ETV Bharat / state

'जल्द से जल्द सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण शिक्षकों की पदस्थापन हो', संघ की बैठक में उठा मुद्दा - Bihar Teacher - BIHAR TEACHER

Bihar School Teachers Association: बिहार में सक्षमता परीक्षा पास करने वाले शिक्षकों की पदस्थापन की मांग की गई है. मुंगेर में आयोजित बैठक में बिहार विद्यालय अध्यापक संघ के प्रदेश अध्यक्ष ने इस मुद्दे को उठाते हुए सरकार से अपील की है. पढ़ें पूरी खबर.

मुंगेर में बिहार विद्यालय अध्यापक संघ की बैठक
मुंगेर में बिहार विद्यालय अध्यापक संघ की बैठक (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 24, 2024, 7:25 AM IST

Updated : Jun 24, 2024, 12:04 PM IST

मुंगेर: बिहार में सक्षमता परीक्षा पास शिक्षकों की पदस्थापन की मांग को लेकर मुंगेर में संघ की बैठक हुई. बिहार विद्यालय अध्यापक संघ मुंगेर जिला इकाई की ओर से आरआर पैलेस बेलन बाजार में प्रदेश अध्यक्ष अमित विक्रम की अध्यक्षता में आयोजित की गई. बैठक का संचालन प्रदेश संगठन महामंत्री राहुल देव सिंह ने किया. इस दौरान नियोजित शिक्षकों के हित में मुद्दा उठाया गया.

वेतनमान का निर्धारण में विलंबः संघ ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि मुंगेर जिले में छठे चरण में बहाल पंचायती राज शिक्षकों का प्रशिक्षित वेतनमान का निर्धारण में अनावश्यक विलम्ब हो रहा है. इस बाबत राज्यस्तरीय प्रशिक्षित वेतनमान निर्धारण का पत्र जारी बहुत पहले ही किया जा चुका है. इसके बाद भी जिले में छठे चरण में बहाल शिक्षकों का प्रशिक्षित वेतनमान निर्धारण नहीं हो पाना दुर्भाग्यपूर्ण है.

तीन प्रखंडों का विकल्प दिया जाएः प्रदेश अध्यक्ष अमित विक्रम ने बताया कि सभी पंचायती-राज शिक्षक जिन्होनें सक्षमता परीक्षा-1 उत्तीर्ण कर लिया है, उनको शीघ्रताशीघ्र काउन्सिलिंग करवाकर विद्यालय पदस्थापन किया जाना चाहिए. सरकार से मांग की कि सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण तिथि से ही राज्यकर्मी का दर्जा प्रदान करने के साथ-साथ ऐच्छिक स्थानांतरण के तौर पर चयनित जिलों में तीन प्रखंड का विकल्प देना चाहिए.

शिक्षकों का घर से दूरी कम होः शिक्षक अपने घर से 10-15 किलोमीटर की दूरी पर पदस्थापित हो सके इसकी सरकार से मांग की गई. प्रदेश संगठन मंत्री राहुल देव सिंह ने बताया कि सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण सभी शिक्षकों का वेतन निर्धारण वरीयता का ध्यान रखते हुए समस्थानिक इंडेक्स में होनी चाहिए. अगर ऐसा नहीं होता है तो वेतन विसंगति का सामना करना पड़ सकता है.

'न्यायालय में होगा परिवाद दायर': इस बाबत न्यायालय में भी परिवाद दायर किया जाएगा. इसके लिए संघ हर प्रकार से प्रयासरत व प्रतिबद्ध है. बैठक में जिला महासचिव प्रभाकर भारती, जिला उपाध्यक्ष विकास कुमार, जिला सचिव संदीप कुमार के साथ अन्य बीपीएससी चयनित शिक्षक उपस्थित थे.

ये भी पढ़ेंः नियोजित शिक्षकों को अब तक नहीं मिला राज्यकर्मी का दर्जा, तीन माह पहले पास की थी सक्षमता परीक्षा - education department

मुंगेर: बिहार में सक्षमता परीक्षा पास शिक्षकों की पदस्थापन की मांग को लेकर मुंगेर में संघ की बैठक हुई. बिहार विद्यालय अध्यापक संघ मुंगेर जिला इकाई की ओर से आरआर पैलेस बेलन बाजार में प्रदेश अध्यक्ष अमित विक्रम की अध्यक्षता में आयोजित की गई. बैठक का संचालन प्रदेश संगठन महामंत्री राहुल देव सिंह ने किया. इस दौरान नियोजित शिक्षकों के हित में मुद्दा उठाया गया.

वेतनमान का निर्धारण में विलंबः संघ ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि मुंगेर जिले में छठे चरण में बहाल पंचायती राज शिक्षकों का प्रशिक्षित वेतनमान का निर्धारण में अनावश्यक विलम्ब हो रहा है. इस बाबत राज्यस्तरीय प्रशिक्षित वेतनमान निर्धारण का पत्र जारी बहुत पहले ही किया जा चुका है. इसके बाद भी जिले में छठे चरण में बहाल शिक्षकों का प्रशिक्षित वेतनमान निर्धारण नहीं हो पाना दुर्भाग्यपूर्ण है.

तीन प्रखंडों का विकल्प दिया जाएः प्रदेश अध्यक्ष अमित विक्रम ने बताया कि सभी पंचायती-राज शिक्षक जिन्होनें सक्षमता परीक्षा-1 उत्तीर्ण कर लिया है, उनको शीघ्रताशीघ्र काउन्सिलिंग करवाकर विद्यालय पदस्थापन किया जाना चाहिए. सरकार से मांग की कि सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण तिथि से ही राज्यकर्मी का दर्जा प्रदान करने के साथ-साथ ऐच्छिक स्थानांतरण के तौर पर चयनित जिलों में तीन प्रखंड का विकल्प देना चाहिए.

शिक्षकों का घर से दूरी कम होः शिक्षक अपने घर से 10-15 किलोमीटर की दूरी पर पदस्थापित हो सके इसकी सरकार से मांग की गई. प्रदेश संगठन मंत्री राहुल देव सिंह ने बताया कि सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण सभी शिक्षकों का वेतन निर्धारण वरीयता का ध्यान रखते हुए समस्थानिक इंडेक्स में होनी चाहिए. अगर ऐसा नहीं होता है तो वेतन विसंगति का सामना करना पड़ सकता है.

'न्यायालय में होगा परिवाद दायर': इस बाबत न्यायालय में भी परिवाद दायर किया जाएगा. इसके लिए संघ हर प्रकार से प्रयासरत व प्रतिबद्ध है. बैठक में जिला महासचिव प्रभाकर भारती, जिला उपाध्यक्ष विकास कुमार, जिला सचिव संदीप कुमार के साथ अन्य बीपीएससी चयनित शिक्षक उपस्थित थे.

ये भी पढ़ेंः नियोजित शिक्षकों को अब तक नहीं मिला राज्यकर्मी का दर्जा, तीन माह पहले पास की थी सक्षमता परीक्षा - education department

Last Updated : Jun 24, 2024, 12:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.