मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर : नगर निगम चिरमिरी में एसईसीएल की लीज भूमि पर करोड़ों की लागत से मंगल भवन का निर्माण कराया गया.इस निर्माण कार्य को लेकर एसईसीएल ने आपत्ति जताई.एसईसीएल ने बिना अनुमति निर्माण कार्य का नोटिस निगम को थमा दिया. एसईसीएल ने इस मामले में कहा था कि बिना एनओसी के मंगल भवन को बनाया गया है. निर्माण कार्य में रोक लगने के बाद अब मंगल भवन का काम अटक चुका है.जिसे दोबारा शुरु करवाने के लिए महापौर ने एमसीबी कलेक्टर को ज्ञापन दिया है.
महापौर ने की काम शुरु करवाने की अपील : चिरमिरी महापौर ने अपने ज्ञापन में कलेक्टर से डोमनहिल क्षेत्र की जनता की सुविधाओं का हवाला दिया है.महापौर के मुताबिक जिस जगह निर्माण कार्य पर रोक लगाई गई है,वहीं पर दूसरे समाज का मंगल भवन बना है.ऐसे में उसी जगह पर सामाजिक मंगल भवन के निर्माण को रोकना समझ से परे है.
''राज्य शासन के आदेश पर मंगल भवन निर्माण किया जा रहा था. इसके बनने से शहर में रहने वाले लोगों को लाभ मिलता.चिरमिरी निगम में ज्यादातर जमीनें एसईसीएल की है.पहले भी निगम के कई निर्माण कार्य हुए हैं.लेकिन एसईसीएल ने आपत्ति नहीं ली.लेकिन अब ना जाने क्यों मंगल भवन के काम को रुकवा दिया गया है. जनता की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए निर्माणाधीन मंगल भवन समेत चिरमिरी के विकास कार्यों में लगे एसईसीएल के स्टे को हटाने की जरुरत है.'' कंचन जायसवाल, महापौर चिरमिरी निगम
महापौर ने लगाए आरोप : महापौर ने कलेक्टर डी राहुल वेंकट को ज्ञापन देकर निर्माण कार्य में लगे स्टे को हटवाने की मांग की है.ताकि मंगल भवन का काम जल्द से जल्द पूरा किया जा सके.इसके साथ ही महापौर ने एसईसीएल पर आरोप भी लगाए हैं.महापौर के मुताबिक एसईसीएल नहीं चाहता कि चिरमिरी क्षेत्र का विकास हो.इसलिए निगम के कामों में अडंगा लगाया जा रहा है.