियंत्रण में होने का दावा कर रहा है, लेकिन जिले के अस्तपालों, खासकर मेडिकल कॉलेज नाहन में डेंगू से पीड़ित मरीजों के आने का सिलसिला जारी है. बता दें कि जिला मुख्यालय नाहन शहर में डेंगू का डंक तेजी से फैला है. खासतौर पर शहर का अमरपुर मोहल्ला, जहां से डेंगू के अधिकतर मरीज सामने आ रहे हैं. विभाग लगातार इस दिशा में लोगों को जागरूक भी कर रहा है, लेकिन डेंगू के बढ़ते मामलों ने विभाग की अच्छी खासी कसरत करवा रखी है.

पिछले 2 सालों के मुकाबले ज्यादा मामले

सिरमौर जिले में पिछले दो सालों में इस बार ज्यादा मामले डेंगू के दर्ज किए जा रहे हैं. सीएमओ सिरमौर डॉ. पाठक ने बताया कि आमतौर पर डेंगू जुलाई से नवंबर माह के बीच में तेजी से फैलता है. जिले में इस सीजन में अभी तक 1322 मामले डेंगू के दर्ज किए जा चुके हैं. जबकि पिछले दो सालों के आंकड़ों पर नज़र दौड़ाएं तो जिला सिरमौर में साल 2022 में 852 मामले और साल 2023 में 1044 डेंगू के मामले दर्ज हुए थे. वहीं, इस बार ये आंकड़ा अब तक 1300 को पार कर चुका है और डेंगू के मरीजों के आने का सिलसिला फिलहाल अभी जारी है. जिस तरीके से जिले में डेंगू के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है, उससे अनुमान लगाया जा रही है कि जल्द ही मरीजों का आंकड़ा 2000 को भी पार कर सकता है.

साल डेंगू के मामले
2022852
20231044

'अभी तक कोई भी मरीज नहीं सीरियस'

सीएमओ सिरमौर डॉ. अजय पाठक ने बताया, "इस साल अभी तक जिला में डेंगू के 1322 मामले सामने आ चुके हैं, लेकिन इसमें घबराने की जरूरत नहीं है. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि अभी तक जितने भी मरीज आए हैं, उनमें किसी भी मरीज को कोई भी सीरियस बीमारी नहीं है. ज्यादातर मरीज ओपीडी से ही दवाई खा रहे हैं. कुछ मरीज एडमिट भी हैं. राहत की बात ये है कि जिले में अभी तक किसी भी मरीज की मृत्यु डेंगू के कारण नहीं हुई है."

बीमारी की रोकथाम के लिए 20 टीमें दे रही घरों में दस्तक

डॉ. पाठक ने बताया कि सिरमौर जिले में डेंगू को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से सजग है. चूंकि अधिकतर मामले नाहन शहर से सामने आ रहे हैं, तो शहर में सप्ताह में एक बार ड्राई दे करवा रहे हैं. इसके तरह पहले एक रैली का आयोजन किया जाता है और फिर विभाग द्वारा बनाई गई 20 टीमें लोगों के घर जा-जाकर जागरूक कर रही हैं. साथ ही ये भी चेक कर रही हैं कि अगर कहीं कई दिनों तक पानी स्टोर हो रहा है, तो उसे खाली भी करवा रही है. उन्होंने कहा कि जब तक लोग खुद को बचाने के लिए आगे नहीं आएंगे, तब तक बीमारी को रोकने के प्रयास अधूरे ही रहेंगे. डेंगू एक ऐसी बीमारी है, जिससे बड़े आराम से बचा जा सकता है. बस कुछ सावधानियां बरतने की जरूरत है.

दर्द नाशक दवाएं लेने से बचें

सीएमओ डॉ. पाठक ने कहा, "अगर किसी को डेंगू होता है तो घबराए नहीं. यदि इस मौसम में बुखार है और टेस्ट नहीं करवाया है, चाहे डेंगू है या नहीं है, केवल पैरासिटामोल का प्रयोग करें. दर्द नाशक दवाओं का प्रयोग बुखार उतारने के लिए न करें. चूंकि यदि प्लेटनेस की कमी है, तो इससे नुकसान भी हो सकता है. इस दिशा में लोग सहयोग करें और विभाग जिले में इस बीमारी पर काबू कर लेगा."

डेंगू के लक्षण एवं ऐसे करें बचाव

दरअसल डेंगू दुनिया भर में पाया जाने वाला एक खतरनाक वायरल रोग है, जो संक्रमित मादा एडीज एजिप्टी मच्छर के काटने से हो सकता है. अकेला एक संक्रमित मच्छर ही अनेक लोगों को डेंगू रोग से ग्रस्ति कर सकता है. सीएमओ ने बताया कि डेंगू होने पर कौन-से लक्षण नजर आते हैं.

  • लक्षण
  1. तेज ठंडी लगकर बुखार आना
  2. सरदर्द
  3. आंखों के पीछे दर्द होना
  4. बदनदर्द व जोड़ो में दर्द
  5. जी मचलना व उल्टी होना
  6. गंभीर मामलों में नाक
  7. मुंह, मसूड़ों में खून आना

वहीं, डेंगू से बड़े आराम से बचा जा सकता है.

