ETV Bharat / state

जयपुर की प्रियंका बनी अग्निवीर वायु, इंडिया गेट पर ड्रिल के बाद साझा किया अनुभव - AGNIVEER VAYU PRIYANKA SARA

भारतीय वायु सेना की 29 अग्निवीर महिलाएं पहली बार पूरी तरह से महिला ड्रिल टीम का हिस्सा बनी हैं. शुक्रवार को नई दिल्ली में कारगिल विजय दिवस पर इंडिया गेट परिसर में इन्होंने प्रदर्शन किया.

प्रियंका बनी अग्निवीर वायु
प्रियंका बनी अग्निवीर वायु (फोटो ईटीवी भारत जयपुर)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 27, 2024, 7:54 AM IST

ड्रिल के बाद साझा किया अनुभव (वीडियो ईटीवी भारत जयपुर)

जयपुर. भारतीय वायु सेना ( आईएएफ ) ने शुक्रवार को इंडिया गेट पर भारतीय वायुसेना की अग्निवीरवायु महिला ड्रिल टीम ने प्रदर्शन किया. यह कार्यक्रम कारगिल विजय के 25 साल पूरे होने पर रजत जयंती विजय दिवस के रूप में मनाया गया. इस दौरान कारगिल में प्राणों की आहुति देने वाले भारतीय सैनिकों के सम्मान में महिला अग्निवीर ड्रिल करती हुईं नजर आई. ड्रिल के दौरान वायु सेवा अग्निवीर बैच की सभी 29 अग्निवीर वायु शामिल थे.

जयपुर की प्रियंका ने बताया अपना अनुभव : नई दिल्ली में आयोजित महिला अग्निवीर ड्रिल के दौरान जयपुर की अग्निवीर वायु प्रियंका सारा ने कैमरे पर अपना अनुभव साझा किया. उन्होंने कहा कि "मैंने अपनी स्कूली शिक्षा के दौरान एनसीसी में दाखिला लिया था. प्रियंका ए सर्टिफिकेट धारक है. प्रियंका ने बताया कि पिता राजस्थान राज्य परिवहन निगम में काम करते हैं और मां गृहिणी हैं. अपनी ट्रेनिंग के बारे में प्रियंका ने बताते हुए कहा कि मेरी अग्निवीरवायु ट्रेनिंग बहुत ही अनोखी है. मैं अपने पूरे परिवार में सशस्त्र बलों में शामिल होने वाली पहली महिला हूं. उन्होंने कहा कि वे सशस्त्र बलों के अनुशासित जीवन से प्रेरित थी और वर्दी से भी बहुत लगाव था. प्रियंका ने कहा, "मुझे तीनों सेनाओं से लगाव है, लेकिन मुझे भारतीय वायु सेना से बहुत लगाव है.

जयपुर की प्रियंका बनी अग्निवीर वायु
जयपुर की प्रियंका बनी अग्निवीर वायु (फोटो ईटीवी भारत जयपुर)

पढ़ें: कारगिल विजय दिवस : झुंझुनू जिले के 19 जवान हुए थे शहीद

ट्रेनिंग को लेकर कहीं यह बात : प्रशिक्षण पर बोलते हुए प्रियंका सारा ने कहा कि "हमारी ड्रिल टीम का प्रशिक्षण एक सख्त शासन से संबंधित है. हमारा मुख्य ध्यान शारीरिक और मानसिक सहनशक्ति का निर्माण करना है. मुझे इस टीम का हिस्सा होने पर गर्व है.

ड्रिल के बाद साझा किया अनुभव (वीडियो ईटीवी भारत जयपुर)

जयपुर. भारतीय वायु सेना ( आईएएफ ) ने शुक्रवार को इंडिया गेट पर भारतीय वायुसेना की अग्निवीरवायु महिला ड्रिल टीम ने प्रदर्शन किया. यह कार्यक्रम कारगिल विजय के 25 साल पूरे होने पर रजत जयंती विजय दिवस के रूप में मनाया गया. इस दौरान कारगिल में प्राणों की आहुति देने वाले भारतीय सैनिकों के सम्मान में महिला अग्निवीर ड्रिल करती हुईं नजर आई. ड्रिल के दौरान वायु सेवा अग्निवीर बैच की सभी 29 अग्निवीर वायु शामिल थे.

जयपुर की प्रियंका ने बताया अपना अनुभव : नई दिल्ली में आयोजित महिला अग्निवीर ड्रिल के दौरान जयपुर की अग्निवीर वायु प्रियंका सारा ने कैमरे पर अपना अनुभव साझा किया. उन्होंने कहा कि "मैंने अपनी स्कूली शिक्षा के दौरान एनसीसी में दाखिला लिया था. प्रियंका ए सर्टिफिकेट धारक है. प्रियंका ने बताया कि पिता राजस्थान राज्य परिवहन निगम में काम करते हैं और मां गृहिणी हैं. अपनी ट्रेनिंग के बारे में प्रियंका ने बताते हुए कहा कि मेरी अग्निवीरवायु ट्रेनिंग बहुत ही अनोखी है. मैं अपने पूरे परिवार में सशस्त्र बलों में शामिल होने वाली पहली महिला हूं. उन्होंने कहा कि वे सशस्त्र बलों के अनुशासित जीवन से प्रेरित थी और वर्दी से भी बहुत लगाव था. प्रियंका ने कहा, "मुझे तीनों सेनाओं से लगाव है, लेकिन मुझे भारतीय वायु सेना से बहुत लगाव है.

जयपुर की प्रियंका बनी अग्निवीर वायु
जयपुर की प्रियंका बनी अग्निवीर वायु (फोटो ईटीवी भारत जयपुर)

पढ़ें: कारगिल विजय दिवस : झुंझुनू जिले के 19 जवान हुए थे शहीद

ट्रेनिंग को लेकर कहीं यह बात : प्रशिक्षण पर बोलते हुए प्रियंका सारा ने कहा कि "हमारी ड्रिल टीम का प्रशिक्षण एक सख्त शासन से संबंधित है. हमारा मुख्य ध्यान शारीरिक और मानसिक सहनशक्ति का निर्माण करना है. मुझे इस टीम का हिस्सा होने पर गर्व है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.