श्रीगंगानगर. गंगनहर में सिंचाई के पानी को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा से सम्बद्ध किसान संगठनों अखिल भारतीय किसान सभा, किसान आर्मी, भारतीय किसान यूनियन, किसान संघर्ष समिति द्वारा घोषित किसान आंदोलन के तहत सोमवार को अनूपगढ़ और श्रीगंगानगर जिले की अनाज मंडियां बंद है. इस बंद को व्यापारिक संगठन दी 'गंगानगर ट्रेडर्स एसोसिएशन व श्रीगंगानगर कच्चा आढ़तिया संघ ने भी समर्थन दिया है.
जिला प्रवक्ता किसान सभा के जिला प्रवक्ता रविन्द्र सिंह तरखान व सुखवीर फौजी ने बताया कि संयुक्त किसान मोर्चा के नेतृत्व में 28 जून को दोनों जिलों में किसान कर्फ्यू का ऐलान किया है, इसके तहत दोनों जिलों में अलग अलग जगह चक्काजाम किया जाएगा. किसानों की मांगों के समाधान तक आंदोलन जारी रहेगा. उन्होंने बताया कि पिछले 20 दिनों से श्रीगंगानगर की जीवनदायनी गंग नहर के अंदर पानी का उतार चढ़ाव जारी है. उन्होंने कहा कि जून महीने में गंग नहर में राजस्थान का शेयर 2500 क्यूसेक प्रतिदिन का है, जबकि 1000 क्यूसेक के आसपास पानी चलाया जा रहा है. इस कारण इलाके के किसानों की फसलें बर्बाद हो रही है.
चक्काजाम आंदोलन 28 को: किसानों ने कहा कि घोषित आंदोलन के तहत तैयारियां शुरू कर दी गई है. स्थायी समाधान होने तक प्रशासन से कोई बातचीत नहीं होगी. पहले वे किसानों की सुनें. उन्होंने किसानों का आह्वान किया कि वे बढ़ चढ़ कर किसान कर्फ्यू को सफल बनाएं. इसी प्रकार 28 जून के प्रस्तावित चक्काजाम को लेकर किसान नेताओं ने गंगनहर से संबंधित प्रत्येक तहसील में अलग अलग प्वाइंट तय किए है, जिसमें नेशनल हाईवे व स्टेट हाइवे शामिल है.
यह है मांगें : गंगनहर में 2500 क्यूसेक पानी दिया जाए, पंजाब में पानी चोरी पर लगाई जाए, स्थाई समाधान के लिए फिरोजपुर फीडर का पुनर्निर्माण अतिशीघ्र हो, वैकल्पिक प्रबंध के लिए लिंक चैनल के माध्यम से पानी लिया जाए. उससे पूर्व लिंक चैनल की साफ सफाई की जाए.