  • बचाव
  1. घर एवं घर के आसपास पानी एकत्र न होने दें
  2. साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें
  3. अगर घर में बर्तन आदि में पानी भरकर रखना है, तो ढक कर रखें
  4. जरूरत न हो तो बर्तन खाली करके या उल्टा करके रख दें
  5. कूलर, गमले आदि का पानी रोज बदलते रहें
  6. अगर पानी की जरूरत न हो तो कूलर आदि को खाली करके सुखाएं
  7. ऐसे कपड़े पहनें, जो शरीर के अधिकतम हिस्से को ढक सकें
  8. मच्छर रोधी क्रीम, स्प्रे, लिक्विड, इलेक्ट्रॉनिक मैट आदि का प्रयोग मच्छरों से बचाव हेतु करें

उद्योग मंत्री ने भी रोकथाम को लेकर दिए निर्देश

बता दें कि गत बुधवार को जिले में बढ़ते डेंगू का मामला नाहन में संपन्न हुई जिला योजना, विकास एवं 20 सूत्रीय कार्यक्रम की समीक्षा बैठक में उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान के समक्ष भी उठाया गया. इस पर मंत्री ने स्वास्थ्य विभाग और नगर परिषद नाहन को भी उचित दिशा निर्देश जारी किए. उन्होंने नगर परिषद को डेंगू की रोकथाम के लिए फॉगिंग करने के भी कहा, ताकि शहर में तेजी से फैल रहे डेंगू की रोकथाम हो सके.

ये भी पढ़ें: आईसीएमआर और पैनेसिया बायोटेक ने भारत में डेंगू वैक्सीन के तीसरे चरण का क्लिनिकल परीक्षण किया शुरू

ये भी पढ़ें: भारत में डेंगू के केस बढ़े, जुलाई तक मामलों में 50% की वृद्धि, केंद्र ने 9 राज्यों को सतर्क रहने को कहा

ये भी पढ़ें: बरसात में इन सब्जियों और अनाज से करें परहेज, जानें मानसून का बेस्ट डाइट प्लान

ये भी पढ़ें: डेंगू का आतंक बढ़ने से पहले कर लें तैयारी, इन तरीकों से दूर रखें मच्छर

डॉ. अजय पाठक, सीएमओ सिरमौर (ETV Bharat)

सिरमौर: हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर में लगातार बढ़ रहे डेंगू के मामलों ने डॉक्टर्स की नींद उड़ाकर रख दी है. इस सीजन में अब तक जिले में रिकॉर्ड केस 1300 के पार पहुंच चुके हैं. हालांकि स्वास्थ्य विभाग स्थिति नियंत्रण में होने का दावा कर रहा है, लेकिन जिले के अस्तपालों, खासकर मेडिकल कॉलेज नाहन में डेंगू से पीड़ित मरीजों के आने का सिलसिला जारी है. बता दें कि जिला मुख्यालय नाहन शहर में डेंगू का डंक तेजी से फैला है. खासतौर पर शहर का अमरपुर मोहल्ला, जहां से डेंगू के अधिकतर मरीज सामने आ रहे हैं. विभाग लगातार इस दिशा में लोगों को जागरूक भी कर रहा है, लेकिन डेंगू के बढ़ते मामलों ने विभाग की अच्छी खासी कसरत करवा रखी है.

पिछले 2 सालों के मुकाबले ज्यादा मामले

सिरमौर जिले में पिछले दो सालों में इस बार ज्यादा मामले डेंगू के दर्ज किए जा रहे हैं. सीएमओ सिरमौर डॉ. पाठक ने बताया कि आमतौर पर डेंगू जुलाई से नवंबर माह के बीच में तेजी से फैलता है. जिले में इस सीजन में अभी तक 1322 मामले डेंगू के दर्ज किए जा चुके हैं. जबकि पिछले दो सालों के आंकड़ों पर नज़र दौड़ाएं तो जिला सिरमौर में साल 2022 में 852 मामले और साल 2023 में 1044 डेंगू के मामले दर्ज हुए थे. वहीं, इस बार ये आंकड़ा अब तक 1300 को पार कर चुका है और डेंगू के मरीजों के आने का सिलसिला फिलहाल अभी जारी है. जिस तरीके से जिले में डेंगू के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है, उससे अनुमान लगाया जा रही है कि जल्द ही मरीजों का आंकड़ा 2000 को भी पार कर सकता है.

साल डेंगू के मामले
2022852
20231044

'अभी तक कोई भी मरीज नहीं सीरियस'

सीएमओ सिरमौर डॉ. अजय पाठक ने बताया, "इस साल अभी तक जिला में डेंगू के 1322 मामले सामने आ चुके हैं, लेकिन इसमें घबराने की जरूरत नहीं है. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि अभी तक जितने भी मरीज आए हैं, उनमें किसी भी मरीज को कोई भी सीरियस बीमारी नहीं है. ज्यादातर मरीज ओपीडी से ही दवाई खा रहे हैं. कुछ मरीज एडमिट भी हैं. राहत की बात ये है कि जिले में अभी तक किसी भी मरीज की मृत्यु डेंगू के कारण नहीं हुई है."

बीमारी की रोकथाम के लिए 20 टीमें दे रही घरों में दस्तक

डॉ. पाठक ने बताया कि सिरमौर जिले में डेंगू को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से सजग है. चूंकि अधिकतर मामले नाहन शहर से सामने आ रहे हैं, तो शहर में सप्ताह में एक बार ड्राई दे करवा रहे हैं. इसके तरह पहले एक रैली का आयोजन किया जाता है और फिर विभाग द्वारा बनाई गई 20 टीमें लोगों के घर जा-जाकर जागरूक कर रही हैं. साथ ही ये भी चेक कर रही हैं कि अगर कहीं कई दिनों तक पानी स्टोर हो रहा है, तो उसे खाली भी करवा रही है. उन्होंने कहा कि जब तक लोग खुद को बचाने के लिए आगे नहीं आएंगे, तब तक बीमारी को रोकने के प्रयास अधूरे ही रहेंगे. डेंगू एक ऐसी बीमारी है, जिससे बड़े आराम से बचा जा सकता है. बस कुछ सावधानियां बरतने की जरूरत है.

दर्द नाशक दवाएं लेने से बचें

सीएमओ डॉ. पाठक ने कहा, "अगर किसी को डेंगू होता है तो घबराए नहीं. यदि इस मौसम में बुखार है और टेस्ट नहीं करवाया है, चाहे डेंगू है या नहीं है, केवल पैरासिटामोल का प्रयोग करें. दर्द नाशक दवाओं का प्रयोग बुखार उतारने के लिए न करें. चूंकि यदि प्लेटनेस की कमी है, तो इससे नुकसान भी हो सकता है. इस दिशा में लोग सहयोग करें और विभाग जिले में इस बीमारी पर काबू कर लेगा."

डेंगू के लक्षण एवं ऐसे करें बचाव

दरअसल डेंगू दुनिया भर में पाया जाने वाला एक खतरनाक वायरल रोग है, जो संक्रमित मादा एडीज एजिप्टी मच्छर के काटने से हो सकता है. अकेला एक संक्रमित मच्छर ही अनेक लोगों को डेंगू रोग से ग्रस्ति कर सकता है. सीएमओ ने बताया कि डेंगू होने पर कौन-से लक्षण नजर आते हैं.

  • लक्षण
  1. तेज ठंडी लगकर बुखार आना
  2. सरदर्द
  3. आंखों के पीछे दर्द होना
  4. बदनदर्द व जोड़ो में दर्द
  5. जी मचलना व उल्टी होना
  6. गंभीर मामलों में नाक
  7. मुंह, मसूड़ों में खून आना

वहीं, डेंगू से बड़े आराम से बचा जा सकता है.

  • बचाव
  1. घर एवं घर के आसपास पानी एकत्र न होने दें
  2. साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें
  3. अगर घर में बर्तन आदि में पानी भरकर रखना है, तो ढक कर रखें
  4. जरूरत न हो तो बर्तन खाली करके या उल्टा करके रख दें
  5. कूलर, गमले आदि का पानी रोज बदलते रहें
  6. अगर पानी की जरूरत न हो तो कूलर आदि को खाली करके सुखाएं
  7. ऐसे कपड़े पहनें, जो शरीर के अधिकतम हिस्से को ढक सकें
  8. मच्छर रोधी क्रीम, स्प्रे, लिक्विड, इलेक्ट्रॉनिक मैट आदि का प्रयोग मच्छरों से बचाव हेतु करें

उद्योग मंत्री ने भी रोकथाम को लेकर दिए निर्देश

बता दें कि गत बुधवार को जिले में बढ़ते डेंगू का मामला नाहन में संपन्न हुई जिला योजना, विकास एवं 20 सूत्रीय कार्यक्रम की समीक्षा बैठक में उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान के समक्ष भी उठाया गया. इस पर मंत्री ने स्वास्थ्य विभाग और नगर परिषद नाहन को भी उचित दिशा निर्देश जारी किए. उन्होंने नगर परिषद को डेंगू की रोकथाम के लिए फॉगिंग करने के भी कहा, ताकि शहर में तेजी से फैल रहे डेंगू की रोकथाम हो सके.

ये भी पढ़ें: आईसीएमआर और पैनेसिया बायोटेक ने भारत में डेंगू वैक्सीन के तीसरे चरण का क्लिनिकल परीक्षण किया शुरू

ये भी पढ़ें: भारत में डेंगू के केस बढ़े, जुलाई तक मामलों में 50% की वृद्धि, केंद्र ने 9 राज्यों को सतर्क रहने को कहा

ये भी पढ़ें: बरसात में इन सब्जियों और अनाज से करें परहेज, जानें मानसून का बेस्ट डाइट प्लान

ये भी पढ़ें: डेंगू का आतंक बढ़ने से पहले कर लें तैयारी, इन तरीकों से दूर रखें मच्छर

Last Updated : Aug 23, 2024, 7:39 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.